नवी लोन अप्प | नावी ऐप से इंस्टेंट लोन कैसे लेते हैं (₹20 लाख तक)

नावी ऐप क्या है | नवी एप से लोन कैसे लें: जब हमें अधिक मात्रा में लोन अमाउंट चाहिए होता है तो हमारे दोस्त और रिश्तेदार हमसे मुंह मोड़ लेते हैं साथ ही बैंक से भी हमें निराशा का सामना करना पड़ता है क्योंकि बैंक में हमें लंबी कागज़ी करवाई से गुज़रना पड़ता है और लोन पास होने में काफी इन्तेजार करना पड़ता है जोकि हमारे लिए एक बड़ी समस्या बनती है।

इस स्थिति में Navi Instant Loan App हमारे लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख के अंत तक आपको हम नवी एप से लोन लेने कि प्रक्रिया, योग्यता और जरूरी दस्तावेज़ों, इंटरेस्ट रेट इत्यादि जैसी सारी जानकारी प्रदान कर चुके होंगे।

navi loan app kya hai | navi app se loan kaise le

इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि इस जानकारी को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़कर नावी एप्लीकेशन पर 20-लाख तक इंस्टेंट लोन प्राप्त करिए।

Table of Contents

नवी एप क्या है (What is Navi Loan App In Hindi)

नावी लेंडिंग एप्लीकेशन एक ऐसा मोबाईल एप है जिसके माध्यम से हम कुछ ही समय में घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस एप की सबसे ख़ास बात यह है कि एप में Paperless Process द्वारा कुछ ही मिनटों में हम लोन प्राप्त कर सकते हैं और लोन की राशि डायरेक्ट हमारे बैंक खाते में जमा कर दी जाती है। इसके साथ-साथ आप इसके द्वारा अपना Health Insurance भी करवा सकते हैं।

नावी लोन अप्प की पेरेंट कम्पनी Navi Finserv Private Limited है और यह कंपनी NBFC के द्वारा पंजीकृत है और भारतीय रिज़र्व बैंक के सभी नियमों का पालन कर रही है। फ्लिप्कार्ट के खोजकर्ता Sachin Bansal के द्वारा इस कंपनी की स्थापना 2020 में की गई थी। नवी लोन ऐप को उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कम समय में अधिक राशि का लोन प्राप्त करना चाहते हैं।

इस एप के माध्यम से हम 20 लाख तक का पर्सनल और अधिकतम 1.5 करोड़ तक का होम लोन आराम से प्राप्त कर सकते हैं। दिन ब दिन यह एप भारत में प्रसिद्ध होता जा रहा है। Navi App की प्रसिद्धता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 4.5 से ज्यादा की रेटिंग के साथ इस एप को 5 मिलियन से भी ज़्यादा बार इनस्टॉल किया जा चूका है।

नवी अप्प लोन डिटेल्स इन हिंदी

नावी लोन एप्प यूजर संख्या1.6 करोड़ से ज्यादा
अप्प की रिव्यु और रेटिंग4.5+ स्टार रेटिंग (205K+ Reviews)
नवी इंस्टेंट लोन के प्रकारहोम ऋण, पर्सनल लोन
न्यूनतम लोन राशि10,000 रुपये
अधिकतम लोन अमाउंट20 लाख रुपए
लोन इंटरेस्ट रेट9.9% से 36% सालाना ब्याज दर
आवेदनकर्ता की आयु18-65 वर्ष तक
नवी लोन कस्टमर नंबर+91 81475 44555 | help@navi.com

नावी में होम या पर्सनल लोन Apply करने के लिए नवी एप हासिल करना ज़रूरी है, क्योंकि फ़िलहाल आपको केवल इसी विल्कप से Navi Loan मिलेगा। इनकी वेबसाइट के द्वारा आप Navi इंस्टेंट लोन Apply नहीं कर सकते।

Navi App से लोन लेने के लिए हमारे फ़ोन में Navi एप्लिकेशन होना जरूरी है। इसलिए निम्नलिखित हम आपको Navi App को रिसीव करने का तरीका बताने जा रहे हैं:

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल में गूगल प्लेस्टोर अथवा आईफोन स्टोर को ओपन करें।
  2. अब सर्च बार में “Navi Loan” लिखकर सर्च करें। 
  3. आपके सामने अब बहुत सारे एप्स आ चुके होंगे जिसमें से आपको “Navi: Loans & Health Insurance” पर क्लिक करना है। 
  4. इसके बाद आपके सामने Navi Application के बारे में सारी जानकारी आ चुकी होगी जिसे आप देख सकते हैं। 
  5. अब Install के बटन पर क्लिक करदें जिसके बाद एप आना होना शुरू हो जाएगा। इनस्टॉल होने के बाद आप Navi App को इस्तेमाल कर सकते हैं।

नावी लोन अप्प में लॉगिन कैसे करें?

