17+ तुरंत लोन देने वाला ऐप – Personal Loan Lene Wala Apps 2023

तुरंत लोन देने वाला ऐप | अर्जेंट लोन लेने वाला एप्स | Instant Personal Loan Lene Wala Apps: यदि हमें लोन की आवयश्कता होती है तो हमें बैंक में जाकर प्रक्रियाओं का पालन करना होता है। लेकिन जब हमें कम राशि में और कम अवधि के लिए लोन की जरूरत होती है तो हम बैंक में नहीं जा सकते क्योंकि बैंक में हमें ज़्यादा लोन मिलता है।

ऐसे में इंटरनेट पर बहुत सारे पर्सनल Loan Dene Wala Apps उपलब्ध हैं जहां से हम घर बैठे Instant लोन प्राप्त कर सकते हैं। परन्तु इनके साथ ही कुछ लोन वाले एप फ्रॉड भी होते हैं जो लोन देकर हमसे ज़्यादा पैसे ऐंठते हैं। इन एप्स के बीच Real और Fake का अंतर स्पष्ट कर पाना मुश्किल हो जाता है।

loan lene wala apps

तुरंत यानि Urgent Loan लेने के लिए हमें बहुत सारी सावधानियों का भी पालन करना होता है ताकि हमारे साथ किसी भी तरह का कोई फ्रॉड ना हो। क्योंकि इंटरनेट पर बहुत ज़्यादा मात्रा में Mobile Se Loan Lene Wale App उपलब्ध होने की वजह से व्यक्ति के मन में शंका होता ही कि कौन से एप्प से लोन लें और कहां से ना लें।

आपकी इस समस्या के निवारण के लिए हम इस लेख के माध्यम से सबसे Best Loan Wala App की लिस्ट दे रहे हैं ताकि आप उनमें से सबसे बढ़िया Urgent Loan और कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त कर सकें। इसलिए आपको इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ना चाहिए।

Table of Contents

बेस्ट लोन ऐप In India – Urgent Loan Lene Wala Apps Download 2023

मोबाइल से लोन देने वाला एपलोन राशि (न्यूनतम-अधिकतम)इंटरेस्ट रेट (वार्षिक)
KreditBee App₹10,000 से 2 लाख0% से 29.95% तक
Paytm Personal Loan₹10 हज़ार से 3 Lakh30-दिन पर 0% ब्याज
MoneyTap Loan 2.0₹3,000 से 5-लाख13% से 18% तक
SlicePay Card App₹2-हजार से 10-Lakh12% से 15% तक
Navi Loan App₹10,000 से 20 लाख9.9% से 36% तक
EarlySalary Cash Loans₹5 हज़ार से 5 Lakh24% से 30% तक

ऊपर के टेबल में दिए गए लोन देने वाले ऐप भारत के सर्वोत्तम Instant पर्सनल लोन एप्प हैं। इसके अलावा हमने नीचे तमाम तुरंत लोन एप्स की लिस्ट दिया है। अपने लोन अमाउंट के हिसाब से आप इनमे से किसी एक से तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

तुरंत लोन देने वाला ऐप्स क्या है?

ऑनलाइन Loan Dene Wala Apps वह एप्लीकेशन होती है जो बहुत कम दस्तावेज़ों के साथ कुछ ही समय में मोबाइल से लोन प्रदान करती है। जब हमें तत्काल कुछ पैसों की जरूरत होती है तब सबसे अच्छा Loan Lene Wala App का इस्तेमाल किया जाता है। बेस्ट लोन देने वाले एप की ख़ास बात यह होती है की इनसे हमें घर पर बैठे ही हर तरह का लोन मिल जाता है और लोन की राशि कुछ ही मिनटों में हमारे बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

लगभग सारे Loan Dene Wala App की ब्याज दरें भी कम होती हैं और सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से हमे कहीं जाना भी नहीं पड़ता। भारत में ऐसे बहुत सारे एप्स हैं जो हमे लोन प्रदान करते हैं। युवा पेशेवरों के बीच आजकल घर बैठे तुरंत लोन लेने वाले एप्स बहुत प्रचलित हो रहे हैं।

इंडिया में कौन सा एप्स तुरंत लोन देता है? (सबसे अच्छा लोन एप लिस्ट)

सबसे पहले हम आपको भारत में लोन लेने के लिए सबसे बेस्ट एप की टॉप लिस्ट देने जा रहे हैं। नीचे दिए गए सूची में सभी ऑनलाइन लोन अप्प आपको कम क्रेडिट स्कोर होने पर और बिना पेपरवर्क के इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करते हैं।

  • पेटीएम पर्सनल लोन एप – अधिकतम ₹3 लाख तक
  • नावी तत्काल लोन अप्प – अधिकतम ₹20 लाख तक लोना मिलेगा
  • क्रेडिटबी Emergency लोन ऐप – ₹10,000 से लेकर 3 लाख तक (10 मिनट में मिल जायेगा)
  • मनीटैप पर्सनल लोन एप्प – ₹10 लाख तक (डायरेक्ट बैंक ट्रान्सफर)
  • स्लाइस कार्ड Instant लोन एप – ₹2,000 से लेकर 10 लाख (क्रेडिट लिमिट + 2% कैशबैक)
  • मनीव्यू इंस्टेंट लोन – ₹5,000 से 5 लाख तक (प्रतिमाह 1.33% इंटरेस्ट रेट से शुरू)

आपको इनसे ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए इनके ऑफिसियल लोन अप्प के अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा और इनपर अपना अकाउंट बनाना होगा। फिर आप इनसे अपने PAN औए आधार कार्ड के ज़रिये आसानी से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे बढ़िया लोन लेने वाला ऐप 2023 – Instant Personal Loan Dene Wala Apps

अब आपको हम कुछ बेहतरीन तुरंत लोन देने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप इन लोन लेने के एप्स से बहुत ही कम समय में हर प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं और इसके साथ ही हमने इन बेस्ट लोन वाले एप्स का लोन ऑफर लिंक भी आपके साथ शेयर किया है।

  • KreditBee Loan App
  • Navi Loan Application
  • SlicePay Card
  • Paytm Personal Loan App
  • MoneyTap Loan 2.0 – Loan Up-to ₹5 Lakh Instant
  • EarlySalary Loan
  • CASHe Instant Loan
  • Google Pay Instant Personal Loans

इस सूची में से आप किसी भी लोन अप्प को अपनी सुविधा के अनुसार लोन लेने के लिए चुन सकते हैं। तो आइये RBI के द्वारा Registered सबसे बढ़िया लोन देने वाले ऐप की Trusted लिस्ट देखते हैं।

1. क्रेडिटबी लोन ऐप (KreditBee) – India’s Best Personal Loan App

loan lene wala app | loan ke liye best app

इस एप को खासकर युवा पेशेवरों के लिए बनाया गया है। यह भारत का सबसे Best Loan Wala App में से एक है क्योंकि इस एप में सिर्फ कुछ ही मिनटों में 1,000 रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक की राशि का लोन ले सकते हैं। इस एप पर लोन लेने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।

लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और इसमें कुछ ही दस्तावेज़ देने की जरूरत होती है। कम से कम 10,000 रूपये प्रति माह कमाने वाला कोई भी व्यक्ति इस एप पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

एक बार लोन की एप्लीकेशन स्वीकृत होने पर लोन की राशि कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है। युवा श्रेणी के बीच आज के समय में यह लोन लेने के लिए सबसे पसंदीदा एप बन चूका है।

लोन एप्लीकेशन विवरण

लोन ऐप रेटिंग4.4+ स्टार रेटिंग्स (822K+ Reviews)
न्यूनतम लोन राशि1000 रुपए
अधिकतम लोन अमाउंट3 लाख Rupees
इंटरेस्ट रेट0% से 29.95% तक
आवेदक की उम्र21 वर्ष से अधिक
कौन लोन ले सकता हैंस्टूडेंट, पुरुष, महिला
रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्ससेल्फी फोटो, PAN कार्ड (पहचान), आधार कार्ड (एड्रेस)

अपनी संतुष्टि के लिए आप Personal EMI Calculator की मदद से लोन अमाउंट, ब्याज दर, लोन अवधि डालकर अपना Monthly Installment चेक कर सकते हैं।

क्रेडिटबी तुरंत लोन ऐप – Google Play Store | Apple Store

रेफ़रल कोडYUSKGHFFZ (5% तक कम इंटरेस्ट के लिए)

किस परिस्थिति में कितना और कैसे क्रेडिटबी से लोन लेना है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ से क्रेडिट ऐप पर Instant लोन Apply करने का पूरा प्रोसेस जानिए।

2. स्लाइस कार्ड लोन एप (Slice Super App)

बेस्ट ऑनलाइन लोन अप्प इन इंडिया

SlicePay एप उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और जिन्हें कुछ पॉकेट मनी की आवश्यक जरूरत होती है। यह एक नया एप है जो बहुत आसान किश्तों में हमें लोन प्रदान करता है। एप की खासियत यह है कि इस एप पर खाता बनाने पर हमें 300 रूपये का बोनस भी मिलता है।

लोन लेने के लिए इस एप में किसी भी क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती और इसका सबसे बड़ा लाभ यह है की इस एप में हमें कोई भी ब्याज नहीं देना होता। ब्याज केवल तब देना होता है जब हमारी मासिक किश्त छूट जाती है। बहुत सारे फीचर्स के साथ उपलब्ध यह एप तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है।

आप यह भी जानिये, मेरे एक दोस्त को 2500 रुपये की ज़रूरत थी तो उसने Slice App पर Register करके तुरंत Loan Apply किया और उसे 4-घंटे में ही 2,500 रुपए मिल गये। उसी ने मुझे यह ऑनलाइन स्लाइस Bank Se Loan Dene Wala App बारे में बताया।

लोन अप्प विवरण

लोन एप्स रेटिंग4.5+ स्टार रेटिंग्स
न्यूनतम क्रेडिट राशि2,000 रुपये
अधिकतम क्रेडिट अमाउंट10 Lakh Rupees
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट12% से 15% सालाना ब्याज
आवेदनकर्ता की उम्र18 वर्ष से अधिक
पेमेंट पर कैशबैकगारंटीड 2% कैशबैक (हर ट्रानजेक्शन पर)
सालना और जोइनिंग फीस1 रुपये भी नहीं (लाइफटाइम फ्री कार्ड)
हिडन चार्ज/शुल्कबिलकुल नहीं (0% Hidden Charges)

स्लाइसपे लोन अप्प – Google Play | Apple Store

स्लाइस कार्ड रेफ़र कोडWOLF321216 (क्रेडिट लिमिट बढ़ाने और कम ब्याज के लिए)

फिलहाल यह लोन इलने वाला ऐप काफी ट्रस्टेड हो चूका है। क्योंकि स्लाइस एप्प के लोन पर कोई Annual और Hidden फीस नहीं लगेगा। जानिए स्लाइस क्रेडिट कार्ड क्या है, अप्लाई कैसे करें

3. पेटीएम लोन एप्प (Paytm Personal Loan) – तुरंत लोन देने वाला ऐप 2023

सबसे अच्छा मोबाइल लोन अप्प ऑनलाइन

पेटीएम आज के समय में एक प्रचलित भुगतान एप बन चूका है। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि पेटीएम पर हम लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। पेटीएम एक पेशेवर एप है इसलिए यह एप हमें क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करता है। इसके लिए आपके पेटीएम खाते की KYC होना जरूरी है।

पेटीएम से लोन लेना लाभदायक इसलिए है क्योंकि इसमें लोन की ब्याज दरें काफी कम हैं और लोन देते समय पेटीएम किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं लेता। बस कुछ ही मिनटों के अंदर आप पेटीएम बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेटीएम के आधिकारिक एप पर “Paytm Personal Loan” का विकल्प मिल जाएगा।

अगर आपको पर्सनल लोन लेने के लिए Best App चाहिए तो आँख बंद करके Paytm लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल करिए और मोबाइल से 3-लाख तक का Instant Loan प्राप्त करिए।

इंस्टेंट लोन एप्प विवरण

लोन अप्प रेटिंग4.6+ स्टार रेटिंग्स
न्यूनतम लोन राशि10,000 रुपये
अधिकतम लोन अमाउंटINR 3 लाख
एनुअल इंटरेस्ट रेट10.5% से 48% तक (30 दिन के लिए 0% पर)
आवेदन करने वाला की उम्र25-60 साल तक
ज़रूरी डाक्यूमेंट्सआपका PAN नंबर
आपका सिग्नेचरनहीं चाहिए (100% पेपरलेस)
लोन प्रोसेस समयमात्र 2 मिनट लगेंगे

पेटीएम अप्प ट्राई करिये – Android और iOS Phones

हाल ही में पेटीएम ने अपना पर्सनल लोन देने का लिमिट 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख तक कर दिया है। यदि आप इंटरेस्टेड हैं तो जानिये Paytm से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं, लोन की योग्यता, दस्तावेज़, इंटरेस्ट रेट, अवधि और पूरा प्रोसेस के साथ।

personal loan dene wala app

Navi एप क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करता है। इसमें लोन लेने के लिए केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 650 या इससे अधिक है तो आप इस एप के माध्यम से लोन लेने के लिए योग्य हैं। एक और ख़ास बात इस एप की यह है कि लोन लेने के लिए सैलरी स्लिप की आव्यशकता भी नहीं होती।

Navi एप की ब्याज दरें 9.9 प्रतीषत से शुरू होती हैं और लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। 3 से 72 महीनों के भीतर हम लोन प्राप्त कर सकते हैं। एक बार दस्तावेज़ों की वेरिफिकेशन के बाद तुरंत ही हमारे बैंक खाते में लोन की राशि जमा कर दी जाती है।

आपको बता दूँ की Navi एक नया लोन एप्लीकेशन है, लेकिन इसके बावजूद भी नावी भारत का सबसे ज्यादा लोन देने वाला एप्प बना हुआ है। यह काफी Trusted भी है क्योंकि नावी अप्प के मालिक Sachin Bansal हैं जिन्होंने Flipkart को बनाया है।

इंस्टेंट लोन एप्स विवरण

लोन एप्लीकेशन रेटिंग4.3+ स्टार रेटिंग्स
न्यूनतम लोन अमाउंट10,000 रुपए
अधिकतम लोन राशिINR 20 Lakh
ब्याज दर9.9% से 36% तक
आवेदक की आयु18 से 65 साल के बीच
उपलब्ध लोन के प्रकारपर्सनल और होम लोन ले सकते हैं
लोन EMI समय अवधि3 महीने से लेकर 72 महीने तक
लोन सैन्कशन सिस्टमविडियो KYC होगा (आधार, सेल्फी और PAN के साथ)

नावी लोन्स एप्प आजमाइए – गूगल प्ले स्टोर | एप्पल स्टोर

नावी लोन के लिए बेस्ट ऐप पर बिना इनकम प्रूफ दिखाए 20 लाख का पर्सनल लोन प्राप्त करिए। जानिए नवी ऐप क्या है, इससे लोन कैसे लिया जाता है

5. मनीव्यू लोन ऐप (MoneyView) – Personal Loan Lene Ke Liye App

तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है? | loan lene wala apps

अगर आपको आपात स्थिति में किसी कारणवश Urgent Loan की जरूरत है तो यह एप लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया एप है। 3 महीने से लेकर 5 सालों के भीतर इस एप द्वारा लिया गया लोन चूका सकते हैं। इस एप में हम लोन आसान किश्तों के रूप में भी चूका सकते हैं।

लोन लेने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस होती है। एक बार आपके द्वारा सब्मिट किये गए दस्तावेज़ों के स्वीकृत होने के उपरान्त आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से लोन प्राप्त कर सकते हैं। बहुत कम समय में यह एप भारत के बहुत सारे शहरों में फ़ैल चूका है।

लोन एप्लीकेशन विवरण

न्यूनतम लोन राशि5,000 रुपये
अधिकतम लोन अमाउंट5,00,000 Rupees
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट1.33% हर महीने
आवेदनकर्ता की उम्र21-57 वर्ष तक

मनीव्यू ऐप ट्राई करिये – Google Play Store

6. धनी फ्रीडम लोन (IndiaBulls Dhani Loans)

इंडिया-बुल्स/IndiaBulls Ventures द्वारा स्थापित यह एप बहुत ही कम समय में Urgent Loan प्रदान करता है। इस एप में आप कभी भी और कहीं भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। बिना किसी भौतिक दस्तावेज़ के आप कुछ ही मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह अप्प मात्र 3 मिनटों में आपको लोन प्रदान करने का दावा करता है।

3 से 36 महीनों के भीतर आप लोन चुका सकते हैं। आपको करना बस यह है कि एप को इनस्टॉल करना है और अपने पैन कार्ड और आधार के साथ अपने खाते को वेरीफाई कर लेना है। एक बार वेरिफिकेशन हो जाने के बाद कुछ ही समय में लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है।

अगर आपको कोई ऐसा एप्लीकेशन चाहिए जिसमे इंस्टेंट लोन के साथ एक Credit Card मिले जिससे शॉपिंग करने पर CashBack भी मिले तो आपको धनि जैसे India के सर्वश्रेष्ठ Online Loan Lene Wala App को ज़रूर ट्राई करना चाहिए।

लोन ऐप विवरण

लोन एप्प रेटिंग4+ स्टार रेटिंग्स
न्यूनतम लोन अमाउंट10 हज़ार रुपए
अधिकतक लोन राशि5 लाख रुपये
वार्षिक ब्याज दर0% से 13.99% तक
आवेदनकर्ता की आयु18 साल से उपर

धनि लोन एप प्राप्त करिए – Android एवं iPhone

अगर आप धनि लोन अप्प में Interested हैं तो आपको धनी ऐप क्या है इससे लोन कैसे लिया जाता है के बारे में A-Z जानना चाहिए।

7. पेसेंस फ्लेक्सिबल लोन (PaySense) – Loan Lene Ka Best App

भारत में  लोन प्रदान करने वाले सबसे मशहूर एप्स में से एक PaySense है। PaySense की एप और वेबसाइट दोनों ही इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। पेशेवर लोग जिनका वेतन कम से कम 18,000 रूपये प्रति माह है वह इस एप पर इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस एप पर ब्याज दरें आपको 16% से 36% के बीच देखने को मिलेंगी। 3 से 60 महीने तक के लिए लोन आप आराम से प्राप्त कर सकते हैं। एप की सबसे खास बात यह है कि लोन लेने के लिए आपको किसी भी संपार्श्विक या प्रतिभूति जमा करने की जरूरत नहीं है। यह एप प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। PaySense अपने एप में लोन देने के साथ EMI कैलकुलेटर की विशेषता भी रखता है।

इंस्टेंट लोन ऐप विवरण

न्यूनतम लोन अमाउंट5,000 Rupees
अधिकतम लोन राशि5 लाख रुपये
सालाना ब्याज16% से 36% तक
आवेदन करने वाला की आयु21-60 साल के बीच

पेसेंस लोन ऐप इनस्टॉल – Google Play Store

8. मनीटैप एप्लीकेशन (MoneyTap Loan 2.0) – सबसे अच्छा पर्सनल लोन एप्प Online

इस एप में एक ख़ास विशेषता है जिसका नाम “No-Usage, No-Interest” है। इसका सीधा सा अर्थ है की जो राशि आप द्वारा इस्तेमाल नहीं की जाती उसका ब्याज नहीं लिया जाता। यहीं विशेषता इस एप को दूसरों से अलग बनाती है। इस ख़ास फीचर के साथ यह एप समय के अनुसार बहुत लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

आपको करना बस यह है कि एप इन्स्टॉल करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर देने हैं। एक बार आवेदन की स्वीकृति मिलने के बाद आप लोन के लिए दी गई राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप देश के अग्रणी NBFCs के साथ भागीदारी करता है जोकि इस एप को पेशेवर बनता है।

आपको बता दूँ की मनीटैप कुछ अलग प्रकार का पर्सनल लोन एप है जो LOAN 2.0 पर काम रहा है। इसका मुख्य मकसद जितना कम हो सके उतना कम ब्याज पर लोन प्रोवाइड करना है।

लोन एप्प विवरण

न्यूनतम लोन अमाउंट3 हज़ार Rupees
अधिकतम लोन राशि5 लाख रुपये
वार्षिक ब्याज दर13% से 18% तक
आवेदनकर्ता की आयु23-55 साल के बीच

मनीटैप लोन अप्प – गूगल प्ले स्टोर | एप्पल स्टोर

अगर आप मनी-टैप लोन 2.0 की पूरी जानकारी डिटेल्स के साथ चाहिये तो जानिये MoneyTap लोन ऐप क्या है, इसपर फ्लेक्सी लोन कैसे लेते हैं

9. अर्लीसैलरी लोन्स (EarlySalary Loan App)

बहुत बार ऐसा होता है कि महीने के मध्य में हमारे पैसे खत्म हो जाते हैं और बाकी महीने के खर्चों को लेकर हम चिंतित रहते हैं। जैसा कि इस एप के नाम से ही ज़ाहिर होता है कि हमारे पैसे कम होने पर EarlySalary हमें कुछ ही समय के भीतर लोन प्रदान करता है। करीब 5 लाख रूपये तक का लोन हम मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं।

पुणे स्थित फिन-टेक स्टार्ट-अप कंपनी के इस एप में हम 24 महीनों के भीतर आसान किश्तों के रूप में लोन चूका सकते हैं। युवा पीढ़ी के बीच यह एप दिन ब दिन प्रचलित होता जा रहा है। एप इनस्टॉल करने के बाद दस्तावेज़ अपलोड करने पर आप बहुत कम समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस लोन एप्लीकेशन का मकसद कम सैलरी वालों को पर्सनल लोन देना है। अगर आपकी सैलरी और क्रेडिट स्कोर दोनो थोड़ी कम है तो अर्ली-सैलरी आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑनलाइन लोन लेने वाला एप्स साबित होगा।

इंस्टेंट लोन अप्प विवरण

न्यूनतम लोन राशि5,000 रुपये
अधिकतम लोन अमाउंट5 लाख Rs.
सालाना इंटरेस्ट रेट24% से 30% तक
आवेदन करने वाला की उम्र21-55 वर्ष

अर्ली सैलरी एप – Android Store | Apple Store

10. mPokket Mobile App

कॉलेज के छात्रों को पैसों की कमी होना कोई असामान्य बात नहीं है। इस वजह से छात्र किसी से पैसे उधार भी नहीं मांग सकते। इस समस्या के निवारण के लिए mPokket एप तैयार किया है। इस एप को विशेष तौर पर कॉलेज के छात्रों के लिए बनाया गया है जोकि छात्रों को पॉकेट मनी के जितना लोन प्रदान करता है।

लोन लेने के लिए इस एप को इनस्टॉल करना होता है और कुछ आवश्यक विवरण भरने होते हैं। इसमें लोन 2 से 4 महीनो के भीतर चुकाना होता है। लोन का आवेदन स्वीकृत होते ही लोन की राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है। अगर आप समय पर लोन चुकाते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर में भी बढ़ोतरी होती है जोकि बहुत लाभदायक है।

लोन एप्स विवरण

न्यूनतम लोन अमाउंट500 रुपये 
अधिकतम लोन राशि20,000 Rupees
ब्याज दर1% से 6% प्रतिमाह
आवेदक की आयु18-40 साल तक

एम-पॉकेट ऐप ट्राई करिये – गूगल एंड्राइड स्टोर

11. CASHe Loan App

बहुत ही आसानी से चलने वाले इस एप पर हम कुछ अल्गोरिदम्स की मदद से हम अपनी क्रेडिट प्रोफाइल के बारे में जान सकते हैं और सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के उपरांत केवल 10 मिनटों में इस एप पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी लोन विकल्प का चयन किया जा सकता है।

किसी वित्तीय संकट या आपात स्थिति में धन प्राप्त करने के लिए CASHe एक शानदार लोन देने का अप्प है। एप द्वारा लिया गया लोन आप सीधे ही पेटीएम में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। मात्र कुछ ही मिनटों में लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है।

न्यूनतम लोन राशि1000 रुपये
अधिकतम लोन अमाउंट4 लाख रुपए
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट27% से 33% तक
आवेदनकर्ता की उम्र18-57 साल

कैश-ई लोन एप्लीकेशन – Google Play Store | Apple Store

12. SmartCoin (Loan Lene Wala Application)

वित्तीय आपातकाल में लोन की तलाश कर रहे लोगों के लिए SmartCoin एक बहुत बढ़िया एप है। इस एप पर कोई भी लोन के लिए आवेदन कर सकता है जैसे पेशेवर लोग, घर में रह रहे माता पिता, छात्र और व्यवसाय के मालिक आदि क्यूंकि लोन लेने के लिए इस एप पर कोई भी आयु सीमा नहीं है।

एप को चलाना बहुत ही आसान है और एप के फीचर किसी को भी आसानी से समझ आ सकते हैं। लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है और दस्तावेज़ों की वेरिफिकेशन होते ही लोन की राशि सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करदी जाती है। कुछ ही मिनटों के अंदर आपका लोन आवेदन स्वीकृत कर लिया जाता है।

इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन विवरण

न्यूनतम लोन अमाउंटINR 4000
अधिकतम लोन राशिINR 1 Lakh
सालाना ब्याज20% से 36% तक
आवेदन करने वाला की आयु18 साल से ज्यादा

समार्टकॉइन अप्प – गूगल प्ले स्टोर

13. LazyPay

LazyPay भारत के पेशेवर लोगों को न्यूनतम दस्ताज़ों के साथ बहुत ही आसान डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से लोन प्रदान करता है। बहुत ही तेज़ी से बढ़त कर रहा यह एप सुरक्षित और बहुत ही कम समय में लोन प्रदान करता है। केवल 3 स्टेप्स में इस एप पर आपको लोन प्राप्त हो जाता है।

इस एप को CitrusPay अर्थात PayU द्वारा संचालित किया जाता है। रोचक बात यह है कि यह वहीं कंपनी है जिसने PaySense को Acquire किया है। इस एप पर लोन के लिए अपनी योग्यता देखने के लिए केवल मोबाईल नंबर की आव्यशकता होती है। 3 महीने से लेकर 60 महीनों के लिए इस एप से लोन ले सकते हैं।

लेजी-पे की सबसे अच्छी बात, यह ऐप आज खरीदो बाद में पेमेंट करो के कांसेप्ट पर काम करता है। यह 90-सेकंड्स के भीतर ही लोन क्रेडिट दे देता है। ऐसे में जिनको एकदम तुरंत अर्जेंट लोन चाहिए तो उनके लिए LazyPay और SlicePay Card दोनों सबसे अच्छा पर्सनल लोन देने वाले मोबाइल एप साबित होंगे।

लोन ऐप विवरण

न्यूनतम लोन राशि10,000 Rupees
अधिकतम लोन अमाउंट1,00,000 रुपये
इंटरेस्ट रेट15% से 32% तक
आवेदक की उम्र22-55 वर्ष के बीच

लेजी पे लोन एप्प आजमाइए – Google Android Store | iPhone Store

14. क्रेडि अप्प (Credy Low Interest) – Online Mobile Loan Application

Credy भारत के शानदार लोन देने वाले एप्स में शुमार है। अपनी वित्तीय जरूरतों जैसे बिजली बिल भरना, EMI भरना और क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करने के लिए आदि इस आप के माध्यम से लोन लिया जा सकता है। इस एप का एक बड़ा फायदा यह है कि इस एप पर किसी भी प्रकार के हिडन चार्जेस नहीं लिए जाते और लोन लेने के लिए ना ही कोई गारंटर की आवयश्कता होती है।

Credy से लोन लेने के लिए आपको इस एप को इनस्टॉल करना होगा और लोन के लिए पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा। एक बार दस्तावेज़ों को अपलोड करने के उपरान्त आप लोन लेने के लिए योग्य हो जाते हैं। यह एप 12 माह के भीतर लोन चुकाने की अनुमति देता है।

इंस्टेंट लोन एप्प विवरण

न्यूनतम लोन अमाउंट10,000 रुपये
अधिकतम लोन राशिINR 1 लाख
मासिक ब्याज दर1% से 1.5% तक
आवेदनकर्ता की आयु18 साल से ज्यादा

क्रेडि एप्लीकेशन ट्राई करिये – Official Website

15. Kissht Digital Loans

Kissht एप भारत के पुराने लोन प्रदान करने वाले एप्स में से एक है। इससे मालूम होता है कि यह एप लोगों के बीच काफी विश्वनीयता हासिल कर चूका है। पेशेवर लोग जिनकी मासिक आयु कम से कम 15,000 है वह आराम से इस एप से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

लोन देने के साथ साथ यह एप और भी कई सुविधाएं प्रदान करता है। बड़ी ही आसानी से न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ इस एप पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और मात्र कुछ ही मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं। Kissht एप डिजिटल EMI कार्ड की सुविधा प्रदान करता है जिसके तहत हम बहुत सारे प्रोडक्ट्स को आसान किश्तों पर खरीद सकते हैं जोकि इस एप के नाम से ज़ाहिर भी होता है।

लोन अप्प विवरण

न्यूनतम लोन राशि5,000 रुपये
अधिकतम लोन अमाउंट1,00,000 Rupees
एनुअल इंटरेस्ट रेट14% से 26% तक
आवेदन करने वाला की उम्र21 वर्ष से ऊपर

किश्त लोन वाला ऐप – गूगल प्ले स्टोर | एप्पल आईफोन स्टोर

16. LoanTap App (कम ब्याज पर लोन लेने वाला ऐप)

भारत में लोन देने के लिए बहुत सारे एप्स मशहूर हैं। इन्हीं मशहूर एप्स में से एक LoanTap है। अपने “Bringing Dreams To Life” की टैगलाइन के साथ LoanTap काफी कम ब्याज दरों पर हमे Customized लोन देता है। लोन चुकाने के लिए इस एप में बहुत सारे विकल्प हैं जोकि इसे दूसरे एप्स से अलग बनता है।

LoanTap पर हम टू-व्हीलर लोन,सेलेब्रेशन लोन, लाइफ स्टाइल लोन, होम लोन, पर्सनल लोन और कम किश्त वाले लोन ले सकते हैं। दस्तावेज़ों की वेरिफिकेशन के कुछ समय उपरान्त लोन की राशि हमारे बैंक खाते में जमा कर दी जाती है। यदि लोन लेते समय हमें कोई समस्या आती है तो इनके कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से भी हम समस्या का समाधान सकते हैं।

लोनटैप की सबसे खास बात यह है कि इसमें लोन अप्लाई करने के लिए CIBIL Score की ज़रूरत नहीं पड़ती है। इस वजह से यह पर्सनल लोन के लिए Best App माना जाता है। साध ही आप LoanTap में हर मौके के लिए तुरंत लोन हासिल कर सकते हैं।

इंस्टेंट लोन एप्स विवरण

न्यूनतम लोन अमाउंट2 लाख Rupees 
अधिकतम लोन राशि10 लाख रुपये
ब्याज दर12% वार्षिक से शुरू
आवेदक की आयु21-60 साल

लोन-टैप एप्लीकेशन – Play Store | Apple Store

17. CashBull | CredExpress

CashBull पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से लोन देने वाला एप है। इस एप की मदद से हम बिना किसी ब्याज दरों के इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह एप उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें आपात स्थिति में कुछ राशि की जरूरत है। 91 दिनों से लेकर 365 दिनों तक इस एप पर लोन चुकाया जा सकता है।

लोन लेने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है और लोन द्वारा दी गई राशि का कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लोन की राशि की बैंक में भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इस एप पर लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ती है जबकि लोन Approve होने के चांस ज़्यादा होते हैं।

लोन एप्लीकेशन विवरण

न्यूनतम लोन राशि1000 रुपए
अधिकतम लोन अमाउंट60,000 INR (1 समय पर)
इंटरेस्ट रेटअप्लाई करने पर
आवेदक की उम्र18+ साल

एक ज़रूरी सुचना: यह लोन लेने वाला ऐप काम नहीं कर रहा है। फ़िलहाल कैश-बुल ऐप को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।


सबसे टॉप लोन एप – Loan Lene Wala App 2023

मोबाइल एप्प पर लोन अप्लाई करने के लिए योग्यता

जैसा कि आपने देखा कि लोन देने के लिए अलग अलग एप अपने योग्यता मापदंडों में अलग अलग आव्यशकताओं को रखते हैं। लेकिन निम्न हमने कुछ ऐसे मापदंडों के बारे में बताया है जो तकरीबन हर एप पर लोन लेने के लिए जरूरी हैं। 

