Vision 11 Account Verification – विज़न 11 में अकाउंट वेरीफाई कैसे करें?

Vision11 Account Verify Steps: जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि वर्तमान समय में काफी सारे लोग ऑनलाइन फेंटेसी गेमिंग में दिलचस्पी रखते है। ऐसे में यह काफी आम बात है कि आपको Vision 11 के बारे में जानकारी जरूर होगी और आप इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। लेकिन कई सारे नए Users को विज़न 11 ऐप में अपना अकाउंट वेरीफाई कराने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

विज़न 11 में अकाउंट वेरीफाई कैसे करें

अतः आज हम इस लेख के द्वारा आप सभी को बताएंगे की Vision 11 Account Verify Kaise Kare? 

हो सकता है की आप पहली बार Vision 11 App का इस्तेमाल करने जा रहे हो और आपको इस बारे में अच्छे से जानकारी न हो की विजन 11 में अकाउंट वेरीफाई कैसे करें तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।

ऐसा इसलिए क्योंकि हम आपको Step By Step बताएंगे की Vision 11 पर Account Verify कैसे करते है? आइए फिर बिना किसी देरी के Vision 11 Account Verification के बारे में जानते है। 

विज़न 11 पर अकाउंट वेरीफाई कैसे करें – How to Verify Vision 11 Account in Hindi?

यहां नीचे हमने आपको Step By Step समझाया है की किस तरह से आप Vision 11 पर अपना अकाउंट वेरिफाई कर सकते हो।

स्टेप 1 :– सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Vision 11 App को डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 2 :– इसके बाद Vision 11 App पर अपना अकाउंट बनाकर ऐप को ओपन कर लीजिए।

स्टेप 3 :– Vision 11 ऐप के होम पेज में आपको दाई ओर नीचे की तरफ More का विकल्प नजर आयेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

स्टेप 4 :– इसके बाद एक नया सेक्शन ओपन होगा जहां पर Account Verify के विकल्प पर आपको क्लिक करना है। 

स्टेप 3 :– यहां आपको निम्नलिखित चीजों को वेरिफाई करने के लिए कहा जायेगा जैसे की

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • बैंक

स्टेप 4 :– आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पहले ही Vision 11 पर अकाउंट बनाते समय Verify हो जायेगा। 

स्टेप 5 :– अब आपको आधार कार्ड वेरिफाई करने के लिए Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6 :– यहां आपको Instant Verify with Digi Locker या फिर Verify with Manually Upload के दो विकल्पों में से किसी का भी चयन करके आपको आधार कार्ड की फोटो को अपलोड करना होगा। 

फोटो को अपलोड करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 7 :– अब आपको पैन कार्ड को वेरिफाई करने के लिए पैन कार्ड के आगे Verify के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 8 :– यहां आपको अपने पैन का फोटो या पीडीएफ अपलोड करना होगा। साथ ही निम्नलिखित जानकारियों को भरना होगा।

  • पैन कार्ड के अनुसार आपका नाम
  • पैन कार्ड नंबर
  • कन्फर्म करने के लिए दोबारा पैन कार्ड नंबर डाले 

सारी जानकारियों को भरने के बाद आपको Submit For Verification के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 9 :– जैसे ही आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड वेरिफाई हो जायेगा उसके बाद आपको अपना Bank Account Verify करना होगा। याद रहे जब तक आधार कार्ड और पैन कार्ड की वेरिफिकेशन पूरी नही होगी तब तक आप बैंक अकाउंट वेरिफाई नही कर सकते हो। 

स्टेप 10 :– जैसे ही आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड वेरिफाई हो जाए तो आपको Bank के आगे लिखे हुए Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको अपने बैंक पासबुक की फोटो को अपलोड करना होगा और निम्नलिखित जानकारियों को भरना होगा।

  • आपका नाम 
  • बैंक खाता नंबर
  • आईएफएससी कोड

आखिर में Submit for Verification के विकल्प पर क्लिक करना है। अतः कुछ समय बाद आपका Vision 11 Account Verify हो जायेगा।



पूछे जाने वाले सवाल – Vision11 Account Verification

विजन 11 पर अकाउंट वेरीफाई करने में कितना समय लगता है?

विजन 11 पर अकाउंट वेरिफिकेशन में अमूमन 5 से 7 दिनों का समय लगता है।

Vision 11 Account Verification Time कितना लग सकता है?

यदि अपने सही दस्तावेज़ जमा किया होगा तो आपका अकाउंट 2 दिन के अंदर में या फिर कुछ ही घंटे वेरीफाई हो जाइएगा।

निष्कर्ष

यदि आप भी Vision 11 App का इस्तेमाल करते हो लेकिन विजन 11 अकाउंट वेरिफिकेशन में आपको भी दिक्कत आ रही होगी तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ चुका होगा की Vision 11 Account Verify Kaise Kare? हमने सारी चीजों को आपको अच्छे से समझाया है।

यदि आपको लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा। यदि Vision 11 Account Verification Problem आ रही है तो Comment में पूछिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *