धनी एप क्या है | धनि ऐप से फ्रीडम लोन कैसे लेते हैं (5 लाख तक)

धनि एप क्या है | धनी अप्प से लोन कैसे ले: इन दिनों ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली एक एप्लीकेशन Dhani अपनी चरम लोकप्रियता पर है। जिसका प्रचार अक्सर टीवी चैनल या फिर सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी करते हुए दिखाई देते हैं।

अगर आपको कभी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता हो, तो आप धनी एप्लीकेशन पर लोन लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं।  इसकी ब्याज दर काफी कम है।

dhani app kya hai | dhani se loan kaise le

अतः इस लेख में हम आपको धनी एप क्या है और धनी एप से लोन कैसे लेते हैं, इसकी जानकारी देंगे, साथ ही इस एप्लीकेशन से जुड़ी सभी उपयोगी जानकरियां इस लेख में प्रदान करेंगे।

तो चलिए Dhani App की डिटेल्स के साथ-साथ धनि से Loan कैसे मिलेगा, जानना शुरू करते हैं।

Table of Contents

धनी एप क्या है (What Is Dhani App In Hindi)

धनी एक लोन प्रदाता कम्पनी है, जिसे शुरुवाती दौर में इसे “इंडियाबुल्स” कहा जाता था परंतु बाद में इसका नाम बदलकर धनी एप्लीकेशन कर दिया गया। वर्तमान के समय में धनी ऐप इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 100 मिलियन से भी ज्यादा हो चुकी है।

यह एक लोकप्रिय और काफी पुरानी लोन देने वाली एप्लीकेशन है, जिस पर आप कुछ आसान सी प्रक्रिया का पालन करके लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर लोन पास होने में और लोन को सैंक्शन होने में सिर्फ 5 से 6 मिनट का समय लगता है। 

इस ऐप के फाउंडर और चेयर-पर्सन श्री समीर गहलोत हैं। आप घर बैठे ही इस एप्लीकेशन की सहायता से टर्म एंड कंडीशन को ध्यान में रखते हुए अपनी आवश्यकता के अनुसार Instant Loan प्राप्त कर सकते हैं। लोन का अप्रूवल मिल जाने के बाद लोन की अमाउंट डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।

धनि ऐप की जानकारी और कुछ मुख्य बातें

यूजर संख्या 5 करोड़ से ज्यादा
एप्स की रेटिंग 4.2+ की Ratings
न्यूनतम लोन अमाउंट 10,000 रुपये
अधिकतम लोन 5,00,000 रुपए
धनि लोन इंटरेस्ट रेट 0% से 13.99% तक
अन्य सुविधाएं धनि कार्ड, ऑनलाइन डॉक्टर, फ्री डीमैट अकाउंट, कैशबैक
धनी लोन कस्टमर केयर 0124655655 | support@dhani.com

धनी लोन डिटेल्स (Dhani Loan Details In Hindi)

धनी ऐप इंडिया में पिछले कई सालों से मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन लोन दे रहा है। इंडियाबुल्स धनि एप्लीकेशन के द्वारा आप को विभिन्न टाइप के लोन दिए जाते हैं, जो कि नीचे बताए अनुसार हैं:

  • पर्सनल लोन | Personal Loans
  • Medical Loans
  • व्यापार लोन | Business Loan
  • Two Wheeler Loan
  • शिक्षा लोन | Education Loans
  • Home Renovation Loan
  • शादी विवाह के लिए लोन | Wedding Loans
  • Travel Loans
  • नयी कार लेने की लोन | New Car Loans
  • Used Car Loans

लोन पाने के लिए आपको एप्लीकेशन के जरिए कई डॉक्यूमेंट सबमिट करने होते हैं और उसी के आधार पर आपको लोन दिया जाता है।

Dhani App इनस्टॉल कैसे करें?

हम आपको नीचे डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं। आप इस ऑफर वाले लिंक से धनि एप हासिल करें। क्योंकि आपको धनी कार्ड वॉलेट में 100 रूपए बिलकुल फ्री में मिलेंगे।

अगर आपको फ्री में ₹100 वाला ऑफर नहीं चाहिए मगर आपको Instant लोन प्राप्त करने के लिए धनि ऐप इनस्टॉल करना है तो नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करिए:

  1. धनी एप्लीकेशन के लिए आप सीधा गूगल प्ले स्टोर पर भी जा सकते हैं । लेकिन आपको खास ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा।
  2. प्ले स्टोर में पहुंच‌ जाने के बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करके आपको धनी एप्लीकेशन (Dhani App) लिखना है और उसके बाद सर्च कर देना है।
  3. अब आपको अपनी स्क्रीन पर यह एप्लीकेशन दिखाई देगी। अब आपको इंस्टॉल की बटन को दबा देना है। ऐसा करने से कुछ ही देर में धनी एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी।
  4. इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और इसमें अपना अकाउंट बना लेना है।

धनी एप्प पर नया Account कैसे बनाए?

धनि एप पर अपना पर्सनल ID बनाने बिलकुल भी कठिन नहीं है यह मात्र 4-6 स्टेप्स का प्रोसेस है। धनि में लोन लोन से पहले इसपर अकाउंट Register करने की प्रक्रिया फॉलो करिए:

  1. धनी एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको धनी अप्लीकेशन को ओपन करना है और निश्चित जगह में आपको अपने फोन नंबर को डालना है।
  2. जब आप अपने फोन नंबर को निश्चित जगह में डाल ले, तो उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है और उसके बाद आवश्यक प्रक्रिया करके आपको ओटीपी प्राप्त करना है और ओटीपी मिल जाने पर उसे निश्चित जगह में डाल देना है।
  3. अब आप धनी एप्लीकेशन के होम पेज पर पहुंच चुके होंगे। इस प्रकार ऊपर बताई गई आसान सी प्रक्रिया का पालन करके आप धनी एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  4. अब आपको 100 रुपये मिलेंगे। इसके लिए आपको धनी कार्ड के लिए Apply करना है और वहां पर रेफर कोड डालना है। तभी ऑफर का लाभ ले पायेंगे। आप प्रोमो कोड “DOST100” का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. सारे डिटेल्स यानी कि PAN नंबर, ईमेल, मासिक आय, माता का नाम भरकर रेफ़रल कोड डालने के बाद आपको नेक्स्ट की बटन को दबा देना होता है। फिर आगे अपना फोटो और आधार कार्ड को वेरीफाई करिए।

ये सब करने के बाद आपको Dhani Card मिलेगा। इसको एक्टिवेट करते ही आपके कार्ड वॉलेट में 100 रूपया का Balance दिखने लगेगा।

Dhani App Loan लेने के लिए दस्तावेज

अगर किसी व्यक्ति को धनी एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करना है, तब उसे कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट भी पहले तैयार करने पड़ेंगे, ताकि जब वह तुरंत लोन देने वाली एप्लीकेशन में लोन के लिए अप्लाई करें, तब उसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़े।

इस एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेने के लिए आपको काफी कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। नीचे हमने धनी एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेने के लिए कुछ Important Documents के नाम दिए हैं:

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक अकाउंट डिटेल्स
  4. मोबाइल नंबर 
  5. जीमेल अकाउंट 

देखा जाए तो मुख्य तौर पर पैन कार्ड और आधार कार्ड पर ही आपको इस एप्लीकेशन के जरिए लोन प्राप्त हो जाता है और अगर आप पर्सनल लोन एप्लीकेशन से लेना चाहते हैं, तो उसके लिए भी मुख्य तौर पर 2 डॉक्यूमेंट आधार कार्ड और पैन कार्ड की ही आवश्यकता पड़ती है।

इन दोनों डॉक्यूमेंट को जब आप एप्लीकेशन में अपलोड करते हैं, तो एलिजिबल पाए जाने पर आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है।

नोट करिए: अगर आपको धनि से पर्सनल लोन Apply करने की सोच रहे हैं तो KYC, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज़ फोटो की ज़रूरत पड़ सकती है।

धनी एप से लोन कैसे ले 2023 | Dhani पर Instant Loan लेने का Process

जो भी व्यक्ति अपने किसी भी काम के लिए धनी एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेना चाहते हैं, उन्हें कुछ आसान सी प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। यह प्रक्रिया मुश्किल से 4 से लेकर के 5 मिनट तक की होती है। नीचे आपको धनि अप्प के द्वारा लोन लेने की पूरी प्रोसेस बताई गई है;

