₹100 रोज कैसे कमाए 2024 (गज़ब के तरीके)

₹100 रोज कैसे कमाए: सुनने में यह बात आपको कड़वी लगेगी लेकिन यह सच है की हमारे देश में लोगों के पास 10,000 वाला मोबाईल तो है लेकिन 90% लोग इससे 10 रूपये भी नहीं कमा पाते। स्थिति तो ऐसी है कि काफी सारे लोग सोचते हैं इससे 100 रूपये प्रतिदिन ही बन जाएं, वही बहुत है।

₹100 रोज कैसे कमाए

अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं तो इस लेख को पढ़कर आपका बहुत फायदा होने वाला है। क्योंकि इस Article में आपको हम बताएंगे कि रोज ₹ 100 कैसे कमाए? इसके साथ ही इन तरीकों के बारे में और भी जानकारियां आपके साथ सांझा करेंगे।

लेकिन जब तक आप इस आर्टिकल को अंत तक सही से नहीं पढ़ेंगे आपको कुछ समझ में नहीं आएगा। इसलिए इस आर्टिकल आपको शुरू से लेकर End पढ़िए और जानिए दिन के 100 रुपये कैसे कमाए जा सकते हैं। 

Table of Contents

रोज 100 रुपये कमाने के आसान तरीके

सबसे पहले मैं आपको रोजाना ₹ 100 कमाने के सबसे आसान और अच्छे वाले तरीकों को बताने जा रहा हूँ। यही वो तरिके हैं जिनसे आप 100 Per Day या इससे ज्यादा की अर्निंग कर सकते हैं।

  • मोबाइल में Video देखकर रोज ₹ 100 कमाए
  • ऑनलाइन पैसा देने वाले Survey भरकर 100 दिन का कमाए
  • मोबाइल गेम खेलकर प्रतिदिन 100 रुपये कमाए
  • ब्लॉग्गिंग करें, 100 Rs. रोजाना से ज्यादा कमाई होगी
  • टेलीग्राम चैनल बना लीजिये, फ्री में 100 Rupees Daily कमाएंगे
  • मोबाइल ऐप्स पर साइनअप करके 100 रुपए तुरंत कमाए
  • लिंक शॉर्टनिंग से रोजाना रु.100 कमाई करें
  • फेसबुक की मदद से 1 दिन में ₹100 कमाए
  • फ्रीलांसिंग शुरू करिये, आसानी से ₹100 रोज कमाए
  • क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करके दिन के 100 रुपये कमाई करिये
  • ऑनलाइन फोटो बेचकर मोबाइल से रोज ₹ 100 कमाए

₹100 रोज कैसे कमाए 2024 | 1 दिन में 100 रुपए कमाने के तरीके

जब आप अच्छे से खोजेंगे तो डेली पैसे कमाने के इतने सारे तरीके आपको मिलेंगे कि सर चकरा जाए। लेकिन हम केवल ऐसे ही तरीकों की बात करेंगे जो बिलकुल Real और Genuine हों। आईए बारी बारी से रोज ₹ 100 कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

1. Videos देखकर रोज ₹ 100 कमाए

टेक्नोलॉजी का विकास होने की वजह से किसी भी कंटेंट को आजकल वीडियो फॉर्मेट में देखना पसंद किया जाता है। इसीलिए आज चाहे कोई बच्चा हो या बूढ़ा रोज़ाना तरह तरह के वीडियो ज़रूर देखता है। लेकिन सवाल यह है कि इन वीडियोज़ को देखकर क्या आपकी कमाई होती है। 

मैं बिना आपको देखे कह सकता हूँ कि आपका जवाब ना में होगा। लेकिन अब मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसमें आप वीडियो देखकर पैसे भी कमा सकते हैं। असल में ऐसे कई सारे सबसे अधिक पैसा कमाने वाला एप्स Available हो चुके हैं जिनमें हमें वीडियो देखने के पैसे मिलते हैं। 

उनमें से कुछ Popular एप्स यह हैं:-

  • Watch&Earn
  • VidCash
  • Stato
  • Roposo
  • Givvy Videos
  • InboxPounds
  • Pocket Money
  • Chingari
  • PrizeRebel

इस प्रकार की एप्लीकेशन द्वारा आपका मनोरंजन भी हो जाता है और कमाई भी। डेली 100 रूपये तो इस एप के द्वारा आप आराम से ही कमा सकते हैं। सौ बात कि एक बात यह है कि अपने खाली समय का सही उपयोग करके पैसे कमाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है। 

अभी जानिये: रोजाना के 50 रुपये कैसे कमाए?

2. Affiliate Marketing करके 1 दिन में ₹100 कमाए

अगर आप मुझसे डेली ₹100 कमाने के सबसे बेहतरीन तरीके के बारे में पूछेंगे तो बेझिझक मेरा जवाब एफिलिएट मार्केटिंग होगा क्योंकि इसमें किसी तरह की Investment भी नहीं करनी पड़ेगी लेकिन कमाई भी इसमें बहुत ही बढ़िया होगी।

पहले जान लो कि Affiliate Marketing क्या होता है?

इसमें हमें एफिलिएट कंपनी कुछ Products प्रदान करती है जिन्हें प्रमोट करते हुए आपको बेचना होता है और उसके लिए आपको कमीशन मिलती है। इस काम को शुरू करने के लिए आपको कोई अच्छे से एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होता है।

प्रोग्राम को ज्वॉइन करने के बाद आपको कुछ Products के लिंक मिलेंगे। तरह तरह के तरीकों को अपनाकर आप यह लिंक शेयर कर सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपके इस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके लिए कमीशन मिलता है।

भारत के कुछ मशहूर Affiliate प्रोग्राम यह रहे:-

  • Reseller Club
  • Flipkart Affiliate
  • Admitad
  • CPALead
  • Amazon Associates
  • vCommission

आमतौर पर यह कमीशन प्रोडक्ट की राशि का कुछ प्रतिशत तक का हिस्सा होता है जोकि प्रोडक्ट की राशि का 0.1% से लेकर 50% तक का हो सकता है। अगर आपके पास एक अच्छी ऑडियंस है तो एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

आपको जानकर ख़ुशी होगी की एफिलिएट मार्केटिंग करके आप रोजाना 200 रुपये से लेकर दिन के 500 रुपए भी कमा सकते हैं वो भी बिना पैसा Invest किये

3. Mobile Games खेलकर 100 रुपए प्रतिदिन कमाएं

वीडियो के बाद आज Time Pass करने के लिए लोगों की पहली पसंद बन चुकी हैं Games. जब भी किसी व्यक्ति को थोड़ा Free टाइम मिलता है तो वह अपने मोबाईल में गेम्स खेलने लग जाता है और खुद का मनोरंजन करता है। लेकिन इससे केवल टाइम पास ही होता है बल्कि कमाई नहीं।

पर अब ऐसा नहीं होगा, 

क्योंकि मार्किट में बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमाने वाला गेम आ चुके हैं जो गेम्स खेलने के लिए आपको रियल कैश प्रदान करते हैं। आपको इन एप्स में तरह तरह के कैज़ुअल, रमी, फैंटसी, ऑनलाइन तीन पत्ती गेम्स इत्यादि खेलकर उन्हें जीतना होता है और पैसे कमाने होते हैं। यह भी बता दें कि कुछ गेम्स में हमें बाजी लगानी पड़ती हैं जबकि कुछ गेम्स Free होती हैं। 

Games खेलकर Real Cash कमाने वाले यह एप बहुत ही बढ़िया हैं:-

जब इन सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले गेम्स को आप डाउनलोड करेंगे तो आपको पता लगेगा कि हर फॉर्मेट में इन एप्स में Games उपलब्ध हैं जिससे आपके मनोरंजन में बिलकुल भी कमी नहीं होने वाली। और बात रही पैसे कमाने की तो 2-3 घंटे खेलकर डेली इस एप द्वारा आप 100 रूपये कमा सकते हैं। 

4. YouTube Channel बनाकर हर दिन 100 रुपये कमाए

हम सभी ही जानते हैं कि YouTube आज के समय में कितना बड़ा वीडियो प्लेटफार्म बन चुका है। आप किसी का भी मोबाइल देख लीजिए उसमें यूट्यूब तो आपको मिल ही जाएगा। लेकिन आपको बता दूं कि यूट्यूब द्वारा पैसा भी कमाया जा सकता है।

इस तरीके में आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना है और उसमें वीडियो डालनी हैं। जब आपके चैनल पर 1000 से अधिक Subscribers और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तो आपका चैनल Monetize हो जाएगा और वीडियो के दौरान विज्ञापन आना शुरू हो जाएंगे।

