Howzat Withdrawal कैसे करे | Howzat Withdrawal Problem 2024

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर अगर आप भी फेंटेसी क्रिकेट एप पर क्रिकेट खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप लोगों ने Howzat ऐप के बारे में जरूर सुना होगा यह एक मशहूर क्रिकेट फेंटेसी ऐप है।

Howzat Withdrawal Problem

आजकल होजात ऐप माध्यम से कई लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं | अगर आप भी इस पर क्रिकेट खेलते हैं हैं और जीती हुई राशि आप कैसे निकालेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में आपने जानते हैं।

तो आज के आर्टिकल में हम आपको Howzat से पैसे कैसे निकाले? और Howzat Withdrawal Problem ठीक कैसे करें? के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए अनुरोध है कि आप आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं आइए जानते हैं।

हाऊजत ऐप से पैसे कैसे निकाले 2024 | How to Withdraw Money from Howzat App?

Howzat ऐप से पैसा कैसे निकाल सकते है? की प्रक्रिया काफी सहज और आसान है  | जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिसे फॉलो कर कर आप आसानी से यहां से पैसे निकाल सकते हैं :-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इस एप्स को ओपन करेंगे
  • अपना अकाउंट लॉगिन करें
  • इसके बाद आपको payment withdrawal ऑप्शन में जाना है | 
  • अब आपके सामने पेमेंट निकालने का पेज ओपन होगा जहां पर पेमेंट करने के कई ऑप्शन आएंगे जिनमें से आप किसी एक का चयन करेंगे
  • उदाहरण के तौर पर bank account विकल्प का चयन करेंगे
  • उसके बाद आप कितना पैसा withdrawal करेंगे उसका विवरण इसके अलावा आपको इसमें अपने बैंक खाते का नंबर, नाम, बैंक का नाम और IFSC code डिटेल देंगे | 
  • इसके अलावा आपकी UPI ID के माध्यम से भी यहां पर पैसे निकाल सकते हैं | 

कृपया नोट करिये- पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में ₹200 की राशि होना आवश्यक है तभी जाकर आप यहां से पैसे निकाल पाएंगे |

Howzat Withdrawal Limit कितना है?

प्रत्येक दिन आप Howzat एप्स के माध्यम से कितना पैसा निकाल सकते हैं तो हम आपको बता देते इसके लिए अधिकतम ₹200000 न्यूनतम ₹25 आप यहां पर निकाल सकते हैं |



हाउजत निकासी कैंसिल कैसे करें? – How to Cancel Withdrawal Request on Howzat?

Howzat एप के ऊपर पैसे निकालने पर अनुरोध को कैंसिल कैसे कर सकते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं।

  • अपने मोबाइल डिवाइस पर होजात ऐप खोलें।
  • बॉटम मेनू बारे में आपको Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप payment History ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपको यहां पर निकासी अनुरोध के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिसे आप कैंसिल करना चाहते हैं
  • जिसके बाद आपने जो रिक्वेस्ट कैंसिल करने का यहां पर भेजा है उसे आपको कंफर्म करना है | 

यह भी पढ़े- हाऊजत एप कैसे डाउनलोड करें, मुफ्त बोनस पाने के लिए

Howzat Withdrawal Problem आए तो क्या करें?

Howzat Money Withdrawal करने में अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो इसके पीछे का सबसे प्रमुख कारण है कि आपका केवाईसी यहां पर अपडेट नहीं है क्योंकि अगर आपने अभी तक अपना केवाईसी  नहीं करवाया है तो करवा लीजिए तब जाकर आप यहां से पैसे निकाल पाएंगे

केवाईसी के लिए आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर देने होंगे इसके बाद आपकी KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और फिर आप यहां पर आसानी से पैसे Withdrawal कर पाएंगे

इसके अलावा अगर इंटरनेट सर्वर की कोई समस्या है तो आप यहां पर पैसे नहीं निकाल पाएंगे हाल के दिनों में इस एप्स में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम देखी गई है जिसके कारण कई लोग यहां से पैसे निकाल नहीं पा रहे हैं | 

Howzat Minimum Withdrawal कितना है?

इस एप्स के माध्यम से आप कितने पैसे निकाल सकते हैं तो हम आपको बता दें कि आपके अकाउंट में ₹50 होनी चाहिए | तभी जाकर आप यहां पर पैसे निकाल पाएंगे क्योंकि कंपनी के द्वारा ₹50 की राशि निर्धारित की गई है इससे कम होने पर आप यहां पर पैसे नहीं निकाल सकते हैं | अधिकतम राशि की बात करें तो आप यहां पर ₹200000 तक निकाल सकते हैं | 

Howzat Withdrawal Time कितना लगता है?

Howzat पैसे निकालने की समय अवधि क्या निर्धारित की गई है तो हम आपको बता दें कि यहां पर आप जो भी राशि जीते हैं उसे आप तत्काल में निकाल सकते हैं  हालांकि पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में 2 से 3 दिनों के भीतर आएगा |  इसके अलावा अगर आप यहां पर कोई बोनस लिया दूसरे प्रकार की राशि जीते हैं तो उसे आपको 30 दिनों के भीतर निकालना होगा और अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप जो इनाम जीता है वह इनवेलिड मानी जाएगी | 

Howzat App पर PAN Card वेरिफिकेशन कैसे करें?

हाऊजत अप्प में Cash Withdrawal की सुविधा Activate करने के लिए आपको KYC करनी पड़ती है। और Howzat Fantasy एप्प में KYC के लिए आपको अपना Bank Account और PAN कार्ड डिटेल्स Submit करनी पड़ती है। आइये जानते हैं कैसे किया जाता है:-

  • अपने मोबाइल डिवाइस पर Howzat ऐप खोलें।
  • नीचे मेनू बार पर more के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने विकल्प की एक सूची आएगी जिसमें आपको केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको पैन कार्ड नंबर का डिटेल देना
  • इसके बाद आप पैन कार्ड के फ्रंट कॉपी इमेज यहां पर अपलोड कर देंगे (जो फोटो आप अपलोड करेंगे उसका इमेज स्पष्ट और साफ होना चाहिए) 
  • हाउज़ैट को आपके पैन को सत्यापित करने के लिए अधिकतम तीन से पांच दिनों की आवश्यकता होगी।
  • आप केवल एक हाउज़ैट खाते पर बैंक डिटेल का विवरण देना
  •  इसी तरह, आप अपने पैन को केवल एक Howzat खाते से लिंक कर सकते है | 

सवाल जवाब – Howzat Money Withdrawal Problem Solution

यहाँ पर हम हाऊजत ऐप से पैसे कैसे निकाले अर्थात Howzat Withdrawal के सम्बंधित सभी बेहद जरुरी प्रश्नो के उत्तर आपके साथ साझा करने जा रहे है।

Howzat Withdrawal करने में कितना समय लगता है?

Howzat एप्स के माध्यम से पैसे निकालने में आपको 2 से 3 दिनों का समय लगेगा क्योंकि जब आप यहां पर पैसे निकालने का रिक्वेस्ट भेजेंगे तो वह पैसे आपके बैंक अकाउंट में प्रोसेसिंग होने में 2 day to 3 day का समय लेगा।

पैसे निकालने के लिए Howzat Wallet में कितने पैसे होने चाहिए?

Howzat App में न्यूनतम ₹200 होनी चाहिए तभी जाकर आप यहां से पैसे निकाल पाएंगे।

Howzat निकासी के लिए कौन से Money Withdrawal विकल्प उपलब्ध हैं?

यहां पर पैसे आप बैंक अकाउंट यूपीआई आईडी के माध्यम से आसानी से निकाल सकते बैंक अकाउंट से निकालने के लिए आपको अपना बैंक डिटेल यहां पर देना होगा और अगर आप यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे निकालते हैं तो इसके लिए आप अपना यूपीआई आईडी का विवरण यहां पर देंगे जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे आसानी से ट्रांसफर हो जाएंगे |

Howzat App से पैसे निकालने पर कितना शुल्क लगता है?

Howzat कोई निकासी शुल्क नहीं लेता है। हालांकि, सभी पुरस्कार आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार कर कटौती (या टीडीएस) के अधीन हैं। भारत सरकार द्वारा ₹10,000/- से अधिक की पुरस्कार राशि के लिए निर्धारित टीडीएस दर 30 प्रतिशत है, और हाउज़ैट नेट जीत पर 30% का टीडीएस काटेगा।

क्या Howzat Withdrawal Paytm में भी कर सकते हैं?

नहीं फ़िलहाल Howzat Withdrawal Paytm में लेने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अभी आप केवल Bank में Howzat Cash Withdrawal प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा Howzat Se Paise Kaise Nikale उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने आपको आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।

इसके बाद भी अगर आपके मन में Howzat Withdrawal और इससे जुड़े Problem सम्बंधित कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में से पूछे मैं आपका सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

2 thoughts on “Howzat Withdrawal कैसे करे | Howzat Withdrawal Problem 2024”

  1. Mare name may Prasad chuta huya haie mara pura name Mahendra Prasad Singh hai lakin kyc may kabul Mahendra Singh likha huya hai
    2 mara account number bhie galat likha huya haie
    Sahe number hai
    593602010007241 hai
    Kirpia sudhar kra dijiye

    Reply
    • Hi Mahendra, ise liye aap Howzat customer support se baat kar skte hain. Iske liye aapko app me support section me jana hoga, ya fir aap “support[at]howzat.com” apni problem likhkar email kar sakte hain.

      Reply

Leave a Comment