  • धनि ऐप खोलिए
  • नीचे “Service वाले टैब” पर क्लिक करिए
  • धनी वन फ्रीडम लोन विकल्प चुनिए
  • पर्सनल डिटेल्स भरिये उअर कंटिन्यू करिए
  • अपने पेशा/काम की ज़रूरी जानकारी दीजिए
  • धनी पर लोन अमाउंट तय करिए
  • धनि पर्सनल लोन एप्लीकेशन सबमिट करिए

अब हम धनी ऐप से लोन प्राप्त करने क्र तरीके तो डिटेल्स में स्टेप बाई स्टेप जानेंगे। आइये जानते हैं धनि से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है।

#1. धनि ऐप को ओपन करिए

धनी एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल धनी एप्लीकेशन को ओपन करें। ताकि आप लोन लेने वाले विकल्प में जाकर Instant Loan Apply कर सकें।

#2. लोन प्रकार का विकल्प चुनिए

एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको लोन लेने के लिए अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे कि ऑनलाइन शॉपिंग, धनि कार्ड, वन-फ्रीडम Credit, बिल पेमेंट, Stocks इत्यादि। आपको दिख रहे Service Tab में जाना है और “OneFreedom Credit” वाले विकल्प के ऊपर क्लिक कर देना है। यह आप्शन आपको नीचे अथवा ऊपर दिखाई देगा।

इस विकल्प में जाने के बाद आपको धनि एप लोन डिटेल्स और इसकी खासियत लिखा दिख रहा होगा।

#3. पर्सनल लोन डिटेल्स भरिये

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया फॉर्म ओपन हो करके आता है। इस फॉर्म के अंदर आपको कई ऑप्शन दिखाई देते हैं। आपको निम्नलिखित Personal जानकारियों को भरना है।

  • PAN कार्ड का नंबर
  • आपके अपार्टमेन्ट, फ्लैट अथवा फ्लोर डिटेल
  • किस एरिया/रोड के आसपास रहते हैं
  • PIN कोड
  • आपका राज्य
  • आपके टाउन/शहर का नाम

ऊपर बताये हुए तमाम Details को भरने के उपरान्त आप दिख रहे “Continue” के बटन पर क्लिक करिए।

#4. अपने पद/काम की जानकारी दीजिए

इस पड़ाव में पहुँचने के बाद आपको आपकी जन्मतिथि (DOB) भरने के साथ-साथ अपने पेशा/व्यवसाय/जॉब के बारे में इन्फॉर्मेशन डालना है।

  • सैलेरिड | Salaried चुनिए – अगर आप किसी के दुकान अथवा कंपनी में Job करते हैं
  • सेल्फ-एम्प्लोयेड | Self-Employed सेलेक्ट करिए – यदि आप खुद का काम/व्यापार करते हैं

एक बार फिर आपको “Continue” के बटन पर टच कर देना है। अब एक Popup खुलेगा, अगर आपने सही Details भरी है तो “YES” पर क्लिक करिए। क्योंकि बाद में इसे Change नहीं कर सकते।

#5. Dhani पर लोन अमाउंट डालिए

अपनी इंफॉर्मेशन डाल लेने के बाद आपको कितने रुपए का लोन मिलेगा, यहाँ पर आपको दिख जाएगा। इसके साथ-साथ उस Loan Amount पर लगने वाला ब्याज/Interest और सब्सक्रिप्शन फीस भी दिखाई जायेगी।

अगर आपको यह लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट और सब्सक्रिप्शन चार्ज सही लग रहा है तो Continue के विल्कप में क्लिक करिए। अन्यथा आप कैंसिल भी कर सकते हैं।

इसे भी जान लीजिये: आपको बता दे कि इस एप्लीकेशन की सहायता से अधिक से अधिक 15 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

#6. लोन लेने की प्रोसेस सबमिट करिए

जब आप लोन एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भर लेते हैं, तब आपको उसे सबमिट करना होता है। लेकिन उससे पहले आपको कुछ और जानकारी देनी पड़ेगी।

  1. आपके बैंक का नाम
  2. बैंक खाते का टाइप (Saving/Current)
  3. बैंक खाता संख्या
  4. IFSC कोड

ये चारों चीजें सही-सही भर लेन के बाद “Validate Now” पर क्लिक करें। आपके बैंक डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए धनि ऐप आपने Account में एक रुपये Deposit करेगा।

आखिरी में आपको धनी अप्प की इस Service के लिए Subscription Fees की रकम Pay करनी होती है। उसके बाद आपको कुछ नहीं करना है।

धनी एप्लीकेशन की टीम के जरिए आपके एप्लीकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी और अगर सब कुछ सही रहता है तो आपको ‌SMS के जरिए यह बता दिया जाता है कि आपका लोन पास हुआ है या नहीं। और 24 घंटे के भीतर आपके Dhani Card में पैसे आ जायेंगे।

इस लोन वाले पैसों को अप्प अपने Bank Account में भेजकर कभी भी एटीएम या फिर बैंक जाकर Withdraw कर सकते है।


https://www.youtube.com/watch?v=_xQULLCaCc0
Dhani App Kya Hai | Dhani App Se Personal Loan Kaise Le

  • भारत के #1 पर्सनल लोन लेने का जरिया। जानिये Paytm से लोन कैसे ले | तीस दिनों के लिए 0% ब्याज पर इंस्टेंट लोन मिलेगा।

धनी एप्प में पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

यह निर्भर करता है की आप कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं | लेकिन धनि के अनुसार यह 3 महीने से लेकर 2 साल तक के लिए लोन प्रदान करता है।

आपका जितना कम समय के लिए Loan लेंगे तो आपको उतना ही कम Interest भरना पड़ेगा।

धनी लोन इंटरेस्ट रेट क्या है (Dhani Loan Interest Rate)

हमने आपको ऊपर ही इस बात की जानकारी दी कि भले ही यह ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन है परंतु इसका इंटरेस्ट रेट काफी कम होता है।

इसकी ब्याज दर इतनी कम है कि गवर्नमेंट बैंक से भी कम इंटरेस्ट रेट पर यह लोन ऑफर करती है और यही वजह है कि लोग इसे इतना ज्यादा पसंद करते हैं।

अगर हम इस एप्लीकेशन के इंटरेस्ट रेट के बारे में बात करें तो सालाना तौर पर इसका इंटरेस्ट रेट 13.99% से शुरू है और यहां पर प्रोसेसिंग फीस 3% लगती है, इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस पर 18 परसेंट तक का जीएसटी चार्ज भी देना पड़ता है।

इसके अलावा यदि आप लोन का EMI तीन महीने के अन्दर भरते हैं तो आपका पहला तीन Installment पर कोई भी ब्याज नहीं लगेगा। मतलब आपको 0% Interest देना पड़ेगा।

कृपया नोट करिए: अगर आपका लोन प्रोफाइल (उम्र, Credit Score, इनकम, Monthly Salary, जॉब पोजीशन) अच्छा है तो आपको 13.99% से कम का ब्याज लगा सकता है।

धनि ऐप पर लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

आपको केवल 2-4 चीजें दिखानी है और आपको धनि से Instant Loan के लिए Approval मिल जाएगा।

  • जो व्यक्ति लोन Apply कर रहा है उसके खुद का PAN कार्ड होना चाहिए
  • उम्र 18 साल होना ज़रूरी है
  • आपको Salary मिलता है या फिर आप खुद का कम करते हैं मतलब आप Self Employed हैं
  • आप India यानि भारत के नागरिक हैं

बस आपके पास ये चार चीजें हैं तो आप धनि अप्प प्राप्त करके कभी भी मोबाइल से लोन अप्लाई कर सकते हैं। और बड़े ही आसानी से आपका Loan Approve हो जाएगा।



Dhani App पर लोन अमाउंट वापस कैसे भरें?

अगर आपने इस एप्लीकेशन की सहायता से लोन प्राप्त कर लिया है तब आप अपने लोन की रकम को हर महीने में किस्त के तौर पर भर सकते हैं और किस्त ऑप्शन का सिलेक्शन लोन एप्लीकेशन के फॉर्म को भरने के दरमियान ही आपसे करवाया जाता है और उसी आधार पर हर महीने आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटते हैं।

फिलहाल तो धनी एप्लीकेशन में एप की सहायता से ही लोन भरने का ऑप्शन भी आ गया है। इस प्रकार आप जब चाहे तब अपने द्वारा लिए हुए लोन की किस्त को भर सकते हैं।

धनी अप्प कस्टमर केयर नंबर (Dhani Loan Contact Details)

आप धनि के कस्टमर Support से कुछ भी पूछ सकते हैं, अगर आपको लोन लेने अथवा लोन से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए। नीचे हमने Dhani Customer Care का दिया है।

  • अगर आपको कॉल पर बात करनी है तो आप 0124655655 डायल कर सकते हैं।
  • आप support@dhani.com पर ईमेल करके भी Team से जवाब पा सकते हैं।

ऊपर जो हमने टेलीफोन नंबर और ईमेल दिया है वह सिर्फ लोन सम्बन्धी समस्याओं और पूछताछ के लिए है। धनि के अन्य Services के लिए अन्य संपर्क नंबर्स और Emails मौजूद हैं।

धनी एप कैसे चलाएं (About Dhani App In Hindi)

नीचे हम आपको धनि अप्प कैसे चलाते हैं इसके बार में डिटेल्स और स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी दे रहे हैं:

  1. धनी एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको इसे ओपन करना होता है और उसके बाद आपको कुछ जनरल इनफार्मेशन जैसे कि आधार कार्ड नंबर इत्यादि को डालकर के अपना अकाउंट तैयार करना होता है।
  2. अकाउंट तैयार करने के बाद जब आप लोगिन हो जाते हैं, तब आपको लोन के लिए अप्लाई करने के लिए अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देते हैं, जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन इत्यादि।
  3. आपको जिस किसी भी टाइप का लोन चाहिए होता है, आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना होता है और जो जानकारी मांगी जाती है, उसे सही-सही और पूरा पूरा भरना होता है।
  4. जानकारियों को भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना होता है, उसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म की धनी एप्लीकेशन की रिव्यू टीम के द्वारा जांच की जाती है और सब सही पाए जाने पर लोन की अमाउंट को आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।


धनी एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में धनि एप्प पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन हम आपको सबसे आसान वाले तरीकों के बारे में नीचे बता रहे हैं:

रेफ़रल कमीशन

धनी एप्लीकेशन में आपको रेफरल लिंक भी मिलता है। इस प्रकार अगर किसी व्यक्ति को लोन लेना है, तब आप उसे अपना रेफरल लिंक भेज सकते हैं। रेफरल लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके अगर वह लोन प्राप्त कर लेता है तो आपको 2 पर्सेंट तक का कमीशन प्राप्त होता है।

अगर आप सफलतापूर्वक रेफर कर लेते हैं तो आपको 1 परसेंट सैंक्शन अमाउंट ऑफ क्रेडिट कार्ड भी प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ आपको हर एक रेफ़र का 200 रुपये और आपने जिसको रेफ़र किया है उसे 100 रुपये मिलेंगे।

धनी ऑनलाइन स्टोर

धनी एप्लीकेशन में आप अलग अलग प्रकार के आइटम की शॉपिंग करके के भी पैसे कमा सकते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने बिल को भरने में और अन्य कामों में कर सकते हैं।

धनि कैशबैक कार्ड

आप धनि कैश-बैक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस Card से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर गारंटीड Cash Back मिलता है।

धनि एप के प्रमुख फायदे क्या हैं?

धनी एप्प में लोन प्राप्त करने के अलावा इसके कई सारे Benefits हैं जिनमें से हमने कुछ फायदों के बारे में बताया हुआ है:

  1. इस एप्लीकेशन की सहायता से लोन लेना काफी आसान है। यही वजह है कि इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से भी अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है।
  2. धनी एप्लीकेशन से आप पैन कार्ड और आधार कार्ड की सहायता से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अन्य कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  3. एप्लीकेशन से आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही लोन प्राप्त कर सकते हैं और लोन के जो पैसे होते हैं, वह आपको अपने बैंक अकाउंट में मिल जाते हैं।
  4. इसके जरिए लोन प्राप्त करने पर ब्याज दर काफी कम होती है, साथ ही आप इसके द्वारा लिए हुए लोन को EMI के तौर पर चुका सकते हैं।
  5. आपक Dhani Application में ऋण लेने के साथ साथ ऑनलाइन डॉक्टर से कम फीस में Consult करके अपना ईलाज भी करवा सकते हैं।

Dhani App के खास फ़ीचर क्या हैं?

इसका सबसे मुख्य फीचर तो यही है कि यहां पर आपको सिर्फ 4 से 5 मिनट के अंदर ही लोन प्राप्त हो जाता है। हालांकि यह तभी होता है, जब आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं। नीचे हमने आपको धनी एप्लीकेशन के अन्य फीचर की भी जानकारी दी है।

  1. एप्लीकेशन का साइज़: एप्लीकेशन की साइज के बारे में बात करें तो इसकी साइज काफी कम होती है। इसलिए यह काफी जल्दी से आपके स्मार्ट फोन में इंस्टॉल हो जाती है।
  2. सभी प्रकार के लोन: एप्लीकेशन की सहायता से आप डिफरेंट टाइप के लोन ले सकते हैं जैसे कि बिजनेस लोन, होम लोन, पर्सनल लोन, मेडिकल लोन इत्यादि।
  3. इंस्टेंट लोन देता है: एप्लीकेशन में अकाउंट तैयार करने की प्रक्रिया काफी तेज है। इस प्रकार जल्दी से अकाउंट बना करके आप लोन की प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं और अप्रूव्ड हो जाने पर कुछ ही मिनटों के अंदर अपने बैंक अकाउंट में लोन की रकम प्राप्त कर सकते हैं।
  4. मिनटों में लोन पायें: धनी एप्लीकेशन की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आपको अधिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यहां पर मुख्य तौर पर पैन कार्ड और आधार कार्ड की ही आवश्यकता पड़ती है।
  5. अलग-अलग प्रकार की सुविधाएँ: आप धनी ऐप पर ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह, कैशबैक ऑफर, Demat Account, रेफ़रल कमाई और Dhani Card जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

सवाल जवाब (FAQs) – धनी एप क्या है | Dhani App Se Loan Le

यह पर हम धनि एप क्या है, इससे लोन कैसे लेते हैं से जुड़े Internet पर लोगों के द्वारा लगातार पूछे जाने वाले सवाल के जवाब दे रहे हैं।

क्या Dhani App सही और Safe है?

धनि ऐप कोई Fraud App नहीं है। इसके 100 मिलियन से ज्यादा Users हैं। इसका प्रचार खुद महेंद्र सिंह धोनी करते हैं। आप बेफिक्र होकर धनि अप्प पर पर्सनल लोन ले सकते हैं।

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?

धनि ऐप लोन हेतु पूछताछ करने के लिए सपोर्ट नंबर 18604193333 को किसी भी समय डायल कर सकते हैं। यह एक Toll-Free नंबर है।

धनी एप के नुकसान क्या है?

इस पर आपको हर महीने सब्सक्रिप्शन फीस देनी पड़ती है, जो कि ₹250 होती है।

धनि एप के पैसे कैसे निकाले जाते हैं?

बैंक अकाउंट और पेटीएम एप्प के माध्यम से मध्यम से आप धनि एप्प से पैसे Withdraw कर सकते हैं।

धनी अप्प का मालिक कौन है?

समीर गहलौत में इस कंपनी की शुरुआत की थी। यही धनि ऐप के मालिक हैं और फ़िलहाल समीर गहलौत ही इंडियाबुल कंपनी के चेयरमैन पद पर स्थित हैं।

धनी ऐप लोन कैसे देता है?

आपकी सैलरी और क्रेडिट स्कोर के आधार पर धनि ऐप लोन प्रदान करता है। सत्यापन के लिए आपसे आधार और पैन नंबर मांगा जाता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको धनी एप क्या है और धनी एप्प से लोन कैसे लेते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है।

साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि धनी एप्लीकेशन फ्रीडम लोन कैसे हासिल करते हैं और धनि अप्प का इस्तेमाल कैसे करते हैं तथा धनी एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए जाते हैं‌।

अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम अवश्य ही आपका रिप्लाई करेंगे।

2 thoughts on “धनी एप क्या है | धनि ऐप से फ्रीडम लोन कैसे लेते हैं (5 लाख तक)”

    • हाय नारायण,

      ऐसा नहीं है, इन्होने केवल अपने ऐप का इंटरफ़ेस बदला है। बाकी आप आज भी धनि ऐप में वन-फ्रीडम-क्रेडिट सुविधा के ज़रिये लोन प्राप्त कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment