वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप (2024 के टॉप)

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप: आज टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के विस्तार की वजह से वीडियो कंटेंट को काफी महत्त्व दिया जाने लगा है। चाहे शार्ट फॉर्म वीडियो कंटेंट हो या लॉन्ग, हर कोई वीडियो देखता है। परंतु अफ़सोस की बात यह है की अधिकांश लोग Video देख कर केवल अपना टाइम बर्बाद करते हैं। 

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप | video dekhkar paise kamane wala app

लेकिन आपको शायद ही यह जानकारी हो कि वीडियो देखकर अब आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसीलिए हम इस आर्टिकल में सबसे Top Video Dekhkar Paise Kamane Wala App के बारे में जानेंगे जिनमें आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकें और साथ ही अन्य जानकारियों को भी प्राप्त करेंगे। ऐसे में इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

टॉप 10 वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप | वीडियो देख कर पैसे कमाए

वीडियो देख कर कमाए (ऐप लिस्ट)Video Watch करके कितनी कमाई सकती है?
SwagBucks₹600 से लेकर ₹1500 तक 
VidCash Appजितनी वीडियोज़ देखोगे, उतनी कमाई होगी 
Watch And Earn App₹600 से लेकर ₹1500 तक
ClipClapsडेली ₹600 तक का कैश (रेफरल प्रोग्राम से अधिक कमाई)
CashPirate₹500 से लेकर ₹1300 तक
Roposo Appहर रोज़ ₹1400 तक कमा सकेंगे
RozDhan₹400 से लेकर ₹1100 तक (पेटीएम कैश)

16 वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप | Video Dekhkar Paise Kamane Wala App 2024

दोस्तों इंटरनेट पर एक-दो नहीं बल्कि अनेकों ही ऐसे प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं जिनमें आप ऑनलाइन वीडियोज़ को देखकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इस सेक्शन में हम कुछ ऐसे एप्स के बारे में चर्चा करेंगे जिनकी मदद से आप आसानी के साथ रोज 2-5 मिनट के Video देख कर पैसे और पेटीएम कैश कमा सकेंगे।

1. TV-TWO – वीडियो देख कर पैसे कमाए

वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन ऐप अगर कोई है तो TV-TWO का नाम सबसे आगे आएगा। इसमें आपको तरह तरह की मनोरंजक और ज्ञान को बढ़ा देने वाली वीडियो उपलब्ध मिलती हैं जिन्हें देखने पर आपको पैसा मिलेगा। 

वीडियो देखने के अलावा भी इसमें ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनका उपयोग करते हुए आप पैसे कमा सकते हैं। 5000 कॉइन तो हर रोज़ आपको केवल लॉगिन करने पर ही मिलते हैं और प्रति रेफर पर भी आपको 2,00,000 कॉइन मिलेंगे। इससे अपनी कमाई का अंदाज़ा आप लगा ही सकते हैं।

डाउनलोड संख्या5 मिलियन  से भी अधिक 
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें
न्यूनतम निकासी राशि 50,000 टोकन 
विड्रॉल के माध्यम क्रिप्टो करेंसी और वाउचर

TV-TWO के Features

  • YouTube और अन्य वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। 
  • पैसे कमाने के कई सारे तरीके इस ऐप पर उपलब्ध हैं। 
  • अपनी कमाई को Crypto के रूप में भी विड्रॉ कर सकते हैं। 
  • इस ऐप का यूज़र इंटरफ़ेस बहुत ही मज़ेदार है। 

TV-TWO से रोजाना कितनी कमाई होगी?

देखिये अगर अच्छे से समझें तो TV-TWO से पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है। ऐप का कांसेप्ट यह है की जितनी आप वीडियोज़ देखोगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी। इन वीडियोज़ को देखने के लिए आपके पास केवल कुछ फ्री टाइम होना चाहिए।

ज़रूर पढ़िए:- सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप

2. Givvy Videos

Givvy Videos एक काफी पॉपुलर ऐप है जो आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने के मौके प्रदान करता है। इतना ही नहीं इसमें आप रेडियो वाले गाने सुनकर भी पैसा कमा सकते हैं। साथ ही इसके यूज़र इंटरफ़ेस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, जो आपकी कमाई को और भी आसान बना देगा। 

यह प्लेटफार्म पर आपको 10000 coins = $0.01 के बराबर मिलता है जिसे आप आसानी से PayPal या फिर Bank द्वारा विड्रॉ कर सकते हैं। अगर आप गाने या पॉडकास्ट सुनने के शौक़ीन हैं तो यह ऐप आपको आवश्य ही आज़माना चाहिए।

कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं?5 मिलियन  से भी अधिक 
इंस्टॉल कहाँ से करें?यहां क्लिक करिये
कम से कम विड्रॉल₹15 विनिंग अमाउंट 
पैसे कहाँ मिलेगा?Payeer

Givvy Videos की खूबियां

  • इसमें कुछ Exclusive कंटेंट भी उपलब्ध करवाया जाता है। 
  • हर एक ऐड देखने पर आपको पैसा मिलता है। 
  • समय समय पर इसमें मज़ेदार Quiz और Survey भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। 
  • अपने जीते कैश को कई सारे तरीकों से विड्रॉ कर पाएंगे। 
  • हालांकि अपना विनिंग कैश चैरिटी में भी Donate कर सकते हैं। 

Givvy Videos पर Watch & Earn करके कितना कमा सकते हैं?

गिवी वीडियोज़ में वीडियो देखकर तो आपकी कमाई होगी ही लेकिन साथ ही समय समय पर इसमें अन्य कुछ ऑफर्स भी उपलब्ध होते रहते हैं जिनका लाभ आपको उठाते रहना चाहिए। इतना तो हम कह ही सकते हैं की हर रोज़ इस ऐप द्वारा आपकी ₹150 से लेकर ₹770 तक की कमाई हो सकती है। 

3. Chillar App – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप

चिल्लर ऐप एक काफी पॉपुलर Video Dekhkar Paise Kamane Wala App है जिसमें नई नई वीडियो देखकर आप रियल कैश कमा सकते हैं। यह ऐप उन लोगों के लिए बढ़िया है जिनके पास कम रैम वाला मोबाईल है क्योंकि यह मात्र 5MB का ऐप है।

अब साइज़ तो इस ऐप का छोटा है लेकिन कमाई के मामले में यह बड़े बड़े एप्स को टक्कर देता है। क्योंकि इसमें आप Video देखकर, Referral Program और Spin & Win जैसे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसी वजह से तो यह ऐप चर्चा का विषय बन रहा है।

कुल इंस्टॉल की तादाद1 मिलियन से भी अधिक 
डाउनलोड के लिए लिंकयहाँ से इंस्टॉल करें
न्यूनतम कितना पैसे निकलेगा?₹10 विनिंग अमाउंट 
निकासी कहाँ-कहाँ हो सकती है? बैंक अकाउंट और यूपीआई 

Chillar ऐप के प्रमुख Highlights

  • अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी Language में यह ऐप चला सकते हो। 
  • 2G और 3G जैसे Weak Connections पर भी बहुत ही अच्छे से यह ऐप काम करता है। 
  • आपको समय समय पर Free Bonus भी मिलते रहते हैं। 
  • अपने विनिंग कैश को तुरंत ही विड्रॉ कर सकते हैं। 

Chillar ऐप पर वीडियो देखकर कितनी होगी?

मात्र 5MB वाले इस ऐप में पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनमें आपकी अलग अलग कमाई होगी और हर टास्क को कंप्लीट करने में भी अलग समय लगेगा। परंतु अंदाज़े के साथ अगर कहा जाए तो चिल्लर ऐप द्वारा आपकी रोज़ की कमाई ₹120 से लेकर ₹654 तक जा सकती है।

इसे मिस मत करिये:- तीन पत्ती रियल कैश गेम 100 फ्री वाले

4. SwagBucks

जब जब Video Dekh Kar Paise Kamane Wala App की बात होगी तो SwagBucks का ज़िक्र जरूर किया जाएगा। क्योंकि कई सालों से यह लोगों को पैसे कमाने के मौके दे रहा है जिसमें आप वीडियो देखना, सर्वे, टास्क, गेम्स और क्विज़ जैसे न जाने कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

यानि अगर वीडियो देख देखकर आप बोर हो चुके हैं तो पैसे कमाने के आप अन्य तरीकों को आज़मा सकते हैं जिससे आपका मनोरंजन बिलकुल भी नहीं रुकने वाला। अपने दोस्तों को भी आप इस ऐप के लिए Invite कर सकते हैं और उन्हें पैसे कमाने में शामिल कर सकते हैं।

कितने यूजर्स हैं?5 मिलियन से भी अधिक 
ऑफिसियल ऐप लिंक यहां क्लिक करें
न्यूनतम निकासी राशि ₹150 विनिंग अमाउंट 
पैसे निकलने के माध्यमवाउचर

SwagBucks के सबसे अच्छे वाले विशेषताएं

  • डॉलर के रूप में इस ऐप द्वारा कमाई कर सकते हैं। 
  • Shopping करने पर भी यहां आपको पैसा मिलेगा। 
  • नए नए कैशबैक भी आपको मिलते ही रहेंगे। 
  • यदि लंबे समय तक इस ऐप को चलाते हैं तो आपको एक्सक्लूसिव बोनस भी मिलेंगे। 

SwagBucks से रोज के कितना Earning कर पाएंगे?

स्वैगबक्स एक ऐसा वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला गेम है जिसमें आप हर रोज़ ₹1750 तक का रियल कैश कमा सकते हो। लेकिन शर्त बस यह है की सही ढंग के साथ आपको यह ऐप का इस्तेमाल करना है। वरना इसमें अच्छे से आपकी कमाई नहीं हो पाएगी। 

5. VidCash App – ऑनलाइन वीडियो देखकर पैसे कमाए

VidCash एक नया वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है जिसे हाल ही में लांच किया गया है। लेकिन इतने कम समय में यह ऐप ने बहुत सी सुर्खियां बटोर ली हैं जिसका मुख्य कारण है इसकी मज़ेदार वीडियोज़ और बढ़िया कमाई होना। 

इस ऐप में आपका समय व्यर्थ करने वाली नहीं, बल्कि ऐसी वीडियोज़ होंगी जो आपके ज्ञान को और भी बढ़ा देंगी। यानि कि एक ही ऐप द्वारा आपके ज्ञान में भी बढ़ोतरी होगी और साथ ही साथ आप रियल कैश भी कमा पाएंगे जोकि बहुत ही फायदे का सौदा है।

डाउनलोड संख्या10 हज़ार से भी अधिक 
डाउनलोड लिंक अभी ट्राई करिए
कम से कम विड्रॉल60,000 Coins
विड्रॉल के माध्यम क्रिप्टो करेंसी

VidCash App की खूबियां

  • बिना किसी Ad के पैसा कमा सकते हैं। 
  • इसका रेफरल प्रोग्राम भी बहुत ही बढ़िया है। 
  • कैशआउट करने के कई सारे ऑप्शन हैं। 
  • समय समय पर Updates मिलते रहेंगे। 

VidCash App पर Watch & Earn करके कितना कमा सकते हैं?

विडकैश में गूगल के साथ साइन अप करने के तुरंत बाद ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी जिसमें प्रति वीडियो देखने पर आपको कुछ डायमंड मिलेंगे जिन्हें आप विड्रॉ कर सकते हैं। ऐसे में डेली अगर 2-3 घंटे अगर इस ऐप का आप इस्तेमाल करते हैं तो आपकी ₹140 से लेकर ₹890 तक की कमाई तो होगी ही।

आपके लिए जानकारी:- सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम

6. Inbox Dollars

इनबॉक्स डॉलर्स एक बढ़िया वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें आप अलग अलग केटेगरी की वीडियोज़ को देखकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Movies देखने के शौक़ीन हैं तो यह ऐप आपके लिए बढ़िया रहेगा क्योंकि इसमें पैसे कमाने के लिए आप मूवी भी देख सकते हैं। 

साथ ही इसमें आप Trailers देखकर, Games खेलकर और Survey कंप्लीट करके भी पैसे कमा पाएंगे। यह ऐप इसलिए भी प्रचलित है क्योंकि इसमें समय समय पर आपको Free Prizes मिलते रहेंगे जिससे आपकी कमाई पर चार चाँद लग जाते हैं।

कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं?5 मिलियन से भी अधिक 
इंस्टॉल कहाँ से करें?यहां क्लिक करिये
न्यूनतम कितना पैसे निकलेगा?$30 विनिंग अमाउंट 
पैसे कहाँ मिलेगा?वाउचर

Inbox Dollars के प्रमुख Highlights

  • Netflix और Walmart द्वारा इसकी पार्टनरशिप की गई है। 
  • अपने मनपसंद गेम आपको यहां पर मिल जाएंगे जिससे आप पैसे कमा सकेंगे। 
  • यह पूर्ण तरीके से एक Safe और Legal पैसे कमाने वाला ऐप है। 
  • कमाए गए पैसे तुरंत ही आपके अकाउंट में जमा हो जाते हैं। 

Inbox Dollars पर वीडियो देखकर कितनी होगी?

जैसा कि हम जान ही चुके हैं की Inboxdollars में पैसे कमाने वाले कई तरीके हैं। आप अगर यह सभी तरीके अगर इस्तेमाल कर भी लेते हैं तो हर रोज़ का आपको ₹170 से लेकर 840 तक का कैश मिल सकता है जो दूसरे एप्स के मुकाबले में काफी ज़्यादा है। 

7. Stato App

आजकल Short Videos का प्रचलन बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है और इसी को मद्देनज़र रखते हुए Stato आपके लिए एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म लेकर आया है जहां पर आप शार्ट वीडियोज़ को देखकर पैसे कमा सकते हो। हालांकि Long वीडियो द्वारा भी इस ऐप से कमाई की जा सकती है। 

एक और ख़ास बात मुझे इस ऐप के बारे में यह लगी कि इस ऐप पर समय समय पर आपको Bonus और Rewards मिलते ही रहते हैं जो आपकी कमाई को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। रोज़ाना अच्छी ख़ासी कमाई के लिए यह ऐप तो आपको जरूर आज़माना चाहिए।

कुल इंस्टॉल की तादाद1 लाख से भी अधिक 
डाउनलोड के लिए लिंक इंस्टॉल करके कमाए
न्यूनतम निकासी राशि $1 विनिंग अमाउंट 
निकासी कहाँ-कहाँ हो सकती है? Paypal और Vouchers

Stato App के सबसे अच्छे वाले विशेषताएं

  • शार्ट वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। 
  • कंटेंट बनाकर अपलोड करने पर भी आपको पैसे मिलेंगे। 
  • WhatsApp Statuses को सेव कर सकते हैं। 
  • डेली आपको Free Rewards मिलते रहेंगे। 

Stato App से रोज के कितना Earning कर पाएंगे?

अलग अलग तरीके की वीडियोज़ आप इस ऐप पर देख सकते हैं जिसके लिए अलग अलग तरह का आपको कैश मिलता है। अपने फ्री टाइम में से रोज़ाना अगर आप 2-3 घंटे इस ऐप को उपयोग में लाते हैं तो ₹2000 तक की कमाई आपकी आराम से हो जाया करेगी।

इसे एक बार पढ़ें:- स्क्रैच करके पैसे कमाए इन ऐप से

8. iRazoo Rewards App – Watch and Earn

वीडियो देख कर कैसे पैसे कमाए की हमारी लिस्ट में अगले नंबर पर आता है iRazoo ऐप जिसमें वीडियोज़ देखकर आप अनलिमिटेड मनी अर्न कर सकते हैं। वीडियो देखने के अलावा इसमें सर्वे भी फिल कर सकते हैं जो आपकी कमाई का बढ़िया माध्यम बन सकता है। 

असल में इस प्लेटफार्म पर मुख्य तौर पर आपको गेमिंग वीडियोज़ मिलेंगे जिन्हें देखकर आपको कुछ Points दिये जाते हैं। बाद में कभी भी इन पॉइंट्स को Real Cash में कन्वर्ट करके प्राप्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर गेमिंग लवर्स के लिए यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है।

कितने यूजर्स हैं?50 हज़ार से भी अधिक 
ऑफिसियल ऐप लिंक यहां क्लिक करें
कम से कम विड्रॉल3000 Points
पैसे निकलने के माध्यम Paypal और Vouchers

iRazoo App की खूबियां

  • वीडियो देखने के अलावा कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 
  • नए नए Offers रोज़ाना मिलते ही रहते हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं। 
  • ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए यह एकदम Secure ऐप है। 
  • अपने कमाए हुए पैसों को PayPal द्वारा विड्रॉ कर सकते हैं। 

iRazoo App पर Watch & Earn करके कितना कमा सकते हैं?

काफी कम समय में इस ऐप ने लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है क्योंकि इसमें छोटी छोटी वीडियो देखकर ही बढ़िया कैश मिल जाता है। अगर हर रोज़ आप 3 से 4 घंटे इस ऐप का उपयोग करेंगे तो 240 रूपये से लेकर 350 रूपये तक तो आराम से बन ही जाएंगे। 

9. Watch And Earn App

इस ऐप के तो नाम से ही ज़ाहिर है कि इसमें आपको नई नई वीडियोज़ देखनी हैं और पैसे कमाने हैं। आपको ऐसी ऐसी मज़ेदार वीडियोज़ इस ऐप पर देखने को मिलेंगी जिन्हें देखकर आपको बिलकुल भी बोरियत महसूस नहीं होगी। 

Videos देखने के अलावा इसमें Games, Tasks, Surveys और Spin Wheel आदि भी मिलते हैं जिससे आपकी कमाई बढ़ जाती है। सिंपल शब्दों में अगर इस ऐप को समझें तो जब भी पैसे कमाने का मन करे तो इस ऐप को ओपन करें और वीडियो देखना शुरू कर दें।

डाउनलोड संख्या1 लाख से भी अधिक 
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करके आजमाए
न्यूनतम कितना पैसे निकलेगा?₹1 विनिंग अमाउंट 
विड्रॉल के माध्यम Paypal और Vouchers

Watch And Earn App के प्रमुख Highlights

  • कई सारे तरीकों से अंधा पैसा छाप सकते हो। 
  • पैसे रिडीम करने के Flexible Options हैं। 
  • बढ़िया कंटेंट की वजह से आप कभी बोर नहीं होने वाले। 
  • इसके रेगुलर Bonuses आपकी कमाई को और भी बढ़ा देते हैं।

Watch And Earn App पर वीडियो देखकर कितनी होगी?

वाच एंड अर्न में पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं। लेकिन अगर एक सही तरीके से आप यह वाले ऐप का इस्तेमाल करेंगे तो 150 से लेकर 890 तक आपकी रोज़ाना की कमाई पहुँच सकती है जोकि और भी बढ़ सकती है इसके रेफरल प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद।

एक नज़र इसपर भी:- ऑनलाइन लूडो गेम पैसे कमाने वाला

10. Roposo App – ऑनलाइन वीडियो देख कर पैसा कमाए

दोस्तों एक सफल Video Dekh Kar Paytm Cash Kamane Wala App वही होता है जिसमें एकदम सुरक्षित तरीके से वीडियो देखकर आप अपना मनोरंजन भी कर सकें और पैसे भी कमा पाएं और Roposo ऐप इन सभी कारकों पर खरा उतरता है। 

इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक 100 मिलियन से भी अधिक बार इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है जिसका हिस्सा आप भी बन सकते हैं। ऐसे में यह ऐप को आज़माकर आप भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं?100 मिलियन से भी अधिक 
इंस्टॉल कहाँ से करें? वीडियो देखें और कमाए
न्यूनतम निकासी राशि ₹10 विनिंग अमाउंट 
पैसे कहाँ मिलेगा?बैंक अकाउंट और यूपीआई 

Roposo App के सबसे अच्छे वाले विशेषताएं

  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर शार्ट वीडियो देखकर पैसा कमा सकते हैं। 
  • नए नए Friends बना सकते हैं। 
  • हर रोज़ कुछ न कुछ Free Bonus आपको मिलते ही रहेंगे। 
  • अपने कमाए हुए पैसों को विड्रॉ करना बहुत ही सरल है। 

Roposo App से रोज के कितना Earning कर पाएंगे?

Roposo नामक यह ऐप बहुत ही प्रसिद्द है जिसमें नए नए विषयों पर वीडियो आते रहते हैं। जब आप इन वीडियोज़ को देखोगे तो हर रोज़ आप ₹500 तक कमा सकोगे जिसे आसानी से आप अपने बैंक खाते में भी प्राप्त कर सकते हैं। 

11. Pocket Money App – वीडियो देखकर पेटीएम कैश कमाने वाला एप

यदि नए नए वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला गेम आप सर्च करते ही रहते हैं तो पॉकेट मनी ऐप का नाम आपने आवश्य ही सुना होगा। क्योंकि अपने बेहतरीन Features और Earning Options की बदौलत यह ऐप बहुत ही प्रसिद्द हो रहा है। 

इसके नाम से आप समझ ही सकते हैं कि महीने की Pocket Money तक के पैसे कमाने के लिए यह ऐप बहुत ही बढ़िया है। वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला गेम में पॉकेट मनी का नाम सबसे आगे आता है क्योंकि इसमें पैसे कमाने के कई विकल्प मौजूद हैं।

कुल इंस्टॉल की तादाद10 मिलियन से भी अधिक 
डाउनलोड के लिए लिंकगूगल में सर्च करिये
कम से कम विड्रॉल₹20 विनिंग अमाउंट 
निकासी कहाँ-कहाँ हो सकती है?बैंक अकाउंट और यूपीआई 

Pocket Money App की खूबियां

  • हर रोज़ आपको मज़ेदार Offers दिये जाते हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं। 
  • अपने कमाए गए पैसों के साथ मोबाईल रिचार्ज भी कर सकते हैं। 
  • यूज़र इंटरफ़ेस के मामले में भी यह एक बहुत ही बढ़िया ऐप है। 
  • आप इसमें Shopping करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

Pocket Money App पर Watch & Earn करके कितना कमा सकते हैं?

पॉकेट मनी ऐप के दावे के मुताबिक हर रोज़ 7000 रूपये तक का कैश इस ऐप द्वारा कमा सकते हैं। लेकिन इसे आज़माने के बाद मालूम होगा तकरीबन 710 रूपये तक की कमाई रोज़ाना की होगी। क्योंकि अधिक कमाई आपकी होती है इसके रेफरल प्रोग्राम को जॉइन करके।

12. Paidwork

अभी तक आपने तरह तरह के ऑनलाइन वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप देखे होंगे, लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की Paidwork जैसा ऐप आपने कभी नहीं देखा होगा। क्योंकि इसे तैयार ही इस तरह से किया गया है कि न तो आपको बोरियत महसूस होगी और कमाई तो आपकी होती ही रहेगी। 

इसी वजह से तो लाखों लोग इस ऐप का हिस्सा बन चुके हैं। इसका एक फ़ायदा आपको यह मिलेगा की इसमें आप Games और Surveys जैसे और कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में अनलिमिटेड मनी अर्न करने में यह ऐप आपके बहुत काम में आएगा।

कितने यूजर्स हैं?5 मिलियन से भी अधिक 
ऑफिसियल ऐप लिंकयहां क्लिक करें
न्यूनतम कितना पैसे निकलेगा?$10 विनिंग अमाउंट 
पैसे निकलने के माध्यमPaypal और Vouchers

Paidwork के प्रमुख Highlights

  • सिंगल ऐप होने के बावजूद पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं। 
  • विड्रॉल की सुविधा 24/7 उपलब्ध रहती है। 
  • अपने Actions को इसी ऐप में कंट्रोल कर सकते हैं। 
  • Customer Support हमेशा आपकी सहायता के लिए तैयार रहता है। 

Paidwork पर वीडियो देखकर कितनी होगी?

विभिन्न प्रकार के तरीके इस ऐप से पैसे कमाने के लिए मिल जाते हैं जिनका ढंग के साथ आप उपयोग कर लेते हैं तो ₹550 से लेकर ₹1420 तक की कमाई हर रोज़ हो सकती है। हालांकि जितनी ज़्यादा वीडियोज़ आप देखते हैं तो उतनी ही अधिक आपकी कमाई होती है। 

13. ClipClaps

पिछले कुछ समय से ClipClaps नामक ऐप बहुत ही प्रचलित हो रहा है जिसमें आप Chatrooms, House Making और Video Watch आदि जैसे कार्य करके पैसा कमा सकते हैं। बता दें की यह सभी कार्य बहुत ही आसान होते हैं जोकि आप चुटकियों में ही पूरे कर लेंगे। 

एक और मज़ेदार बात इसकी यह भी आपको जान लेनी चाहिए कि समय समय पर आपको इस ऐप में Free Rewards भी मिलते रहते हैं जिससे आपकी कमाई में और भी बढ़ोतरी होती है। आसान शब्दों में कहें तो सही तरीके से इस्तेमाल करने पर हर महीने इस ऐप द्वारा आपकी हज़ारों में कमाई होने वाली है।

डाउनलोड संख्या10 मिलियन से भी अधिक 
डाउनलोड लिंक 
न्यूनतम निकासी राशि $10 विनिंग अमाउंट 
विड्रॉल के माध्यम Paypal और Vouchers

ClipClaps के सबसे अच्छे वाले विशेषताएं

  • इसका यूज़र इंटरफ़ेस बहुत ही Simple है। 
  • वीडियो देखकर आप अपना Opinion भी दे सकते हैं। 
  • इसमें आपको डेली फ्री बोनस मिलते हैं। 
  • आपकी कमाई को बढ़ाने के लिए अन्य कुछ Tasks भी दिये जाते हैं। 

ClipClaps से रोज के कितना Earning कर पाएंगे?

यदि मोटा मोटी अंदाज़ा लगाया जाए तो हर रोज़ अगर 2 से 3 घंटे भी अगर इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो 1200 तक की आपकी कमाई हो ही जाएगी। हालांकि पैसे कमाने के अन्य तरीकों का जब इस्तेमाल करते हैं तो आपकी कमाई और भी बढ़ेगी। 

14. Viggle

हम सभी जानते हैं कि आमतौर पर होता यह है कि पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों को अपनाने के लिए हमें अलग अलग एप्स को डाउनलोड करना होता है। जैसे वीडियो देखने से कमाई के लिए अलग ऐप और गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए अलग ऐप। 

परंतु अभी हम आपको Viggle नामक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें यह सभी काम करके आप पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप द्वारा आपके मोबाईल की Space में भी बचत होती है और कमाई तो आपकी हो ही जाती है।

कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं?1 मिलियन से भी अधिक 
रेफर & अर्न
इंस्टॉल कहाँ से करें?
कम से कम विड्रॉल 60,000 Points 
पैसे कहाँ मिलेगा?Paypal और Vouchers

Viggle की खूबियां

  • टीवी शो और मूवी देखने पर से पैसे कमा सकते हैं। 
  • केवल ऐप में लॉगिन करने पर ही आपको पैसा मिलता है। 
  • अपने दोस्तों के साथ इसी ऐप में Connected रह सकते हैं। 
  • आपके पैसे को यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा। 

Viggle सेपर Watch & Earn करके कितना कमा सकते हैं?

जब अपने मोबाईल में आप Video Dekhkar Paise Kamane Wala App Download कर लेंगे तो तुरंत आपकी कमाई शुरू हो जाती है क्योंकि बोनस आपको मिलते रहते हैं। वैसे अच्छे से इस ऐप का इस्तेमाल करने पर आप ₹1500 तक की कमाई कर सकेंगे। 

15. MyPoints – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला गेम

वीडियो देखकर पैसा तो हर कोई कमाना चाहता हैं लेकिन अधिकांश लोगों को अपने निजी डाटा की चिंता होती है जिसकी वजह से वह इन एप्स को डाउनलोड करने से भी कतराते हैं। अगर आप भी ऐसी ही स्थिति में हैं तो आपको MyPoints की ऐप को आज़माना चाहिए। 

और यह सामान्य ऐप नहीं, बल्कि एक वेब एप्लीकेशन है जिसकी वजह से एक कम Ram वाले मोबाईल पर भी इसका इस्तेमाल बड़े ही आराम से कर सकेंगे। रही बात कमाई की तो वीडियो देखकर इस ऐप पर आपकी बढ़िया कमाई होने वाली है।

कुल इंस्टॉल की तादाद1 लाख से भी अधिक 
डाउनलोड के लिए लिंकगूगल पर खोजें
न्यूनतम कितना पैसे निकलेगा?$25 विनिंग अमाउंट 
निकासी कहाँ-कहाँ हो सकती है?Paypal और Vouchers

MyPoints के प्रमुख Highlights

  • पैसे कमाने वाली सभी गेम्स ही बहुत आसान हैं। 
  • अपने कमाए गए पैसों को Vouchers के रूप में रिडीम कर सकते हैं। 
  • इसका रेफरल प्रोग्राम बहुत ही बढ़िया है। 
  • कैश रिडीम करने के कुछ ही समय में वाउचर आपको प्राप्त हो जाता है। 

MyPoints पर वीडियो देखकर कितनी होगी?

देखिये माय पॉइंट्स से पैसे कमाने के बारे में सभी की ही अपनी अलग अलग राय है। कोई मानता है की केवल वीडियो देखकर ही आपकी अधिक कमाई होती है। मगर कोई मानता है की अधिक कमाई के लिए अन्य तरीके भी आपको अपनाने होंगे। लेकिन अच्छे से समझें तो रोज़ाना 1200 तक की कमाई कमाई आपकी आराम से हो जाएगी। 

16. Tick

वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारे Video Dekhkar Paise Kamane Wala App उपलब्ध हैं लेकिन इन सभी में से कुछ अलग बनकर दिखाता है Tick ऐप। क्योंकि इसका मज़ेदार UI इतना बढ़िया है कि पैसे कमाने में आपको कोई दिक्कत पेश नहीं आने वाली। 

वीडियो देखने के अलावा वीडियो बनाने पर भी इस ऐप द्वारा पैसे कमा सकते हैं जिससे Content Creators के लिए यह एक बहुत ही अच्छा ऐप बन जाता है। इसी लिए तो बड़े बड़े Creators पैसे कमाने के लिए बड़े चाव के साथ इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

कितने यूजर्स हैं?759,321 से भी अधिक 
ऑफिसियल ऐप लिंक यहां क्लिक करें
न्यूनतम निकासी राशि $1  
पैसे निकलने के माध्यम Paypal और Vouchers

Tick के सबसे अच्छे वाले विशेषताएं

  • समय समय पर Updates द्वारा नए फीचर्स इसमें शामिल होते रहते हैं। 
  • वीडियो देखने के अलावा वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। 
  • सभी आवश्यक Emojis, Stickers और Audios इसी ऐप में मिल जाएंगी। 
  • सिंगल क्लिक के साथ अपने कैश को विड्रॉ कर सकते हैं। 

Tick से रोज के कितना Earning कर पाएंगे?

इस ऐप के बारे में यह जानकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा कि वीडियो देखने के साथ वीडियो बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में आपको चाहे वीडियो बनाना पसंद है या वीडियो देखना, हर रोज़ आपकी ₹670 तक की कमाई होती है।

वीडियो देखकर पेटीएम कैश कैसे कमाए?

वीडियो देखकर पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए कोई बढ़िया सा Video Dekhkar Paise Kamane Wala App Download कर लीजिये जहां पर आपको वीडियो देखने पर पैसे मिलेंगे और उन पैसों को आसानी से आप पेटीएम में विड्रॉ कर सकते हैं। आप इन एप्स पर भी नज़र डाल सकते हैं:-

  • Chillar App
  • RozDhan
  • Watch2Earn
  • PocketCharge 
  • Tick
  • Pocket Money

वीडियो देखकर पैसे कमाने के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं?

हर एक चीज़ के अपने कुछ फायदे और नुकसान होते हैं। इसी तरह Video Dekh Kar Paise Kamane Wala App के भी कुछ फायदे और नुक्सान हैं जिनके बारे में हम चर्चा करेंगे ताकि समय रहते आप इनके बारे में जान सकें और इनका फ़ायदा उठा सकें:-

वीडियो देख कर कमाने के फायदेक्या नुकसान हो सकते हैं?
वीडियो देखकर पैसे कमाने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि अपने खाली समय का आप सही तरीके से उपयोग कर सकते हैं जिससे आपका टाइम पास भी हो जाता है और कमाई भी। यदि आपको वीडियोज़ देखने की आदत लग जाती है तो आप केवल वीडियो ही देखते रहेंगे जिसकी वजह से आपके समय की बर्बादी हो सकती है। 
बेशक वीडियो देखकर आपकी बढ़िया कमाई हो जाती है लेकिन अधिकांश प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो देखने के आपको कम ही पैसे मिलते हैं जो समय व्यर्थ होने का कारण बनते हैं। इन एप्स में आपको पता नहीं होता कि पैसे कमाने के लिए किस तरह की वीडियोज़ आपको देखनी पड़ सकती है। इसीलिए समाज पर इसका एक नेगेटिव इम्पैक्ट भी पड़ सकता है। 
इस क्षेत्र में आपको वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप्स के अनेकों ही विकल्प मिलते हैं। यानि न तो यह एप्स ख़तम होने वाले हैं और न ही आपकी कमाई। आमतौर पर इन एप्स में जो वीडियोज़ दिखाए जाते हैं, वह विज्ञापन होते हैं जिससे हमें चिढ़ होती है। 
यह प्लेटफॉर्म्स समय समय पर अपने यूज़र्स को फ्री रिवॉर्ड प्रदान करते रहते हैं जिससे यूज़र्स की कमाई के चांस और भी बढ़ जाते हैं। यह ईनाम जो दिये जाते हैं वह काफी छोटे अमाउंट में होते हैं जोकि हमें ज़्यादा लाभ नहीं देते। 
जब भी कोई तकनीकी समस्या इन एप्स पर आती है तो इनकी कस्टमर सपोर्ट टीम को आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं जो आपकी समस्याओं के निवारण के लिए तैयार ही रहते हैं। इन वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप्स का मालूम नहीं होता कि कब इनकी सेवाएं बंद हो जाएं। इसीलिए इन्हें परमानेंट कमाई का साधन बनाना अच्छा विकल्प नहीं है। 

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले कैसे पैसा देते हैं?

वीडियोज़ देखकर आप जो पैसा कमा लेंगे, उन्हें प्राप्त करना कोई मुश्किल काम नहीं है। यह पैसे आपको बैंक खाते या पेटीएम द्वारा मिल जाते हैं। आपको सरल तरीके से केवल अपने खाते की जानकारी दर्ज करनी होती है और इसके बाद पैसे आपको प्राप्त हो जाएंगे। 

हालांकि कुछ प्लेटफॉर्म्स तो आपको इंटरनेशनल पेमेंट सिस्टम जैसे PayPal, Steam और Payoneer द्वारा भी भुगतान प्रदान करती हैं जिससे आप अन्य किसी देश में बैठकर भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसीलिए आजकल की टेक्नोलॉजी ने भुगतान विकल्पों को काफी आसान बना दिया है। 

वीडियो देखकर पैसा कमाने के क्या चीजें होनी चाहिए?

किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले जब हम उससे संबंधित आवश्यक चीज़ों को जमा कर लेते हैं तो हमारे लिए उस कार्य को करना और भी आसान हो जाता है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए हम जानेंगे कि वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला गेम के लिए जरूरी चीज़ें क्या हैं:-

एंड्राइड स्मार्टफोन मोबाईल:- वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है मोबाईल होना। क्योंकि वीडियो देखने का सारा कार्य आपका मोबाईल से होगा और अन्य काम के लिए भी मोबाईल चाहिए होगा। इसलिए मोबाईल होना बहुत ही जरूरी है।

इंटरनेट कनेक्शन:- लगभग सारे ही ऐप जो वीडियो देखने पर आपको पैसे देते हैं, उनमें आप इंटरनेट कनेक्शन के साथ वीडियोज़ देख सकते हैं। बिना इंटरनेट के साथ आप न तो वीडियोज़ देख पाएंगे और ना ही पैसे कमा सकेंगे।

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप:- इंटरनेट से आपको किसी अच्छे से वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप को इंस्टॉल करना होगा जहां पर आप नई नई वीडियोज़ को देख पाएं और पैसा कमा सकें। कुछ एप्स के बारे में तो हम इस लेख में भी आपके साथ चर्चा कर चुके हैं।

पेटीएम अथवा UPI/बैंक खाता:- अब वीडियो देखकर जो पैसे आप कमाएंगे उन्हें आपको प्राप्त भी करना है। इन पैसों को प्राप्त करने के लिए आपके पास पेटीएम या फिर बैंक खाता होना चाहिए। अपने नज़दीकी किसी बैंक में जाकर आप नया अकाउंट बनवा सकते हैं।

आपका फ्री समय:- कमाई करने के लिए जरूरी है वीडियो देखने के लिए समय निकालना। क्योंकि जितनी अधिक देर तक आप वीडियो देखेंगे तो उतनी ही अधिक आपकी कमाई भी होगी। इसीलिए रोज़ाना इस ऑनलाइन अर्निंग के लिए 2 से 3 घंटे जरूर निकालें। 

वीडियो देखकर पैसे कमाना या वीडियो बनाकर पैसे कमाना, कौन सा तरीका अच्छा है?

देखिये वीडियो देखकर पैसा कमाना और वीडियो बनाकर पैसा कमाना हर किसी की सुविधा और पसंद पर निर्भर करता है। वीडियो देखकर पैसा कमाने में आपको सरल तरीके से अपने मोबाईल में कुछ वीडियोज़ देखनी होती हैं जिसके आपको पैसे मिलेंगे। 

जबकि दूसरे तरीके में आपको खुद वीडियो कंटेंट बनाकर उसे अपलोड करना होगा और विभिन्न तरीके से आप पैसे कमा सकेंगे। हालांकि वीडियो देखने के मुकाबले में वीडियो बनाकर आपकी ज़्यादा कमाई होगी। इसीलिए आपको अपनी पसंद और सुविधा को देखना होगा कि कौनसा तरीका आपके लिए बेहतर है। 

ऑनलाइन Video देखकर कितनी Earning कर सकते हैं?

असल में ऑनलाइन वीडियो देखकर आपकी अर्निंग कई सारे कारकों पर निर्भर करती है। जैसे कि आप किस प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे हैं, कौनसे स्थान पर हैं और किस तरह की वीडियोज़ आप देख रहे हैं। इन सभी कारकों को देखते हुए आपकी अर्निंग होती है। 

लेकिन इतना तो आवश्य ही कहा जा सकता है कि आपकी मासिक पॉकेट मनी का इंतेज़ाम तो आवश्य ही इन प्लेटफॉर्म्स द्वारा हो जाएगा। बाकी अगर सही ढंग के साथ Video Dekhkar Paise Kamane Wala App का इस्तेमाल करते हैं तो हर महीने हज़ारों में आपकी कमाई होगी।

इनको भी जानना ज़रूरी है

हमने बहुत सारे पैसे कमाने के लिए वीडियो देखने वाला एप्स को भी समझा और इसके अन्य कारकों के बारे में भी बात की। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे सवाल रह जाते हैं जो मन में एक दुविधा बनकर घूमते हैं। आपकी इन्हीं दुविधाओं को मिटाने के लिए हमने इस FAQ सेक्शन को तैयार किया है जहां पर हम कुछ आम से सवालों के बारे में बात करेंगे।

कौन सा ऐप भारत में वीडियो देखकर असली पैसा देता है?

रोजधन, चिल्लर ऐप, स्वैगबक्स, विडकैश ऐप, क्लिपक्लैप्स, विगल, कैशपाइरेट, विडकैश एप, वीडमनी ऐप, वीडकैश एप, आदि भारत के अपने ऐप हैं जो वीडियो देखने पर आपको पैसे देते हैं। इसके अलावा कुछ विदेशी एप्स द्वारा भी भारत में रहते हुए आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। 

ऐसा कौन सा ऐप है जिसमें वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं?

गिवी वीडियो, चिल्लर ऐप, स्वैगबक्स, विडकैश ऐप, वीडमनी ऐप, कैशपाइरेट, आदि जैसे बहुत सारे ऐप्स हैं जिनमें आप वीडियो देखकर पैसे कमा पाएंगे। इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ऐप का चयन कर सकते हो। 

क्या सचमुच वीडियो देखकर असली पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ! इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं जो वीडियो देखने पर आपको पैसे प्रदान करते हैं। SwagBucks, VidCash App, Watch And Earn App और ClipClaps जैसे ऐप्स इसके कुछ बढ़िया उदाहरण हैं। 

एक वीडियो देखने पर कितने पैसे मिलते हैं?

हर एक ऐप के कुछ अलग नियम व शर्ते होती हैं। इसीलिए निश्चित तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि वीडियो देखने पर कितने पैसे मिलते हैं। लेकिन आमतौर पर इन प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो देखने पर आपको 1 रूपये से लेकर 60 रूपये तक मिलते हैं जोकि अलग अलग एप्स पर निर्भर करता है। 

क्या YouTube पर Videos देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं?

Givvy Video एक ऐसा ऐप है जहां पर आप YouTube की वीडियो और कुछ पॉडकास्ट उपलब्ध करवाई जाती हैं। इन्हें देखकर आप रोज़ाना अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं। 

कौन से वेबसाइट पर Online Video देख कर पैसे कमाए?

MyPoints, Inboxdollars और Vindale Research जैसी वेबसाइट पर आप ऑनलाइन वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमें मालूम होता है कि पैसे कमाने के आजकल नए नए तरीके उत्पन्न हो रहे हैं और वीडियो देखकर पैसा कमाना आपके लिए कमाई का एक नया माध्यम बन सकता है। जब भी आपके पास खाली समय ही अपना मोबाईल ओपन करिये और वीडियो देख कर पैसे कमाना शुरू कर दीजिये।

लेकिन इसके साथ ही अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखना भी जरूरी है। इसीलिए एक ऐसे वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप को अपनाएं जिससे आप एक सुरक्षित तरीके से कमाई कर सकें।

बहराल इस आर्टिकल में दी जानकारी यदि आपके लिए फायदेमंद साबित होती है तो अपने पसंदीदा Video Dekhkar Paise Kamane Wala App को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर करें।

Leave a Comment