  • क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना चाहिए। 
  • मासिक आय कम से कम 15,000 होनी चाहिए।
  • कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास उसका अपना आधार कार्ड और PAN Card होना ज़रूरी है।

पर्सनल लोन ऐप से उधार लेने के लिए दस्तावेज

Loan लेने के लिए अलग अलग एप्स पर अलग अलग दस्तावेज़ों की जरूरत होती है। सामान्यतया Loan लेने वाले एप्स पर इन दस्तावेज़ों की जरूरत हो सकती है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलेरी स्लिप
  • बढ़िया क्रेडिट स्कोर
  • पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
  • एड्रेस प्रूफ

ऑनलाइन लोन लेने वाला एप्स के फायदे

मोबाईल से लोन लेने के बारे में जब हम सुनते हैं तो हमारे मन में आखिर यह जरूर संदेह पैदा होता है कि आखिर मोबाइल से Urgent Loan लेने के फायदे क्या हैं? तो इसके लिए हमने मोबाइल एप से लोन लेने के लाभ निम्नलिखित बताए हैं:

  • ऑनलाइन एप से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन एप्स से हम कभी भी और कहीं भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। आपको बस कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करना होता है।
  • ऑनलाइन मोबाइल एप लोन लेते समय हम हिचकिचाते जरूर हैं कि यह एप सुरक्षित हैं या नहीं? तो आपको बता दें की इनमें से अधिकतर एप एडवांस तकनीक से लैस होते हैं जोकि पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं।
  • इन एप्स से आपको Instant लोन मिल जाता है आपको बस कुछ दस्तावेज़ अपलोड करने होते हैं और कुछ नियमों का पालन करना होता है।
  • एप से लोन लेने पर आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं हैं कि हमारे पास पैसे नहीं हैं। आपको किसी भी समय लोन के लिए पैसे मिल सकते हैं।
  • यह लोन देने वाले एप आपके लोन की सारी जानकारी आपको बताते हैं। इसलिए आपको लोन के बारे में हिसाब किताब रखने की कोई जरूरत नहीं है।
  • लोन देते समय यह एप तुरंत ही हमारे बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर देते जोकि एक बहुत बढ़िया सुविधा है।
  • आप इन लोन लेन वाला एप्स से घर बैठकर ही मोबाइल से Instant Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
  • ये एप्लीकेशन कोई सरकारी लोन ऐप नहीं है, मगर ये निश्चित रूप से 100% Trusted और Safe हैं। इन्होने RBI से रजिस्ट्रेशन करवा रखा है।

सवाल जावाब – ऑनलाइन लोन अप्प | Instant Loan Lene Wala App

नीचे मैंने कुछ इन्टरनेट पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर साफ़ शब्दों में दिए हैं। ताकि सबसे सही लोन लेन वाले एप्स से संबधित आपके सारे डाउट क्लियर हो जाये।

मोबाइल से लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया एप कोन सा है?

ऊपर हमने इंस्टेंट लोन लेने के लिए सबसे अच्छा मोबाइल एप्स बताए हैं। तकरीबन हर लोना एप अलग वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है। जैसे कुछ ऑनलाइन लोन एप्स इनमें छात्रों के लिए हैं और कुछ नौकरी कर रहे युवाओं के लिए। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एप पर तुरंत लोन पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर मैं तुरंत लोन एप की EMI राशि ना चुकाऊं तो क्या होगा?

समय पर उधार लोन राशि नहीं चुकाने की स्थिति में आप का क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है जिससे भविष्य में लोन मिलना कठिन हो सकता है। इसके अलावा आप पर लोन कंपनी की तरफ से करवाई भी की जा सकती है।

इंस्टेंट लोन एप पर लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं?

पुराने लिए गए लोन का समय पर भुगतान करके आपके क्रेडिट स्कोर में वृद्धि हो सकती है।

मोबाइल एप्प से लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?

लोन लेते समय नियम व शर्तों को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए और ब्याज दरों को भी अच्छे से देख लेना चाहिए ताकि बाद में आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

निष्कर्ष

लोन लेते समय आपको लोन की ब्याज दरों को जरूर चेक कर लेना चाहिए और जिस पर्सनल लोन देने वाला एप से आप तत्काल लोन ले रहे हैं उस लोन एप बारे में रिव्यु भी चेक कर लेने चाहिए ताकि बाद में आपको कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

उम्मीद है आपको तुरंत लोन देने वाला ऐप के लिए यह लेख जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। इसके साथ साथ अगर आपको घर बैठे Instant Personal Loan Lene Wala Apps से संबधित कोई प्रश्न है तो कमेंट करके पूछिये।

4 thoughts on “17+ तुरंत लोन देने वाला ऐप – Personal Loan Lene Wala Apps 2023”

Leave a Comment