इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2024 (अपडेटेड तरीके)

हरियाणा में रहने वाली कोमल दीक्षित नाम की एक लड़की है जिनकी उम्र 23 वर्ष के आसपास है और यह पढ़ाई के साथ साथ इंटरनेट से लगभग 1.5 लाख रूपये हर महीने कमा लेती हैं। केवल कोमल ही नहीं बल्कि हमारे भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं।

इसलिए आज मै आपको बताऊंगा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके Internet से पैसे कैसे कमाए। वो भी हर महीने 60 हज़ार से लेकर 1 लाख रूपये तक।

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए

मज़ा तो इस बात में है कि इसमें हमें किसी भी प्रकार एक अनुभव या ज्ञान की आव्यशकता नहीं होती। इस लेख में हम आपको वह सारे तरीके बता देंगे जिनके माध्यम से मोबाईल से हम हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। चलिये बिना किसी देरी के जानते हैं कि Internet से पैसे कैसे कमाएं।

बोनस जानकारी:- इस लेख में हमने कुछ बोनस तरीके और टिप्स भी बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी कमाई में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

Table of Contents

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है?

जब हम कोई भी कार्य करते हैं तो उसके लिए हमें कुछ जरूरी चीज़ों की आव्यशकता होती है ताकि वह काम बिना किसी समस्या के निपट जाए। अब Internet से पैसे कमाना कोई आम बात तो है नहीं। इसलिए Internet से पैसे कमाने के लिए भी हमें कुछ चीज़ों की जरूरत होती है और इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  • Android Smartphone और 3GB से ज़्यादा RAM वाला फ़ोन जो ज़्यादा हैंग ना होता हो। 
  • बढ़िया इंटरनेट के लिए 3G/4G/5G Speed वाला इंटरनेट प्लान। 
  • अपनी कमाई को प्राप्त करने के लिए पेटीएम, UPI एड्रेस के साथ पर्सनल बैंक खाता। 
  • सरकार द्वारा जारी किया गया कोई आईडी कार्ड (मुख्य तौर पर आधार कार्ड और पैन कार्ड)

ज़रूरी नोट:- यदि आप 18 वर्ष से कम हैं तो आप अपने भाई-बहन या माता-पिता आदि के आईडी और पैन कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2024 | सबसे बेस्ट तरीके Internet से पैसे कमाने के

Internet से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन यहां हम सिर्फ कारगर और बेस्ट तरीकों के बारे में ही बात करेंगे ताकि आपकी कमाई भी बढ़िया हो और आपका समय भी व्यर्थ ना जाए। इन तरीकों से आप महीने के कम से कम 15000 रूपये तो कमा ही सकते हैं।

चलिये जानते हैं विस्तार से कि आसान तरीकों के ज़रिये फ्री में Internet से पैसे कैसे कमाएं?

1. YSense पर अकाउंट बनाकर

Ysense किसके लिए अच्छा विकल्प हैहर किसी के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीNo Investment
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है5 से 30 मिनट प्रति Survey
रोज़ कितनी कमाई होगी120 से 350 रूपये (अनुमानित)
रजिस्टर करने के लिए लिंकयहाँ से Signup करिए

YSense को ज्वाइन कीजिये और पहले ही दिन से 250 से 500 रूपये तक कमाई कीजिये।

मुख्य तौर पर YSense नौजवानों के लिए पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है क्योंकि पैसे कमाने के इसमें बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। 

लकिन YSense जो हमारी कमाई होती है वह मुख्य तौर पर Paid Surveys से होती है जिसमें हमें Surveys में कुछ जानकारी भरनी होती है जिसके बदले YSense द्वारा हमें पैसे दिये जाते हैं। आमतौर पर यह सर्वे 5 से 30 मिनट में पुरे हो जाते हैं। 

हर सर्वे के लिए आप YSense पर 0.5 से लेकर 2 डॉलर तक कमा सकते हैं। यानिकि जितना लंबा सर्वे, उतनी ही अधिक कमाई। 

अब रोज़ के आप 1 डॉलर के 5 सर्वे भी पुरे कर लेते हैं तो अपनी कमाई का आप अनुमान लगा सकते हैं। एक और लाभ इसका यह है कि अपनी कमाई को आप आसानी से अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

YSense पर पैसे कमाना कैसे शुरू करें?

  • YSense की आधिकारिक वेबसाइट को सबसे पहले अपने मोबाईल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में ओपन करें।
  • यहां पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड को भरके इसमें नया खाता बना लें।
  • अपने ईमेल को वेरीफाई करें।
  • प्रोफाइल डिटेल में अपना मोबाईल और PayPal की जानकारी भरने के बाद पैसे कमाना शुरू करें।

YSense से पैसे कमाने के लाभ

  • काफी पुरानी और विश्वसनीय सर्वे फिलिंग वेबसाइट है। 
  • सर्वे भरने के बाद तुरंत ही वॉलेट में पैसे जमा हो जाते हैं। 
  • PayPal और Payoneer के माध्यम से अपने कमाए गए पैसों को प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसी को भी रेफर करने पर आपको उसकी कमाई का 30% कमीशन मिलता है।
  • YSense को इस समय 2.5 मिलियन से भी ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

YSense से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • कभी कभी सर्वे फिल करने के पैसे नहीं मिलते। 
  • फूल टाइम वर्क के लिए यह सही विकल्प नहीं है। 
  • पैसे Withdraw करने के लिए UPI और Bank का विकल्प नहीं है।

2. कमाई वाले Games खेलकर Internet से पैसे कमाए

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
Games खेलकर पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैलड़के/लड़कियां, गेमर्स और आलसी लोगों के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीहमेशा के लिए फ्री
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है1 से 2 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी800 से 4000+ 

टाइम पास वाले Games खेलकर अपना मनोरंजन तो सभी कर लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रमी कैश गेम, लूडो, कैरम, क्रिकेट, तीन पत्ती रियल कैश गेम ऑनलाइन खेलकर आप ₹5200 तक रोज पैसे भी कमा सकते हैं? चलिये जानते हैं।

भारत में Jio के विस्तार के बाद Gaming के क्षेत्र में एक क्रान्ति आयी है और आज बहुत सारे लोग घर बैठे पैसा कमाने वाले गेम्स को खेलकर पैसे कमा रहे हैं।

कितनी बढ़िया बात है ना! गेम खेलते खेलते मौज करो और बदले में आपको पैसे भी मिलेंगे।

एक और ख़ास बात इसकी यह है कि सभी पैसे कमाने वाले गेम्स आपको Internet और Google Play Store पर फ्री में मिल जाते हैं।

गेम खेलने के बदले पैसे देने वाले कुछ मशहूर Apps:-

यह सारे सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एप आपको असली पैसे कमाने के मौका देते हैं और कमाए गए अपने पैसों को आसानी से आप अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

Mobile Games खेलकर पैसे कमाने के लाभ

  • आपका खाली समय अच्छे से कट जाता है। 
  • कमाई के साथ साथ आपका मनोरंजन भी होता है। 
  • उपरोक्त बताए सभी गेम्स 100% लीगल हैं। 
  • कम Ram वाले स्मार्टफोन में भी इन गेम्स को खेला जा सकता है। 
  • Paytm Wallet, UPI और Bank के द्वारा आप Payment को प्राप्त कर सकते हैं।

Mobile Games खेलकर पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • कुछ Games वित्तीय जोखिमों के अधीन हैं। 
  • इन Games को ज़्यादा खेलने से आदत भी लग सकती है।

3. Reselling का बिज़नेस करके

Internet से पैसे कैसे कमाए
रिसेलिंग किसके लिए अच्छा विकल्प हैमहिलाएं, छात्र और दुकानदारों के लिए
अनुभव कितना होना चाहिएजरूरत नहीं होगी
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीज़ीरो (बिलकुल मुफ्त में)
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता हैरोज़ाना कम से कम 4 से 6 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी300 से 900 रूपये (अनुमानित)
कमाई कैसे प्राप्त होगीबैंक खाते द्वारा आटोमेटिक ही

अपने खाली समय का उपयोग करके गृहणियों और छात्रों के लिए बिना पैसा लगाए पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है।

Reselling का व्यवसाय ऑनलाइन शुरू करने के लिए आपको एक भी रूपये की जरूरत नहीं पड़ती जोकि इसकी सबसे ख़ास बात है। इसका कारण यह है कि भारत में GlowRoad और Shop101 जैसे बहुत सारे रिसेलिंग एप हैं जहां पर मुफ्त में हम इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।

इंटरनेट पर आप Proofs के साथ देख सकते हैं कि भारत में बहुत सारे ऐसे पुरुष और महिलाएं हैं जो हर महीने GlowRoad और Shop101 एप से हज़ारों रूपये कमा रहे हैं।

रिसेलिंग करना क्या है?

सबसे पहले इसका मतलब समझें। असल में RE का मतलब होता है दोबारा और SELLING का अर्थ होता है बेचना। इन दोनों को मिलाकर बनता है RESELLING यानिकि दोबारा बेचना। दोबारा बेचते समय इसमें प्रोडक्ट के दाम को बढ़ा दिया जाता है ताकि प्रॉफिट को निकाला जा सके।

उदाहरण के लिए,

मान लीजिये मैंने आपसे कोई प्रोडक्ट 200 रूपये के Wholesale दाम पर खरीदा। तो मैं उस प्रोडक्ट में अपने 60 रूपये के मुनाफे को जोड़कर किसी दूसरे कस्टमर को 260 रूपये में बेच दूंगा। बस इसी को ही Reselling बिज़नेस कहा जाता है।

रिसेलिंग Business कैसे शुरू करें?

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले Shop101 को डाउनलोड करलें। 
  2. इसमें अपना एक New Account बनाएं। 
  3. Shop101 को डाउनलोड करने वाले हैं तो हमारे रेफर कोड “CBK87L” को जरूर इस्तेमाल करें। 
  4. किसी भी आकर्षक प्रोडक्ट का चयन करें। 
  5. अपने प्रॉफिट को ध्यान में रखते हुए Price को निर्धारित करें। 
  6. सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उस प्रोडक्ट के बारे में बताएं। 
  7. कस्टमर के Delivery Address को डालकर Product बुक करें। 
  8. डिलीवरी पूरी होने पर कमाई को अपने बैंक खाते में पाएं।

रिसेलिंग बिज़नेस के फायदे

  • महिलाएं और पुरुष में से कोई भी इस बिज़नेस को कर सकता है। 
  • इसमें आपको बिलकुल भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती। 
  • प्रोडक्ट का Price तय करने की आपको पूरी आज़ादी होती है। 
  • सोशल मीडिया पर फ्री में प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। 
  • कम समय में आपकी ज़्यादा कमाई होती है। 
  • अपने मोबाईल में ही इस बिज़नेस को मैनेज कर सकते हैं।

रिसेलिंग बिज़नेस में आने वाली समस्याएं

  • प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको कस्टमर को मनाना पड़ता है। 
  • अधिक कमाई करने के लिए आपके पास दोस्तों का एक बड़ा नेटवर्क होना चाहिए। 
  • कस्टमर के सवालों के जवाब देने के लिए आपको हमेशा उपलब्ध रहना पड़ेगा।

4. WinZO Mobile द्वारा इंटरनेट से पैसा कमाए

रिसेलिंग किसके लिए अच्छा विकल्प हैछात्र और महिलाएं के लिए
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता हैरोज़ाना कम से कम 1 से 2 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी150 से 300 रूपये (अनुमानित)
डाउनलोड बोनसRs. 550 Free (Check This App)
रेफर करने पर कमाईप्रति रेफरल 100 रुपये तक (असली पैसा)

मज़ेदार गेम्स को खेलकर यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं तो WinZo आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।

WinZO एक मोबाईल एप है जिसमें आप 100 से भी अधिक गेम्स खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। विंजो से हर रोज़ आप 2000 तक की कमाई तो आराम से कर सकते हैं।

यदि आप FreeFire, 8Pool और Ludo आदि गेम्स खेलने के शौक़ीन हैं तो आपको बता दें कि यह सारे गेम्स इस एप में उपलब्ध हैं जिनमें आप भाग ले सकते हैं और बड़ी ही आसानी से आप जीत सकते हैं।

सबसे बढ़िया बात तो इसकी यह है कि केवल एक क्लिक में ही आप अपनी कमाई को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

एक बेहतरीन ऑफर लीजिये:- WinZO इस समय नये यूज़र्स को 550 रूपये तक का फ्री बोनस दे रहा है, इसका लाभ आपको जरूर उठाना चाहिए। यहाँ से साइनअप करिये

WinZO के सबसे बेहतरीन Features

  • मुफ़्त में ही यह एप उपलब्ध है। 
  • कम से कम 10 रूपये आप इसमें Withdraw कर सकते हैं। 
  • डाउनलोड करने पर आपको साइनअप बोनस प्राप्त होता है। 
  • भुगतान के मामले में यह एक विश्वसनीय एप है। 
  • अपने दोस्तों को आप रेफर करके भी आप इसमें कमाई कर सकते हैं। 
  • कोई समस्या आने पर आप Customer Support से बात कर सकते हैं। 
  • इस एप से Unlimited पैसे आप कमा सकते हैं।

WinZO से पैसे कमाने के तरीके

  • 550 रूपये का साइन अप बोनस प्राप्त करके। 
  • मनोरंजक गेम्स को खेलकर। 
  • खेल टूर्नामेंट्स में भाग लेकर। 
  • Spin and Win में रोज़ाना अपनी किस्मत आज़मा कर। 
  • अपने दोस्तों और जानने वालों को रेफर करके।

5. Instagram से

Instagram पर थोड़ी मेहनत कीजिये और पैसे कमाने का इसे अच्छा Resource बनाएं

Instagram किसके लिए अच्छा विकल्प हैमॉडल्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीNo Investment
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है2 से 4 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी1 हज़ार से 10 हज़ार (अनुमानित)

क्या आपको पता है कि भारत में 15 करोड़ से भी ज़्यादा लोग Instagram का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ज़्यादातर लोग इसका उपयोग केवल फोटो, वीडियो और रील्स अपलोड करने के लिए ही करते हैं।

Instagram को केवल फोटो और वीडियो डालने तक ही मत सीमित रखें0.1% से भी कम लोग Instagram से पैसे कमा रहे हैं। आप इनका हिस्सा बनिये।

असल में Instagram पर कमाई आपके पेज के Followers पर निर्भर करती है। यदि आपके पेज के 2-3 लाख फॉलोवर्स हो चुके हैं तो एक Sponsored पोस्ट डालकर आप 500 से 1000 डॉलर तक कमा सकते हैं।

आप अब सोच सकते हैं कि महीने की 4-5 Sponsored पोस्ट भी मिल जाती हैं तो आपकी कमाई लाखों में हो सकती है। 

Instagram से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जिनकी जानकारी निम्नलिखित है:-

  • Affiliate Marketing
  • Promotional Post
  • Paid Stories
  • Account Selling
  • Services & Product Selling

अब तय आपको करना है कि कौनसे तरीके से आपको Instagram से पैसे कमाने हैं। आपका पेज यदि अच्छे से Grow कर जाता है तो आप इन सभी तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के लाभ

  • बिना किसी निवेश के आपकी इसमें कमाई होती है। 
  • Android और iOS एप के साथ साथ इसकी वेबसाइट भी उपलब्ध है। 
  • इंस्टाग्राम को खासकर मोबाईल के लिए बनाया गया है। 
  • हाल ही में इसमें Reels का फीचर भी लांच किया गया है जिसमें आप Short Videos अपलोड कर सकते हैं और उपरोक्त बताए तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
  • पैसे देकर आप अपने पेज को प्रमोट भी कर सकते हैं।

Instagram पर पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • पेज पर Follwers बढ़ाने के लिए आपको रोज़ मेहनत करनी पड़ेगी। 
  • Instagram Marketing का भी आपको थोड़ा बहुत ज्ञान प्राप्त करना होगा। 
  • फोटो और वीडियो को आकर्षित बनाने के लिए आपको Editing भी सीखनी पड़ेगी।

यदि आपको Instgram द्वारा पैसे कमाने की अच्छी समझ चाहिए तो आपको हमारा Instagram पर पैसे कैसे कमाए वाला आर्टिकल ज़रूर पढ़ना चाहिए। सबकुछ Detail में समझाया गया है।

6. CPALeads इस्तेमाल करके Internet से पैसा कमा सकते हैं

CPALeads किसके लिए अच्छा विकल्प हैमहिलाएं, छात्र और ग्रुप/पेज एडमिन्स के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीZero
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता हैरोज़ाना कम से कम 2 से 5 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी300 से 700 रूपये (अनुमानित)
वेबसाइट लिंक (कमाई के लिए)अपना नया Account बनाए

बिना किसी निवेश के अपने दोस्तों को Invite करें और पैसे कमाएं।

मोबाईल यूज़र्स के लिए CPALead एक काफी बड़ा एफिलिएट नेटवर्क है। इस वेबसाइट में आपको बहुत सारे एप, गेम्स और वेबसाइट रेफर प्रोग्राम के साथ मिल जाएंगे जो आमतौर पर लोगों को उपलब्ध नहीं मिलते।

असल में CPALead दूसरे देशों में तो काफी मशहूर है लेकिन भारत में इसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। लेकिन जो जानते हैं वो इससे रोजाना के 500 रूपये कमा रहे हैं

CPALead उपलब्ध एप, गेम और वेबसाइट पर अपने जानने वालों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जिसके बाद यदि वह इनपर अपना अकाउंट बनाते हैं तो उसके लिए आपको 30 रूपये से लेकर 100 रूपये तक मिलते हैं।  

हर रोज़ अगर आप 10 डाउनलोड भी करवा लेते हैं तो 150 रूपये तो आपकी कमाई आराम से हो जाती है और जुड़ने पर यह कमाई एक महीने में 4500 होती है जोकि कम नहीं है।

वेबसाइट की सबसे ख़ास बात तो यह है कि इसमें कमाए गए पैसे आप हर हफ्ते प्राप्त कर सकते हैं जोकि कम से कम 25 डॉलर होने चाहिए।

CPAlead से पैसे कमाने के लाभ

  • बिलकुल मुफ्त में ही आप CPALead को Join कर सकते हैं। 
  • PayPal के द्वारा अपने कमाए गए पैसों को प्राप्त कर सकते हैं। 
  • प्रति Refer करने पर आपको इस वेबसाइट में लाइफटाइम कमीशन मिलता है। 
  • हर रोज़ इसमें नए नए पैसे कमाने के लिए प्रोग्राम जुड़ते रहते हैं।

CPAlead में पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • WhatsApp और Telegram पर आपका बड़ा नेटवर्क होना चाहिए। 
  • ज़्यादा पैसे कमाने के लिए आपको अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जाना होगा। 
  • कमाई की निकासी के लिए आपका PayPal खाता होना जरुरी है।

अगर आप मोबाइल में ज्यादा रील्स देखते हैं आज ही बंद कर दीजिये और इन वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप्स पर वीडियो देखना शुरू करिये। ऐसा करके रोजाना ₹ 200 तक कमा सकते हैं

7. Short Videos बनाकर

ज़रा सोचें कि आपको मात्र 15 से 30 सेकंड की वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने हैं। इससे आसान और क्या हो सकता है।

Short Video Making किसके लिए अच्छा विकल्प हैमॉडल्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीWithout Investment
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है3 से 5 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी10 हज़ार से 50 हज़ार (अनुमानित)

शार्ट वीडियोज़ देखना तो आजकल सभी को पसंद है लेकिन आप कुछ अलग करें और वीडियो बनाकर अपलोड करके अच्छी खासी कमाई कीजिये।

चलिये मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताता हूँ:

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल में एक यूनिक कांसेप्ट के साथ शार्ट वीडियो बनाएं। 
  2. अब एक अच्छा से वीडियो एडिटर डाउनलोड करलें और वीडियो को एडिट करलें। 
  3. इसके बाद अपनी वीडियो को Short Video Platforms जैसे कि FB Watch, Reels, YT Shorts, Josh, MX Takatak और Moj आदि पर अपलोड करदें। 
  4. इस प्रकार अन्य वीडियोज़ को अपलोड करें और अपने Followers बढ़ाएं।

इस तरह आपको कम से कम 6 महीने मेहनत करनी होगी और तब जाकर आपका एक अच्छा Follower Base बनेगा।

अब जैसे जैसे आपके Followers बढ़ने लगते हैं उसी प्रकार से आप Brands के साथ Collaboration कर सकते हैं। आपको बता दें की प्रोमोशन के लिए ब्रांड आपको 20-74 हज़ार तक दे सकते हैं। आपके Followers बढ़ने पर आपकी डिमांड भी बढ़ती है।

Short Video बनाकर पैसे कमाने के तरीके

YouTube Shorts और Facebook Watch पर यदि आप अपनी वीडियो को अपलोड करते हैं तो आपकी वीडियो के दौरान विज्ञानपन आते हैं जिसे प्लेटफॉर्म आपको पैसे देता है और आटोमेटिक ही आपकी कमाई होती है। 

इसके अलावा Shorts Videos में Affiliate Marketing, Paid Promotion, Freelancing और Brand Collaboration आदि करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Short Video बनाने एक लाभ

  • भारत में Short Videos के लिए 6 से भी ज़्यादा पॉपुलर एप्स मौजूद हैं। 
  • बिना किसी निवेश के ही आप इसे शुरू कर सकते हैं। 
  • Internet से पैसे कमाने के लिए Short Video Making सबसे आसान तरीका है। 
  • इन एप्स में ही आप अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं। 
  • वर्तमान में Short Videos की प्रचलितता को देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आने वाला भविष्य शार्ट वीडियो का ही है।

Short Video बनाने में आने वाली समस्याएं

  • अपने अकाउंट को Active रखने के लिए आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करनी पड़ेगी। 
  • एक सफल प्रोफाइल के लिए आपको 6 से 12 महीने लग सकते हैं। 
  • एक Strategy बनाकर आपको वीडियो अपलोड करनी होंगी ताकि जल्दी आपके Followers बढ़ सकें। 
  • आपको Video Editing भी सीखनी पड़ सकती है।

8. Upstox पर Trading करके इंटरनेट के पैसे कमाए

ट्रेडिंग करके आप अपने पैसों को दोगुना और तिगुना कर सकते हैं वह भी बेहद कम समय में।

Trading किसके लिए अच्छा विकल्प हैमहिलाएं, छात्र और प्रोफेशनल के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीखाता बनाने के लिए शुल्क (ऑफर के समय मुफ्त))
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता हैरोज़ाना कम से कम 2 से 3 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी1000 से 2000 रूपये (अनुमानित)
साइन अप बोनसरु 100 से 800 (Open Upstox Account)

आपको सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह बात सत्य है कि पैसों को कमाने से मुश्किल है पैसों को बचाना। जो यह बात अच्छी तरह समझ ले करोड़पति बनने से तो उसे कोई नहीं रोक सकता।

ऐसा ही एक एप है जिसमें आप अपनी कमाई को निवेश कर सकते हैं और अपने कमाए गए पैसों को कई गुना बढ़ा सकते हैं। इस एप का नाम है Upstox.

इसकी अलावा अपने किसी दोस्त या जानने वाले को रेफर करते हैं तो 600 रूपये तक प्रत्येक रेफर के आपको मिलते हैं। मैंने कुछ महीने पहले ही ट्रेडिंग की शुरुआत की है और मैं अपने निवेश से 250% से भी ऊपर कमा चूका हूँ।

श्री रतन टाटा का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। तो आपको बता दें कि मशहूर बिज़नेसमैन श्री रतन टाटा भी इस एप के माध्यम से निवेश करते हैं।

आपकी कमाई यदि 18 वर्ष से ऊपर है और आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों हैं तो आप इस एप में अपना Demat अकाउंट बना सकते हैं।

शुरुआत चाहते छोटी हो या बड़ी, लेकिन शुरुआत होनी जरूर चाहिए। इसलिए इसमें आप निवेश केवल 100 रूपये से भी कर सकते हैं। शुरुआत में यदि आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप Referrals से कमाई कर सकते हैं और बाद में उस कमाई को निवेश करके और अधिक कमाई कर सकते हैं।

हमेशा याद रखें:- एक बेहतरीन ट्रेडर का पहला लक्ष्य होता है अच्छी ट्रेडिंग करना और दूसरा लक्ष्य होता है अच्छी कमाई करना।

Upstox एप के बेहतरीन फीचर्स

  • आसान यूज़र इंटरफेस होने की वजह से इसमें निवेश करना आसान है। 
  • भारत का यह मशहूर ट्रेडिंग एप है। 
  • Android और iOS दोनों के लिए ही यह एप उपलब्ध है। 
  • ट्रेडिंग के अलावा इसमें हम शेयर, डिजिटल गोल्ड, म्यूच्यूअल फंड्स और IPO आदि में भी निवेश कर सकते हैं। 
  • रतन टाटा जी का इस एप को पूरा सपोर्ट है। 
  • ट्रेडिंग के अलावा इसमें रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Upstox से पैसे कैसे कमाएं

  • अपने मोबाईल में सबसे पहले Upstox एप को डाउनलोड करें।
  • अब इसमें अपना Demat Account बनाएं जिसमें आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी।
  • समझ समझ कर ट्रेडिंग करें और पैसे कमाएं।
  • एप के Refer and Earn सेक्शन में अपना रेफरल लिंक प्राप्त करें।
  • प्रति रेफर करने पर 800 रूपये तक कमाएं।

9. Mobile में Survey भरके

Mobile में कुछ आसान से Survey भरके आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

Survey से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैछात्रों के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीबिलकुल भी नहीं (Zero)
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है1 से 3 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी75 से 150+ (प्रति सर्वे)

आपने कभी राशन कार्ड, जाति या निवास प्रमाण के लिए तो Form भरा ही होगा!

बस कुछ इसी तरह ऑनलाइन सर्वे को भरा जाता है जिसमें आपको कुछ आसान सी जानकारी देनी होती है और कुछ में तो केवल टिक मार्क ही करना होता है।

कितना बढ़िया काम हैना! बस कुछ जानकारी भरने के साथ आपको कुछ टिक लगाने हैं और पैसे आपके।

अच्छी बात तो इसमें यह है कि सर्वे भरने में आपको कम से कम 5 मिनट और ज़्यादा से ज़्यादा 30 मिनट का समय लग सकता है जिसके बाद आपकी बढ़िया कमाई हो जाती है।

सर्वे भरकर पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे एप हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:-

  • Swagbucks
  • Survey Junkie
  • LifePoints
  • Toluna
  • InboxDollars

इनमें से कुछ एप्स की वेबसाइट भी हैं जिनमें आप पैसे कमा सर्वे भर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Survey भरके पैसे कमाने के लाभ

  • Survey के Complete होने में 5 से 30 मिनट का ही समय लगता है। 
  • ज़्यादातर सर्वे आसान ही होते हैं। 
  • मोबाईल में ही आप सर्वे को पूरा कर सकते हैं। 
  • अपने फ्री टाइम का आप इसमें अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • सर्वे भरकर पैसे कमाना एक काफी पुराना बिज़नेस मॉडल है जोकि आज भी लोगों के लिए कारगर साबित हो रहा है।

Survey भरके पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • कभी कभार सर्वे के अंत में आपको बताया जाता है कि आप सर्वे के लिए Eligible नहीं हैं जिसके लिए आपको पैसे नहीं मिलते हैं। 

10. YouTube पर वीडियो डालकर Internet से कमाने का तरीके जानिए

इंटरनेट ज्ञान का एक समुंदर है और आप इस समुंदर में ज्ञान बांट कर पैसे कमा सकते हैं।

YouTube से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैहर किसी के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीबिलकुल भी नहीं (Zero)
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है3 से 5 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी3500 से 7000+ (अनुमानित)

जितना लोग समझते हैं YouTube से पैसे कमाना उतना भी मुश्किल नहीं है। कई लोगों ने तो Zero से 100K के YouTube Subscribers का सफर केवल 2-3 महीनों में भी तय किया है।

अभी भी ऐसे बहुत सारे YouTubers हैं जो अपने चैनल पर 1 मिलियन से ज़्यादा Subscribers प्राप्त करने के बाद भी अपना सारा चैनल केवल मोबाईल से ही मैनेज करते हैं।

आप भी YouTube से पैसे कमा सकते हैं यदि आपके पास निम्नलिखित साधन उपलब्ध हैं तो:-

  • आपके पास Android Smartphone होना चाहिए। 
  • वीडियो को बेहतरीन बनाने के लिए एक अच्छा सा Video Editor.
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन (4G हो तो बढ़िया है)
  • YouTube एकदम फ्री है इसलिए आपको इसमें निवेश करने की कोई जरूरत नहीं।

YouTube से पैसे कमाने के तरीके

  • Google Adsense के माध्यम से अपनी वीडियो में विज्ञापन Show करके। 
  • Sponsored Videos को डालकर। 
  • वीडियो की डिस्क्रिप्शन में Affiliate Marketing के Links डालकर। 
  • अपनी Service, Course या किसी Product को बेचकर।

YouTube से पैसे कमाने के लाभ

  • बिलकुल फ्री में ही आप अपना YouTube चैनल बना सकते हैं। 
  • Normal Videos के अलावा आप इसमें Short Videos डालकर भी पैसे कमा सकते हैं। 
  • YouTube के एप में ही आपको वीडियो को Edit करने का विकल्प मिलता है। 
  • खुद का चैनल सफल हो जाने के बाद अपने परिवार वालों का चैनल भी बना सकते हैं और अधिक कमाई कर सकते हैं।

YouTube से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • आपको Regularly वीडियोज़ को अपलोड करना होगा। 
  • अपने चैनल को Grow करने में आपको समय लग सकता है। 
  • आपको एकदम Original Content बनाना होगा। 
  • YouTube Community के Guidelines को आपको फॉलो करना पड़ता है।

11. Mobile Apps से

अपने स्मार्टफोन में आप मोबाईल एप्स का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं।

Apps से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैहर किसी के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीबिलकुल भी नहीं
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है1 से 3 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी200 से 700 (अनुमानित)

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Apps हैं जिनका इस्तेमाल करके हर रोज़ मोटी कमाई कर सकते हैं।

इन एप्स में आपको एक रुपया भी निवेश करने की जरूरत नहीं। आपको बस 2-3 घंटे इन एप्स का उपयोग करना है जिसके आपको पैसे मिलेंगे।

यह सारे एप्स आपको गूगल प्ले स्टोर और इंटरनेट से आराम से मिल जाते हैं। कुछ एप तो ऐसे हैं जिनमें आपको मनोरंजक गेम्स खेलने हैं जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे। हैना फायदे की डील!!

Internet से पैसे कमाने कुछ विश्वसनीय वाले Apps:-

Apps से पैसे कमाने के लाभ

  • अपने खाली समय में आप इन एप्स का उपयोग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 
  • खासकर मोबाईल के लिए इन Apps को डिज़ाइन किया जाता है। 
  • कुछ एप्स में तो आप अपना फुल टाइम करियर भी बना सकते हैं। 
  • आप इन एप से 100% रियल मनी कमा सकते हैं। 
  • लगभग सारे ही एप्स फ्री में उपलब्ध होते हैं।

Apps से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • कुछ एप्स पैसे नहीं देते जो अविश्वसनीय होते हैं। 
  • पैसे प्राप्त करने के लिए अलग अलग Wallets की जरूरत पड़ती है।

12. Telegram Channel के ज़रिये Internet से पैसे कमाए

घंटों मेहनत करने से अच्छा है Telegram पर कम मेहनत करो और बढ़िया कमाई करो।

Survey से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैछात्रों, गृहणियों और Resellers के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीबिलकुल भी नहीं (Zero)
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है1 से 3 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी300 से 1000+ 

बहुत सारे लोग Telegram को केवल Chatting एप ही समझते हैं, क्या आप भी उन्हीं में से हैं?

अगर आपका जवाब हाँ है तो आप एक बड़ी गलती कर रहे हैं। आप शायद इस बात पर यकीन ना करें, परंतु Telegram का इस्तेमाल करके भी बहुत सारे लोग हर महीने हज़ारों रूपये कमा रहे हैं।

इसके बाद हमारे मन में संदेह पैदा होता है कि Telegram के जितनी कमाई WhatsApp से क्यों नहीं हो सकती? जबकि यह दोनों Chatting एप ही हैं।

असल में WhatsApp का जो Group होता है उसमें हम केवल 1024 Members ही जोड़ सकते हैं लेकिन एक Telegram Channel में असीमित मेंबर्स को जोड़ा जा सकता है।

इससे आप समझ सकते हैं कि जितने अधिक हमारे पास Members होंगे, उतनी ही अधिक हमारी कमाई होगी।

Telegram पर चैनल बनाने के लाभ

  • कम Competetion होने की वजह से इसमें अपने चैनल को Grow करना मुश्किल नहीं है। 
  • असीमित मेंबर्स आप अपने चैनल में जोड़ सकते हैं। 
  • Telegram में आप सैंकड़ों चैनल बना सकते हैं। 
  • हर रोज़ हज़ारों रूपये आप इस एप से कमा सकते हैं। 
  • Telegram एप Android और iOS के साथ साथ Windows के लिए भी उपलब्ध है।

Telegram से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • अपने Channel को Active रखने के लिए आपको Regularly पोस्ट करते रहना होगा। 
  • शुरू शुरू में आपको अपने चैनल को Grow करने के लिए थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।

13. Refer और Earn प्रोग्राम से

Refer करके पैसे कमाने का आजकल काफी प्रचलन है ऐसे में इसका लाभ आप भी उठा सकते हैं।

Survey से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैसभी के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीबिलकुल भी नहीं (Zero)
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है2 से 3 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी100 से 1000+ 

इसमें आपको करना यह होता है कि किसी विशेष प्लेटफार्म को जॉइन करके आपको उसका Refer and Earn प्रोग्राम जॉइन करना होता है और अपने Refer Link को कॉपी करके विभिन्न प्रकार के Platforms पर शेयर कर देना है।

जब आपके लिंक से कोई उस Platform को जॉइन करता है तो उसके लिए आपको कुछ पैसे मिलते हैं जो आप अपने बैंक खाते में भी प्राप्त कर सकते हैं।

आपके पास यदि अपने दोस्तों का एक बड़ा सा नेटवर्क है तो एक बार अपने रेफर लिंक को शेयर करदें जिसके बाद सोते हुए भी आपकी कमाई होती है।

Refer करके पैसे देने वाले कुछ बेहतरीन मोबाईल Apps:-

  • Google Pay
  • RozDhan
  • PhonePe
  • Hike Rush App
  • TaskBucks
  • Earn Talktime

Refer करके पैसे कमाने के लाभ

  • Refer करने के लिए इंटरनेट पर हज़ारों Apps उपलब्ध हैं। 
  • आपको इसमें किसी निवेश की जरूरत भी नहीं पड़ती। 
  • हर Successful रेफर पर आप 1000 रूपये तक कमा सकते हैं। 
  • Mobile से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Refer and Earn.
  • जितना अधिक आपके दोस्तों का नेटवर्क होगा उतनी अधिक Earning आप Refer करके कर सकते हैं।

Refer करके पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • SignUp करने के लिए आपको लोगों को मनाना पड़ता है। 
  • यूज़र साइन अप करेगा या नहीं, आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है।

14. Link Short करके ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमाए

बड़े और लंबे से Link को छोटा करके पैसे कमाना एक Fabulous विकल्प है।

Link Short करके पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैछात्रों के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीहमेशा के लिए फ्री
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है1 से 2 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी50 से 700+ 

एक बात तो आपको माननी पड़ेगी,

वह यह है कि यह तरीका बेहद सरल है। यहां तक कि 15 से 18 वर्षीय लड़के भी इस तरीके से हर रोज़ हज़ारों रूपये कमा रहे हैं।

असल में इस तरीके में आपको बड़े से लिंक को Link Shortener की मदद से छोटा करना होता है।

जब कोई लिंक पर क्लिक करता है तो उसपर आपको विज्ञापन दिखाया जाता है जिसके कुछ सेकंड बाद आप फाइनल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं।

इस तरह से बहुत सारे लोग कमाई कर रहे हैं। प्रति एक हज़ार Views पर आप 3 से 10 डॉलर तक कमा सकते हैं जिसका साफ साफ मतलब है कि जितने ज़्यादा क्लिक्स उतनी ज़्यादा कमाई।