इन विज्ञापनों द्वारा ही आपकी कमाई होती है जिसमें पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है। आज Sourav Joshi Vlogs और GamerFleet जैसे बहुत सारे YouTuber हैं जो रोजाना के ₹100 नहीं बल्कि लाखों में कमाई कर रहे हैं।

वैसे विज्ञापनों के अलावा यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित बताए गए हैं:-

  • Channel memberships
  • Sponsored videos
  • Merchandise sales
  • Super Chat and Super Stickers

अगर आप बिना किसी लिमिट के अपने चैनल से कमाई करना चाहते हैं तो आपको लगातार मेहनत करनी होगी और Creative तरीके से वीडियो बनानी होंगी। यदि आप अच्छे अच्छे वीडियो बनाते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। कम मेहनत करके पैसे कमाने के लिए जानिए AI से पैसे कैसे कमाए

5. Blogging द्वारा रोजाना के ₹100 कमाए

YouTube के बाद ग्रामीण इलाके में रहकर हर रोज़ 100 रूपये कमाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है Blogging. यह तरीका ऐसे लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो Writing का शौक रखते हैं और Technology में भी उन्हें काफी Interest है।

ब्लॉग को अगर समझा जाए यह कुछ इस तरह की वेबसाइट होती है जहां पर लिखती रूप में कोई जानकारी, विचार या भावनाओं को हम लोगों के साथ Share कर सकते हैं। यह जो PinkVilla और The Quint जैसी को न्यूज वेबसाइट हैं वह भी असल में Blogs ही हैं।

अब बात यह है कि आपके Blog पर जब अच्छे से ट्रैफिक आने लग जाए तो इसे Google Adsense या किसी अन्य Ad Network के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन आना शुरू हो जाएंगे जिससे आपकी कमाई होगी।

ब्लॉग से पैसे कमाने के अन्य तरीके भी हैं जोकि यह रहे:-

  • Product Selling
  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Posts
  • Guest Posts

एक सफल ब्लॉग एक ही दिन में नहीं बन जाता बल्कि दिन-रात इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन जैसी आप मेहनत करेंगे वैसी ही आपकी कमाई भी होगी। ब्लॉगिंग से आप दिन का 100 तो क्या प्रतिदिन 1000 रुपये की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

6. Stock Market में Investment करके Daily Rs. 100 Kamaye

अगर आप कम समय में ज़्यादा कमाई करना चाहते हैं तो Stock Market में इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं जिससे बिना लिमिट के ही आप कमाई कर सकते हैं। इसके लिए यह भी कहा जाता है कि स्टॉक मार्किट से अगर सारा देश भी अगर पैसे कमा ले तो यह कभी खाली नहीं होने वाला। 

आईये Stock Market को समझते हैं, 

दरअसल स्टॉक मार्किट में हमे विभिन्न प्रकार कि कंपनियों HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Bharti Airtel और State Bank of India आदि के स्टॉक मिलते हैं जिन्हें हम खरीद सकते हैं। आपको करना यह है कि कम दाम में इन्हें खरीदना है और दाम बढ़ने पर इन्हें बेच देना है। 

लेकिन इस मार्किट में ऐसे ही आपको नहीं कूद जाना है बल्कि इसे सीखना पड़ेगा। शुरुआत Paper Trading से करिये और फिर असली पैसा लगाइये। एक बार स्टॉक मार्किट को अगर सीख गए न तो दिन का 100 नहीं बल्कि लाखों में कमाई होने वाली है। 

Stock Market में पैसा Invest करने के लिए बढ़िया एप्स:-

  • Zerodha Kite
  • Upstox (मेरा पसंदीदा) – Create Free Account
  • Groww
  • 5paisa
  • Dhan
  • Angel Broking
  • Samco

आजकल तो हम Stocks को SIP पर भी खरीद सकते हैं। यानिकि कोई स्टॉक अगर महंगा है तो उसे खरीदकर हर महीने उसकी EMI देकर उसे अपना बना सकते हैं। हालांकि इन सब में वित्तीय जोखिम शामिल होता है इसलिए यह सब आपको ध्यान से करना होगा।

यदि आप ट्रेडिंग के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो यहाँ पढ़िए Trading से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। स्टॉक मार्केट Trading की पूरी जानकारी और Step by Step गाइड के साथ।

7. Digital Marketing से प्रतिदिन 100 Rupees कमाए

एक समय था जब लोगों को Products की मार्केटिंग करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ता था लेकिन टेक्नोलॉजी के इस विस्तार की वजह से ऑनलाइन रूप से ही मार्केटिंग होने लगी है जिसे Digital Marketing कहा जाता है। 

ऐसे में आप भी एक Digital Marketer बन सकते हैं और ऑनलाइन रूप से प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए Facebook, YouTube और Google जैसे अलग अलग प्लेटफार्म का सहारा लिया जाता है। इस क्षेत्र की Demand बढ़ने की वजह से आसानी से आपको इसमें जॉब मिल जाएगी। 

डिजिटल मार्केटिंग के यह मुख्य भाग हैं:-

  • Email Marketing
  • Influencer Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Mobile Marketing

इस काम को आप ऑनलाइन ही मुफ्त में सीख सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Courses भी हैं जो Digital Marketing सिखाते हैं। इंटरनेट में दिलचस्पी रखने वाले स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का यह एक बढ़िया ज़रिया बन सकता है। हालाँकि स्टूडेंट इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं।

पढ़ें और जानें: सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाएं?

8. Refer & Earn करके Roj 100 Kamaye

आपके पास अगर बहुत सारे लोगों का Network है या फिर एक बड़ी ऑडियंस है तो Earning एप्स को लोगों के साथ Share करके भी आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं। जी हाँ! इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्स आ चुके हैं जो Refer करने पर आपको पैसा देते हैं। 

आमतौर पर आपको इनमें अपना एक यूनिक रेफरल लिंक मिलता है जिसे आप लोगों के साथ Share कर सकते हैं। जब भी इस लिंक पर क्लिक करके उस प्लेटफार्म में रजिस्ट्रेशन करता है तो आपको पैसे मिलते हैं। हर रेफर के लिए आपको 5 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक मिल सकते हैं। 

Refer करके पैसे कमाने वाले कुछ Famous एप्स यह हैं:-

आपको यह भी बता दें कि हर प्लेटफार्म का रेफरल प्रोग्राम अलग अलग होता है जिनमें कमाई भी आपकी अलग ही होगी। जिन एप्स में यूज़र को KYC करनी होती है उन्हें रैफर करने के आपको ज़्यादा पैसे मिलेंगे और बाकियों में थोड़े कम। लेकिन दोनों से ही आपकी बहुत बढ़िया कमाई होगी।

इसे ज़रूर पढ़ें: Online Income करने के तरीके कौन से हैं?

9. Online Surveys भरकर रोज 100 रुपए कमाए

हम जब अपने रिश्तेदारों के यहां जाते हैं तो हमसे वह अजीब से सवाल पूछते हैं जैसे कि आजकल क्या चल रहा है, भविष्य के क्या प्लान हैं और किस क्षेत्र में दिलचस्पी है आदि। इन सवालों के जवाब देने पर आपके रिश्तेदार तो पैसे ना दें लेकिन सर्वे एप जरूर देंगे। 

लेकिन कमाई कैसे?

असल में जिन कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में रिसर्च करवानी होती है तो वह इन Platforms द्वारा सर्वे करवाती हैं जिसके लिए कंपनी उन्हें पैसे देंगी। अब यह Platforms हम से सर्वे पूरा करवाएंगे जिसकी लिए हमें कुछ पैसे मिलेंगे। बस इसी तरह आपकी कमाई होगी। 

इंटरनेट पर ऐसे कई सारे प्लेटफार्म हैं जो सर्वे भरकर हमें पैसे कमाने के मौके प्रदान करते हैं। हर रोज़ हमें यह कुछ सर्वे Send करेंगे जिनमें कुछ आव्यशक जानकारी भरने के बाद हमें पैसे मिलते हैं। हर सर्वे के लिए आपको 70 रूपये से लेकर 340 रूपये तक मिल सकते हैं।

सर्वे भरकर पैसा कमाने वाले कुछ Famous एप्स:

  • Vindale Research
  • Toluna
  • Swagbucks
  • ySense
  • Opinion Worlds
  • Survey Junkie

हर रोज़ अगर आप 3-4 सर्वे भरते हैं तो डेली आपकी कमाई 100 रूपये से भी अधिक होने वाली है। इनमें सर्वे भी आपकी दिलचस्पी के हिसाब से आपकी मिलेंगे जिससे आपको बोरियत भी महसूस नहीं होगी। सरल शब्दों में समझें तो जितने सर्वे आप भरेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।

10. Link Shortening करके 1 दिन में ₹ 100 कमाए

जब भी हमें कोई Video, Reel या फिर कोई Website पसंद आती है तो उसका लिंक हम अपने दोस्तों और जाने वालों के साथ शेयर कर देते हैं। लेकिन क्या हो अगर मैं आपको बताऊं कि इन लिंक्स को शेयर करके आप Daily के ₹100 भी कमा सकते हैं।

आप शायद यकीन नहीं करेंगे कि इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध हो चुकी है जिनमें Link Short  करके आप पैसे कमा सकते हैं। अपनी पसंद के कोई भी लिंक को इस वेबसाइट पर आप पेस्ट कर दीजिए जिसके बाद एक नया Short Link आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा।

इस लिंक को जब भी किसी के साथ आप शेयर करेंगे तो पहले Ads दिखाई देंगे जिसके कुछ सेकंड के बाद मुख्य वेबसाइट ओपन होगी। इन्हीं विज्ञापनों के द्वारा आपकी कमाई होती है जो आपकी Online Earning का बढ़िया जरिया बन सकती हैं।

कुछ मशहूर लिंक शॉर्ट करके पैसा कमाने वाली वेबसाइट:-

  • AdFly
  • Shorte.st
  • Linkvertise
  • Shrinkearn

हर लिंक शॉट करने पर आपको पैसे मिलते हैं जो कि डॉलर के रूप में होते हैं। प्रति हजार लिंक शेयर करने पर लगभग $10 तक की कमाई आप कर सकते हैं। यानी की कमाई की इसमें कोई लिमिट नहीं जितने ज्यादा लिंक आप शेयर करोगे, उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।

11. Cloud Kitchen खोलकर ₹100 रोज कैसे कमाए

कोई भी इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि महिलाओं के घर के बने खाने का कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता। ऐसे में अगर आप एक महिला हैं तो अपना खुद का एक Cloud किचन खोलकर पैसे कमा सकती हैं जिससे आपकी ज़्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करनी पड़ेगी। 

लेकिन यह Cloud Kitchen किस बला का नाम है?

देखिये क्लाउड किचन एक ऐसा होटल होता है जिसमें केवल Takeaway की सुविधा ही होती है। यानिकि वहीं पर बैठकर खाना नहीं खा पाएंगे। इसे आप अपने घर के Kitchen से भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपकी इन्वेस्टमेंट का बहुत सारा पैसा बचता है। 

कई लोग इस डर से ही इस काम को शुरू नहीं करते कि ग्राहक लाने में दिक्कत होगी। इसका आसन सा समाधान है कि फ़ूड प्लेटफार्म जैसे Zomato और Swiggy पर आप अपने क्लाउड किचन को List कर सकते हैं और Orders प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं। 

इसके लिए आपको Kitchen, खाना बनाने का सामान और अपने Talent की जरूरत पड़ती है। अगर अच्छे से आप अपने क्लाउड किचन को मैनेज कर लेते हैं तो अपनी कमाई को आप लाखों तक लेकर जा सकते हैं। कोरोना के बाद से क्लाउड किचन का प्रचलन बहुत ही बढ़ा है जिसमें आप भी हाथ आज़मा सकते हैं।

12. Facebook द्वारा दिन के 100 रुपये कमाए

इंटरनेट के इस युग में हर कोई Facebook का इस्तेमाल कर रहा है जोकि एक काफी फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में फेसबुक के 300 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं।

लेकिन ज्यादातर फेसबुक यूजर इसका इस्तेमाल केवल अपने मनोरंजन के लिए करते हैं। क्योंकि काफी कम लोगों को मालूम है कि फेसबुक का उपयोग करके अब पैसे भी कमा सकते है। वह भी एक आध तरीका नहीं बल्कि कई सारे तरीकों से हम पैसे कमा सकते हैं।

इनमें से सबसे मुख्य तरीका है वीडियो डालकर पैसे कमाना जो यूट्यूब की तरह ही काम करता है। आपके फेसबुक पेज पर यदि 5000 से अधिक Followers हो जाते हैं और 60000 मिनट का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तो अपना पेज Monetize करके आप पैसे कमा सकते हैं।

Facebook से पैसे कमाने के अन्य तरीके:-

  • Page Buy & Sell
  • Shorts Monetize
  • Freelancing Services
  • Affiliate Marketing

अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके को अपनकाकर आप Facebook से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। अगर अच्छे से आप Facebook पर काम कर लेते हैं तो आप डेली 100 तो दूर की बात, हज़ारों में भी कमाई कर सकते हैं।

यह जानें: Facebook पर कितने Like के पैसे मिलते हैं?

13. Course Selling करके रोज ₹ 100 कमाए

आज का युवक नई नई चीज़ों को सीखने की इच्छा रखता है जिससे तरह तरह की चीज़ों को सर्च करता रहता है। ऐसे में इस स्थिति का लाभ उठाते हुए आप अपना Course भी बनाकर बेच सकते हैं जोकि आपके लिए डेली 100 कमाने का बढ़िया तरीका साबित हो सकता है। 

जब किसी चीज़ को तरतीब से सिखाया जाए तो उसे कोर्स कह दिया जाता है। जैसे कि Blogging को शुरू से लेकर अंत तक सिखाना। कुछ इसी तरह अगर आप किसी ख़ास विषय में माहिर हैं तो उसके लिए एक कोर्स बना सकते हैं जिसे बेचकर आपकी कमाई होगी। 

आजकल इन Courses के लिए काफी लोग सर्च कर रहे हैं:-

  • Data Science 
  • Machine Learning
  • Cryptocurrency 
  • Blockchain Technology

अपना कोर्स आपको एकदम यूनिक बनाना होगा ताकि आपके स्टूडेंट मज़े मज़े में सीखें और भविष्य में जब आप और कोर्स बनाएं तो उसे भी खरीदें। एक अच्छा कोर्स बनाने के बाद आपका काम केवल मार्केटिंग का बचता है जिसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं।

14. Freelancing से 1 दिन में ₹100 कमाए

पहले के समय में माना जाता था कि Hobbies वगैरह केवल टाइम वेस्ट करने की चीज़ें हैं, इनसे तो पैसा कमाना नामुमकिन है। लेकिन आज समय बदल रहा है और Freelancing कुछ इसी तरह की मान्यताओं को तोड़ रहा है। 

इसका नाम सुनते ही लोगों को ऐसा लगता है कि यह कोई बहुत ही मुश्किल काम होगा। लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि यह बहुत ही मज़ेदार काम है जिसमें आपको अपनी Skills या Hobbies का इस्तेमाल करना है और पैसे कमाने हैं। 

इसको अच्छे से समझते हैं, 

मान लीजिये आप एक Photo Editor हैं और आप अच्छे अच्छे से फोटो एडिट कर लेते हैं। तो आप फोटो एडिटिंग की फ्रीलांसिंग के लिए अपने ग्राहक ढूंढ सकते हैं। ग्राहक आपको फोटो देगा जिन्हें एडिट करके आपको ग्राहक को सौंप देना है जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे। 

यह Skills अगर सीख लें तो Freelancing द्वारा बढ़िया कमाई होगी:-

  • Web Designing
  • Graphic Designing
  • Logo Making
  • Content Writing
  • Video Editing
  • Voice Over Services
  • SEO

किसी बढ़िया से Skill को सीखकर किसी Freelancing वेबसाइट पर जाईये और अपने ग्राहकों को ढूंढ़ना शुरू कीजिये। रोज़ाना आप जितना काम करेंगे उतनी आपकी कमाई होगी जोकि 100 से लेकर 5000 तक की हो सकती है।

15. Data Entry करके 100 रुपए प्रतिदिन कमाएं

यदि आप 10th तक पढ़े हैं और कोई अच्छा सा काम करके आप डेली 100 रूपये कमाना चाहते हैं तो आपको Data Entry का काम शुरू कर देना चाहिए। यह एक ऐसा काम है जिसमें आपको ज़्यादा Qualifications की भी जरूरत नहीं और जॉब भी आपको आराम से मिल जाएगी। 

पहले तो इस काम को समझ लो, 

डाटा एंट्री का काम में आपको कंपनी द्वारा कुछ Data दिया जाता है जिसे आपको कुछ Tools का उपयोग करते हुए डाटा के रूप में Store करना होता है। यह डाटा आपको कंपनी की वेबसाइट या विभाग की वेबसाइट में स्टोर करना होता है। 

Data Entry के लिए यह Tools बहुत काम के हैं:-

  • MS Excel.
  • Jotform.
  • Lucy
  • MS Word 

इन Tools के अलावा आपकी Typing Speed में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए ताकि जल्दी से जल्दी अपने काम को आप निपटा सकें। आप एक Freelancer के रूप में भी यह काम कर सकते हैं और Job में भी अपनी डाटा एंट्री की सेवाओं को निभा सकते हैं।

100 रुपए रोज कमाने के सम्बन्ध में FAQs

आपने यह तो जान लिया है कि 1 दिन में ₹100 कैसे कमाए? लेकिन इतने सारे तरीकों को जानकर मन में बहुत सारी दुविधा में पैदा होती है। इन्हीं दुविधा को दूर करने के लिए हमने इस सेक्शन को तैयार किया है जहां पर हम संबंधित प्रश्नों पर चर्चा करने जा रहे हैं।

मैं रोजाना 100 रुपये कैसे कमा सकता हूं?

इस लेख हम बहुत सारे तरीके आपको बता चुके हैं जिनके माध्यम से रोजाना आप ₹100 कमा सकते हैं। अब यह आपको ही तय करना है कि कौन सा तरीका पैसे कमाने के लिए आपको अपनाना है।

क्या मैं हर महीने निवेश करके रोजाना 100 रुपये कमा सकता हूं?

जी बिलकुल! हर महीने आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसमें वित्तीय जोखिम शामिल होता है इसलिए सोच समझकर ही आपको इन्वेस्टमेंट करनी होगी।

क्या मैं एसआईपी में रोजाना 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?

जी हां! Zerodha और 5Paisa जैसे एप्स में आजकल SIP पर स्टॉक मिलने लगे हैं जिनके द्वारा आपकी कमाई हो सकती है।

मैं हर रोज ऑनलाइन 100 रुपये कैसे कमा सकता हूँ ?

आप Affiliate Marketing, Blogging, Digital Marketing और Graphic Designing जैसे बहुत सारे तरीकों से हर रोज ऑनलाइन ₹100 कमा सकते हैं। वैसे ऑनलाइन कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा तक पढ़ना होगा।

क्या मोबाइल से डेली 100 Rupees कमाया जा सकता है?

जी बिलकुल! Content Writing, Affiliate Marketing, Refer & Earn और Survey Filling जैसे बहुत सारे काम है जीने आप अपने मोबाइल में ही करके हर दिन 100 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

ऐसा कौन सा ऐप है जिसमे ₹ 100 हर दिन कमा सकते हैं?

YouTube, 5Paisa, Blogger, WinZO और Fiverr जैसे बहुत सारे ऐप्स हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप हर दिन ₹100 कमा सकते हैं।

कौन सा ऑनलाइन गेम खेलकर ₹100 रोज कमाए?

WinZO Games, Paytm First Games और Gamezy जैसे गेम्स खेलकर रोजाना आप ₹100 कमा सकते हैं जिसके साथ ही साथ आपका मनोरंजन भी होता है।

मै जियो फोन में प्रतिदिन 100 रुपया कैसे कमा सकता हैं?

जियो फोन में प्रतिदिन ₹100 कमाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि एक तो इसकी स्क्रीन भी छोटी है और दूसरा यह टचस्क्रीन भी नहीं है। लेकिन फिर भी Link Shortening और Captcha Solving जैसे काम करके जियो फोन में हर दिन आप ₹100 कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस पूरे लेख को पढ़कर हमें मालूम होता है कि Daily 100 Rupees कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन इन सब में आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। अगर आप कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे हैं जिससे रातों रात आप अमीर बन जाएंगे तो ऐसा तरीका तो आपको बिलकुल नहीं मिलने वाला।

मुझे उम्मीद है आप अच्छे से जान चुके हैं कि ₹100 रोज कैसे कमाए. अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके को अपनाकर पैसे कमाना आप शुरू कर सकते हैं। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करिये ताकि वह भी यह आर्टिकल पढ़कर प्रतिदिन यानि 1 दिन में 100 रुपये कमा सकें।

Leave a Comment