जब हम नावी एप्प पर अकाउंट ID बनाने के बाद लोन प्राप्त कर लेते हैं तो उसके बाद लोन चुकाने और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा Navi Application में लॉगिन होना आवश्यक है। इसलिए निम्न हम आपको नवी अप्प में लॉगिन करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं:

  • सबसे पहले अपने मोबाईल में नवी इंस्टेंट लोन एप को ओपन करलें। 
  • उसके बाद आपको ऊपर राइट साइड “Login/Signup” का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है। 
  • अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपना मोबाईल नंबर भरना होगा जिससे आपने नावी पर्सनल लोन एप पर अकाउंट बनाया है। 
  • मोबाईल नंबर भर देने के बाद “Verify” वाले बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके नंबर पर एक OTP मिलेगा जिसे आपको बॉक्स में भरकर उसे वेरीफाई करना है। 
  • सफलतापूर्वक नंबर भर देने के बाद आप नवी लेंडिंग एप में लॉगिन हो जाएंगे और अपने लोन संबंधित सारी जानकारी देख सकेंगे और नवी से इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त भी कर सकेंगे।

कृपया नोट करें: नावी लोन एप में साइन-अप, अकाउंट बनाने और लॉग इन करने का प्रोसेस एक जैसा है।

Navi पर लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

किसी भी बैंक या इंस्टेंट लोन एप्लिकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए हमें उसके योग्यता मापदंडों पर खरा उतरना होता है। ठीक उसी प्रकार से Navi App पर लोन लेने के लिए भी कुछ योग्यता मापदंड हैं जोकि इस प्रकार हैं:-

  • आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। 
  • यह एप केवल भारतीय नागरिकों को ही लोन प्रदान करती इसलिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए। 
  • आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना चाहिए। 
  • Navi एप पुरे भारत में लोन प्रदान नहीं करता बल्कि यह कुछ चुनिंदा शहरों में ही अपनी सेवाएं प्रदान करता है। आप Navi App में ही चेक कर सकते हैं कि Navi App आपके शहर में लोन प्रदान करता है या नहीं।

सचिन बंसल जी का Navi App हमें न्यूनतम कागजात पर पेपरलेस लोन प्रदान करता है। इस एप से लोन लेने के लिए हमें निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज़ों की जरूरत होती है:

  • आधार कार्ड | Aadhaar Card
  • पैन कार्ड | PAN Card

अगर आपके पास केवल यही दो Documents हैं तो आप Navi Application पर Instant Personal Loan Apply कर सकते हैं। आइये कुछ ही समय में नावी ऐप से ऑनलाइन लोन लेने की Process समझते हैं।



नावी पर्सनल लोन कैसे लेते हैं 2023 – Navi App Se Loan Kaise Le

नावी लेंडिंग एप्प के द्वारा इंस्टेंट लोन हासिल करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते हुए नावी ऐप पर ऑनलाइन Instant Loan के लिए आवेदन/Apply करके मात्र 24-48 घंटे के भीतर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप #1: नवी ऐप पर अपना अकाउंट बनाये

सबसे पहले अपने मोबाईल में Navi App को इंस्टाल करके ओपन करलें। इसके बाद आपको Navi App की Terms and Conditions को स्वीकार करना होगा और एप द्वारा मांगी गई Permissions को Allow करना होगा। 

अब अपना मोबाईल नंबर भरें और OTP के साथ उसे वेरीफाई करलें। इस प्रक्रिया के बाद Navi App पर आपका अकाउंट बन चूका है और आप होमपेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप #2: अपने इच्छानुसार लोन आवेदन शुरू करिए

होमपेज पर आपको दो विकल्प दिखेंगे जिसमें Home Loan और Personal Loan शामिल होंगे। इसके साथ में आपको अधिकतम लोन राशि और कितने समय के नवी लोन मिलेगा वो भी लिखा हुआ रहेगा।

स्टेप #3: अपनी पेशा/व्यक्तिगत जानकारी भरिये

इसमें आपको जिस प्रकार का लोन चाहिए उसपर क्लिक करना है जिसके बाद आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि:

  • आपका नाम और आपका Marital Status.
  • आपकी मासिक आय 
  • आप किस क्षेत्र में काम करते हैं। 
  • आपके लोन लेने का कारण क्या है। 
  • आपकी पैन कार्ड संख्या 
  • आपकी जन्म तिथि जो पैन कार्ड पर है। 
  • आपके एरिया का 6 अंकों का पोस्टल कोड। 
  • आपकी शैक्षिक योग्यता।

यह सारी जानकारी आपको सही सही भरनी होगी ताकि बाद में आपके सामने कोई दिक्क्त ना आए। इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करदें।

स्टेप #4: अपने लोन प्रोसेस होने तक रुकिए

इसके बाद आपकी एप्लिकेशन प्रोसेस होने में 2 से 3 मिनट का समय लगेगा। यदि आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा अन्यथा लोन के लिए आपको रिजेक्ट कर दिया जाएगा। Rejection के 90 दिनों बाद आप इस एप में लोन के लिए वापिस आवेदन कर सकते हैं।

स्टेप #5: लोन राशि और Installment चुनिए

लोन के लिए योग्य होने के उपरान्त आपको लोन की राशि और मासिक किश्त को चुनना होगा। यहाँ पर आप थोड़ा टाइम लीजिये और अच्छे से EMI चुकाने की राशि को लोन अमाउंट को कम-ज्यादा करके एडजस्ट करिए। यदि आप लोन भुगतान के समय उतना EMI चूका सकते हैं तो अगले स्टेप की तरफ बढ़िए

स्टेप #6: अपना KYC प्रक्रिया को पूरा करें

इसके बाद आपको अपनी KYC को पूरा करना होगा जिसमें आपके पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक सेल्फी की जरूरत होगी। दोनों डॉक्यूमेंट को क्लिक करने के लिए अपने स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

KYC की प्रोसेस पूरी करने के बाद आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भर देनी है जिसमें आप नवी वाला लोन प्राप्त करना चाहते हैं।

स्टेप #7. लोन अमाउंट अपने बैंक में पाइए

तमाम जानकारी और Documents को सही-सही अपलोड करने के उपरांत Navi Loan Department अपने आवेदन की जाँच करेंगे। सबकुछ सही रहने पर कुछ ही समय पश्चात आपके बैंक खाते में लोन की राशि जमा हो जाएगी और अब आपने Navi App से लोन प्राप्त कर लिया है। आसान किश्तों के रूप में आप यह लोन चूका सकते हैं।

नवी लोन एप की विशेषताएं (About Navi Loans In Hindi)

क्रेडिटबी लोन के जैसा ही नावी एक बेहतरीन लोन लेंडिंग प्लेटफार्म है जिसकी कई Features हैं तो इसको सबसे खास लोन लेने वाले एप्स में से एक बनता है। नवी लोन एप्प की सबसे प्रमुख खासियत कुछ इस प्रकार से हैं:

  • यह एक Safe लोन लेने का जरिया है
  • इसपर आप होम और पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • नवी अप्प की ब्याज दर काफी कम है
  • इसके द्वारा ₹20-लाख का पर्सनल लोन और ₹1.5 करोड़ का होम लोन लिए जा सकते हैं
  • लोन की EMI चुकाने के लिए आपको 3-72 महीने तक का समय अवधि मिल जाता है
  • आप सिर्फ 2 डाक्यूमेंट्स देकर Navi लोन Apply कर सकते हैं
  • नवी लोन प्रोसेस 100% Paperless होता है
  • खास अवसर पर इससे 0% प्रोसेसिंग शुल्क पर तुरंत लोन लिया जा सकता है
  • लोन प्राप्ति की राशि सीधे आवेदनकर्ता के बैंक में डिपाजिट हो जाती है
  • नवी लोन आवेदन बिना सिक्योरिटीज दिए कर सकते हैं यानि यह Collateral Free है
  • इसे आप एंड्राइड और आईओएस मोबाइल दोनों में इससे लोन प्राप्त कर सकते हैं


Navi App पर मिलने वाले लोन के प्रकार/Types

मुख्य रूप से Navi App पर फिलहाल हम 2 प्रकार के लोन ले सकते हैं जोकि Personal Loan और Home Loan हैं। इन Loans के बारे में जानकारी हम निम्नलिखित देने जा रहे हैं:

नावी पर्सनल लोन

Navi App पर हम 10,000 से लेकर 20,00,000 तक का Personal Loan आसानी से ले सकते हैं जिसकी अवधि 3 से लेकर 36 महीनों तक के लिए हो सकती है। इस लोन की ब्याज दरें 12 से 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक हो सकती हैं। बात करें शुल्क की तो इसमें आपको 3.99 प्रतिशत शुल्क देना होता है।

Navi Personal Loan की विशेषताएं

  • 20 लाख तक का लोन Navi App आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 
  • पेपरलेस और न्यूनतम दस्तावेज़ों की आव्यशकता होती है। 
  • Navi App में पर्सनल लोन की आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट देने की जरूरत नहीं होती। 
  • भारत के लगभग सभी राज्यों में Navi App से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • लोन की राशि कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए Navi App में किसी भी प्रकार की कागज़ी करवाई की जरूरत नहीं होती बल्कि लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।
  • लोन लेने के लिए आवेदन करते समय आप कुछ ही मिनटों में चेक कर सकते हैं कि आप लोन लेने के लिए योग्य हैं या नहीं।

नवी होम लोन

होम लोन देने की सर्विस Navi App ने हाल ही में शुरू की है जोकि लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है। इसके तहत हम Navi App से एक अच्छे घर के निर्माण के लिए 1.5 करोड़ तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसकी अवधि 25 वर्ष तक हो सकती है। Navi Home Loan की ब्याज दरें 6.95 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक की हो सकती हैं।

Navi Home Loan की विशेषताएं

  • Navi App पर आप कम किश्तों में ज़्यादा राशि का लोन ले सकते हैं। 
  • आमतौर पर बैंकों में लोन प्राप्त करने के लिए हमें लंबी कागज़ी करवाई का सामना करना पड़ता है परन्तु Navi App से हम बिना किसी कागज़ी करवाई के ऑनलाइन होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • Navi App पर होम लोन के लिए Application Fees, Legal fee, Valuation fee or Document handling fee जैसी किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता। 
  • लोन के लिए योग्य होने के उपरान्त कुछ ही मिनटों में आपके लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा करदी जाती है।
  • निर्माणाधीन, स्वनिर्मित और दुसरे नए घर में Shift होने के लिए आप Navi Home Loan का इस्तेमाल कर सकते हैं।

किन शहरों में Navi Lending App लोन प्रदान करता है?

नावी ऐप India के कुछ लिमिटेड Cities में लोन प्रोवाइड करवाता है। फ़िलहाल Navi App किन-किन शहरों में लोन प्रदान करता है उसकी जानकारी हम निम्नलिखित दे रहे हैं।

दिल्ली एनसीआरनई दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद
महाराष्ट्रमुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर, अहमद नगर, कोल्हापुर, औरंगाबाद, नासिक, सतारा
कर्नाटकबैंगलोर, मैसूर, उडुपी, धारवाड़, कोलार, हसन, मांड्या
तमिलनाडुचेन्नई, तिरुचिरापल्ली, इरोड, मदुरै, वेल्लोर, सलेम
पश्चिम बंगालकोलकाता, हुगली, हावड़ा
पंजाबअमृतसर, लुधिअना, जालंधर, मोहाली, रोपड़, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, चंडीगढ़
गुजरातअहमदाबाद, वडोदरा, वलसाडी
तेलंगानाहैदराबाद, सिकंदराबाद, महबूबनगर
मध्य प्रदेशइंदौर
उड़ीसाभुवनेश्वर, कटक
राजस्थान जयपुर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, कोटा, झुंझुनू
उत्तर प्रदेशगाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, झांसी
उत्तराखंडदेहरादून
बिहारपटना, गया
झारखंडरांची
आंध्र प्रदेशविशाखापत्तनम (विजाग), अनंतपुर, चित्तूर, गुंटूर, कृष्णा, पूर्वी गोदावरी
हरयाणाअम्बाला, कर्नल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत
केरलएर्नाकुलम, कोल्लम, कोट्टायम, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर
पांडिचेरीपांडिचेरी


नावी एप्प से कितना लोन मिल सकता है (Loan Amount)

Navi App के माध्यम से हम 10,000 से लेकर 20,00,000 रुपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर आप नवी एप्प में होम लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको 1.5 करोड़ तक का घर लोन मिल सकता है।

Navi का लोन कितने अवधि के लिए मिलेगा (Loan Tenure)

नावी अप्प वाला लोन की समय सीमा 90 दिनों से लेकर 72 महीने यानि कि 3 महीने से लेकर 6 साल तक का है। इसका अर्थ है लोन चुकाने के लिए Navi एप द्वारा अच्छा खासा समय मिल जाता है। इतने समय में आप आराम से लोन Repayment की राशि का इन्तेजाम कर सकते हैं।

नवी लोन अप्प की ब्याज़ दरें क्या हैं (Loan Interest Rate)

Navi एप से लोन लेने पर लोन की वार्षिक ब्याज दरें 9.9 से 36 प्रतिशत तक की हो सकती हैं। असल मे यह दरें आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करती हैं। जितना लोन के लिए आपका प्रिंसीपल अमाउंट ज़्यादा होता है उतनी ही लोन दरें भी कम होती जाती हैं।


  • धनि ऐप को तो जानते होंगे आप, आप इससे भी फ्रीडम लोन ले सकते हैं। अभी धनि एप्प की लोन डिटेल्स देखिये क्योंकि यहाँ से 10K-500K रुपये तक का अर्जेंट लोन मिलेगा।

नवी लोन EMI कैलकुलेटर

मै आपको सलाह दूँगा की नवी में लोन आवेदन करने के पूर्व आपको एक बार इसकी EMI Check कर लेनी चाहिए। ताकि आप Loan भुगतान अथवा EMI भरने की अच्छे से Planning कर सकें।

नवी लोन से से ली जाने वाली लोन की EMI जानने के लिए आप EMI Calculator की वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। जिसका लिंक मै नीचे दे रहा हूँ।

अपनी ईएमआई चेक करिए: पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर »

Navi App में लोन प्राप्त करने पर Fees और Charges

नवी एप्प से जब हम लोन लेते हैं तो इसके लिए हमें कुछ Processing Fees देना होता है जोकि आपके लोन अमाउंट का 3.99 से लेकर 6% तक हो सकता है। आसान भाषा में अगर समझें तो प्रोसेसिंग शुल्क कम से कम ₹1499 + GST हो सकता है और ज़्यादा से ज़्यादा प्रोसेसिंग शुल्क ₹7499 + GST हो सकता है। इससे अधिक शुल्क आपको नहीं देना होता।

नवी एप्लीकेशन की खास बात: नावी समय समय पर Zero Processing Fees पर लोन प्रदान करता है जैसा की इस महीने चल रहा है।

नवी लोन कस्टमर केयर नंबर (Navi Contact Details)

कई बार हमें लोन लेते समय कुछ समस्याएं आती हैं जिनका समाधान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बेहतर सपोर्ट के लिए Navi App हमें कस्टमर सेवा भी प्रदान करता है जिसकी जानकारी आप निम्नलिखित देख सकते हैं:

  • लोन हेल्पलाइन नंबर: +91 81475 44555 (शिकायत और पूछताछ के लिए)
  • ईमेल आईडी: help@navi.com
  • शिकायत ईमेल पता: grievance@navi.com
  • अधिकारिक वेबसाइट: https://navi.com/
  • रजिस्टर्ड कार्यालय का एड्रेस: Ground Floor, Salarpuria Business Center, #93,4th B Cross Road 5th A Block, Koramangala Industrial Layout Bangalore (560095)

नावी ऐप के बार में (Navi Loan App Review In Hindi)

अभी तक मेरी नज़र में नावी इंस्टेंट लोन ऐप से ज्यादा लोन अमाउंट देने वाले कोई भी दुसरे एप्स नहीं मिले। फ़िलहाल नावी ऐप भारत में सबसे ज्यादा लोन देने वाला अप्प में सबसे ऊपर है। नव्वी एप्लीकेशन 20 लाख रुपये तक का पर्सनल और होम लोड मुहैया करवाता है। इतना ही नहीं यहाँ पूरी तरीके से Safe है और इसे Trusted बनाने के लिए नवी एप्लीकेशन को RBI द्वारा Registered किया गया है।

अगर आपको अब भी यह Real नहीं Fake लगता है तो मैं आपको बता दूँ की Upstox, INDMoney और Groww जैसे बड़े Stock Broker पर इसके Mutual Funds भी उपलब्ध हैं। इनके म्यूच्यूअल फण्ड 15-30% CAGR की रफ़्तार से Return देते हैं।

नावी लोन ऐप को सचिन बंसल (फ्लिप्कार्ट के फाउंडर) की कंपनी Navi Finserv Private Limited के द्वारा ऑपरेट किया जाता है जो की India की सबसे विख्यात Loan Lending Partner में से एक है।

हमने हर तरह से देख लिया है नवी एप्प Fake नहीं या यह Real है, ऐसे में अगर कोई आपको नवी ऐप के बारे में गलत Information देता है तो उसे नजरअंदाज करिए।

सवाल जवाब (FAQs) – नवी लोन अप्प | Navi Loan Details In Hindi

कुछ चीजों के जवाब छुट रहे थे इसलिए मैंने यहाँ नवी ऐप क्या है और नावी अप्प से लोन कैसे लिया जाता है से सम्बंधित बहुमूल्य प्रश्नों के उत्तर काफी खोजबीन करके दिया है।

क्या Navi App से लोन लेना सुरक्षित है?

हाँ बिलकुल Safe है। क्योंकि नवी एप्प भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ पंजीकृत है इसलिए इस एप को सुरक्षित माना जा सकता है। इसके साथ ही इसके फाउंडर सचिन बंसल है तो आपको Navi App के द्वारा कभी भी Fraud नहीं हो सकता है।

नावी ऐप से हम कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं?

Navi App पर मुख्य रूप से हम Home Loan और Personal Loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसपर डेढ़ करोड़ का होम लोन और बीस लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।

नवी किस देश का लेंडिंग एप्लीकेशन है?

Navi App एक पूर्ण रूप से एक भारतीय एप है जिसके संस्थापक सचिन बंसल हैं। श्री बंसल Flipkart के को-फाउंडर हैं और फ़िलहाल ये फिल्प्कार्ट के चेयरमैन भी हैं।

नावी एप्लीकेशन पर लोन ना चुकाने पर क्या होगा?

अगर यदि आप Navi App से लिए गए लोन को नहीं चुकाते हैं तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर होता है जिसके कारण आपको भविष्य में लोन मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से आप पर करवाई भी की जा सकती है।

Navi App लोन के लिए कितना Credit Score होना चाहिए?

यदि आप नवी पर सैलरी पर्सनल वाला लोन अप्लाई करते हैं तो Minimum Salary रिक्वायरमेंट को पूर्ण करते हुए आपका CIBIL स्कोर कम-से-कम 650 होना चाहिए।

नावी लोन के कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें?

किसी भी समस्या आने पर अथवा नवी लोन से संबधित पूछताछ करने के लिए आप Navi App के कस्टमर केयर नंबर “8147544555” को डायल कर सकते हैं। फ़ोन कॉल सेवा ब्यस्त होने की स्थिति में आप ईमेल के द्वारा भी इनसे सम्पर्क कर सकते हैं।

क्या नवी एक RBI Approved लोन एप्लीकेशन है?

जी हाँ, नवी को आरबीआई के द्वारा Approval मिला है और यह RBI के नियमों के तहत लोन प्रदान करता है जिससे घपला या Fraud होने की चांस बिलकुल भी नहीं है।

निष्कर्ष

नावी इंस्टेंट लोन अप्प और इससे लोन लेने के बारे में सारी जानकारी आपके लिए इस लेख में साँझा की है। उम्मीद है आपको यह सारी प्रक्रिया समझ में आ चुकी है और दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगी।

यदि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आती है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Navi App से लोन लेने में आसानी हो।

और अगर आपके मन में Navi App क्या है और नावी एप्प से लोन कैसे लिया जाता है से मिलते-जुलते कोई सवाल उमड़ रहे हैं तो कमेंट बॉक्स किस लिए है। बिना देर किये हमसे उसी समय पुछिए।

Leave a Comment