पैसे कमाने के लिए कुछ मशहूर URL Shorteners यह हैं:-

  • AdFly
  • Shorte.st
  • Za.gl
  • ShrtFly

Link Short करके पैसे कमाने के तरीके

  • Facebook Page और Group बनाकर उसमे Link पोस्ट करके। 
  • अपने Telegram Channel में Links को पोस्ट करके। 
  • WhatsApp Groups में Links को पोस्ट करके।
  • इनके Refer and Earn प्रोग्राम को जॉइन करके।

Link Short करके पैसे कमाने के लाभ

  • कोई भी इस तरीके को अपना सकता है। 
  • प्रति 1000 Views पर 10 डॉलर तक आपकी कमाई हो सकती है। 
  • मोबाईल से आप इस कार्य को Operate कर सकते हैं। 
  • Link Shortening वेबसाइट को जॉइन करना बिलकुल फ्री है।

Link Short करके पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • Visitors जब पुरे विज्ञापन को देख लेते हैं तब ही आपकी कमाई होती है। 
  • कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन Links को ब्लॉक कर देते हैं।

15. Facebook Groups बनाकर

आपने किसी बड़े Facebook Group को कभी ना कभी जरूर जॉइन किया होगा। लेकिन आपको बता दें कि वह इससे पैसे भी कमाते हैं। देखते हैं कैसे

Games खेलकर पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैप्रोफेशनल्स, छात्र और गृहणियां
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीहमेशा के लिए फ्री
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है1 से 2 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी500 से 2000+ 

Facebook पर आप जिस प्रकार के Groups को देखते हैं उन्हें देखकर आपको लगता होगा कि यह Groups केवल मनोरंजन और मौज मस्ती के लिए बनाए गए हैं।

लेकिन आप गलत सोच रहे हैं! क्योंकि इन Groups के Admins इनसे मोटी कमाई करते हैं। एक 50 हज़ार मेंबर्स वाला जो Facebook Group होता है उससे महीने के 2-3 लाख रूपये कमाए जा सकते हैं।

अब जानते हैं Facebook Groups से कमाने के तरीके:-

  • Affiliate Marketing करके
  • Referral System की मदद से
  • Group Monetization को Enable करके
  • खुद के Product/Service का Promotion करके
  • Sponsored Photo/Video डालकर

इसके अलावा भी ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। समय के साथ साथ आपको इन तरीकों के बारे में पता लगता रहता है। इसलिए जल्दी ही आपको एक Facebook Group जरूर बना लेना चाहिए।

फायदे के लिए Bonus Tip:- अपने फेसबुक ग्रुप को Grow करने के लिए अन्य Groups को जॉइन करें और मौका मिलते ही लोगों को अपने ग्रुप को जॉइन करने के लिए कहें। इससे आपके ग्रुप के मेंबर्स में बढ़ोतरी होगी।

Facebook Groups से पैसे कमाने के लाभ

  • मुफ़्त में ही आप अपने Facebook Group को बना सकते हैं। 
  • अनेक तरीकों से आप अपने ग्रुप से कमाई कर सकते हैं। 
  • कमाई के अलावा आप अपने ग्रुप के ज़रिये अपनी पहचान भी बना सकते हैं। 
  • 1 लाख से भी ज़्यादा मेंबर्स को आप अपने ग्रुप में जोड़ सकते हैं। 
  • Group के द्वारा ही आप अन्य जगहों पर Traffic भेज सकते हैं। 
  • मोबाईल में ही Facebook Group को मैनेज किया जा सकता है।

Facebook Groups से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • बार बार एक ही Link को शेयर करने पर फेसबुक पूरी वेबसाइट को ही ब्लॉक कर सकता है। 
  • आपको Facebook की Guidelines का पालन करना होता है।

16. Photo Sell करके Internet से पैसा कमा सकते हैं

आपको फोटो खींचने का शौक है? तो पैसे कमाने का यह तरीका क्यों नहीं अपनाते

Fiverr से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैPhotographers और Travellers के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीजीरो इन्वेस्टमेंट
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है1 से 2 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी700 से 4000+ 

आजकल के मोबाईल कैमरा अगर आप देखेंगे तो इस बात से इंकार नहीं कर पाएंगे कि यह किसी DSLR से कम नहीं। तो क्यों न इस कैमरा को पैसा कमाने का ज़रिया ही बना लिया जाए।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Apps और Websites मौजूद हैं जहां पर आप अपने द्वारा खींची गयी Original Photos को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

एक फोटो के लिए आप 100 डॉलर तक कमा सकते हैं। बस शर्त यहीं है कि फोटो Original होनी चाहिए।

4 Steps में आप Selling के लिए एक अच्छी फोटो तैयार कर सकते हैं:-

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले एक अच्छी सी Landscape/Arcade/Portrait फोटो क्लिक कीजिये। 
  2. अब फोटो को Edit करके उसे आकर्षित बनाएं। 
  3. इसके बाद Photo को Selling के लिए अपलोड करदें। 
  4. जैसे ही आपको फोटो Selling के लिए Approve हो जाती है, आप Payment प्राप्त कर सकते हैं।

Photo को Sell करने के लिए Best Websites

  • Shutterstock Contributor
  • Dreamstime
  • Clashot
  • Snapwire
  • Alamy

Photo Selling के लाभ

  • एक ही फोटो बेचने पर आप 100 डॉलर तक की कमाई कर सकते हो। 
  • फोटोग्राफर्स के लिए पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है यह। 
  • Photo को बेचने के लिए Google Playstore पर बहुत सारे Apps उपलब्ध हैं। 
  • कमाई के साथ साथ आप अपनी फोटोग्राफी Skills को Improve कर सकते हैं।

Photo Selling में आने वाली समस्याएं

  • Photo के Approval के लिए 1-2 दिन का समय लग सकता है। 
  • आपकी Photos बिलकुल Original होनी चाहिए। 
  • फोटो को सुंदर बनाने के लिए आपको Photo Editing सीखने की जरूरत पड़ सकती है।

17. Fiverr पर Freelancing करके

आप में कोई कौशल है? तो देख क्या रहे हैं अभी Freelancing करके पैसे कमाना शुरू करें।

Fiverr से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैउन सभी के लिए जिनमे कोई ना कोई हुनर है
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीजीरो इन्वेस्टमेंट
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है2 से 5 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी700 से 4000+ 

Freelancing की दुनिया में Fiverr सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपने कौशलों का इस्तेमाल करके हर महीने लाखों रूपये छाप रहे हैं।

विश्वास करना मुश्किल है लेकिन बात तो यह आपको माननी पड़ेगी।

Fiverr एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप Content Writing, Video Editing, Coding और Web Development जैसे कार्य करके लाखों में कमा सकते हैं।

अब बात आती है इसमें पैसे कैसे कमाते हैं?

इसका आसान सा जवाब है, यदि आप में कोई हुनर है (Content Writing ही ले लीजिये) उसके लिए आप ग्राहक ढूंढ सकते हैं और काम पूरा करने पर ग्राहक आपको पैसे देते हैं। जो शुल्क आप लेते हैं वह डील के समय तय किया जाता है।

अब कई लोगों का सर नीचे झुक गया होगा कि हमें तो कुछ आता ही नहीं,

तो आपको भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। YouTube कब काम आएगा, 2-3 महीने लगाकर YouTube से किसी हुनर को सीखिये और आ जाइए Freelancing के मैदान में।

आपके पास बस कुछ नया सीखने की चाह होनी चाहिए तो सीख आप कुछ भी सकते हैं।

Freelancing करने के लाभ

  • बिज़नेस के रूप में आप इस काम को अपना सकते हैं। 
  • सही समय पर आपको भुगतान प्राप्त हो जाता है। 
  • Full Time या Part Time, आप इसे किसी रूप में अपना सकते हैं। 
  • पैसे कमाने की इसमें कोई भी लिमिट नहीं।

Freelancing करने में आने वाली समस्याएं

  • अपनी Fiverr Profile को बेहतर बनाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है। 
  • शुरुआत में आपको कम आर्डर प्राप्त होते हैं। 
  • आपको सही समय पर अपने कार्य को डिलीवर करना होता है।

18. PPD Websites द्वारा इंटरनेट के पैसे कमाए

PPD Sites से पैसे कमाने का यह तरीका आपको जरूर ही जान लेना चाहिए

PPD Sites से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैछात्रों के लिए
कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगीहमेशा के लिए फ्री
कितना समय रोज़ देना पड़ सकता है1 से 3 घंटे
रोज़ कितनी कमाई होगी200 से 700+ 

सबसे पहले इसे समझते हैं कि आखिर यह PPD का अर्थ क्या होता है,

असल में PPD का पूरा मतलब होता है Pay Per Download. इसमें आप किसी भी प्रकार की फाइल्स, एप या सॉफ्टवेयर को अपलोड करके स्टोर करके रख सकते हैं।

इसके बाद आपको उस फाइल का एक यूनिक लिंक मिलता है जिसे आप किसी को भी शेयर कर सकते हैं।

जब कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है तो फाइल लोड होने से पहले उसे विज्ञापन दिखता है जिसके पूरा हुए बिना व्यक्ति उस फाइल को डाउनलोड नहीं कर पाएगा।

इसी विज्ञापनों की मदद से PPD में हमारी कमाई होती है और बता दें कि 0.5 से लेकर 5 डॉलर तक आप प्रति डाउनलोड की इसमें कमाई कर सकते हैं।

हमारे देश की 5 सबसे मशहूर PPD वेबसाइट:-

  • IndiShare
  • UsersCloud
  • ShareCash
  • DailyUploads
  • DLUpload

PPD Websites से पैसे कमाने के लाभ 

  • Internet से पैसे कमाने का यह एक अच्छा तरीका है। 
  • पूरी PPD वेबसाइट को आप अपने मोबाईल में ही मैनेज कर सकते हैं। 
  • Country के अनुसार प्रति डाउनलोड 2 डॉलर तक कमा सकते हैं। 
  • किसी भी प्रकार की फाइल इसमें अपलोड की जा सकती है। 
  • आसानी से आप पेटीएम, यूपीआई और बैंक के माध्यम से अपनी कमाई को प्राप्त कर सकते हैं।

PPD Websites से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • आपकी कमाई केवल यूज़र्स के Downloads पर ही निर्भर करती है।

इंटरनेट से प्रतिदिन ₹20,000 तक कैसे कमाए?

मोबाईल से आप अगर हर महीने कम से कम 50000 रूपये कमाना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम इन तीन चीज़ों की आव्यशकता होगी:-

  • Special Skill (कोई बढ़िया सा) – आप इसे इंटरनेट से भी सीख सकते हैं। 
  • समय (Time) – हर महीने कम से कम 4 घंटे। 
  • पैसों का निवेश (Money Investment) – अब ज़्यादा कमाई करेंगे तो कुछ निवेश तो करना पड़ेगा ही (500 से 1500 हर वर्ष)

आप में से कई लोग तो चक्कर खाकर यहीं सोचने लग गए होंगे कि क्या हम मैनेज कर लेंगे?

तो आपको बता दें कि यदि आप अपने लक्ष्य की तरफ Passionate हैं तो आप जरूर मैनेज कर सकते हैं और महीने के 50000 से 1 लाख तक कमा सकते हैं।

यहाँ पढ़िए सारे तरीकों को:-

आर्टिकल पढ़ने के बाद अब आप कह सकते हैं कि इतने विश्वास से कैसे कह सकते हो कि इतनी कमाई होगी ही?

इसका जवाब यह है कि यह सभी तरीके Future Proof हैं और प्रचलितता के आधार पर इन क्षेत्रों में लोगों के सफल होने की संभावना ज़्यादा पायी जाती है।

  • Affiliate Marketing
  • Hindi Blogging (केवल 500-1500 रुपये प्रतिवर्ष का निवेश)
  • Content Writing (Without Investment)
  • Stock Brokers Referrals (Zero Investment)

असल में शुरुआत में उपरोक्त बताए तरीकों को Manage करने में आपको थोड़ी कठिनाई महसूस हो सकती है लेकिन बाद में अपनी कमाई से आप Computer भी तो ले सकते हैं जिससे आपकी आसानियां बढ़ जाएंगी।

लोग अकसर क्या पूछ रहे हैं?

इन सभी तरीकों को जानकार अब आपके मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे, तो चलिये उनके जवाब जानते हैं। क्योंकि एक अनुभवी व्यक्ति ही इन सवालों के जवाब दे सकता है।

क्या हम बिना Investment के इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं?

जी बिलकुल! उपरोक्त हम बहुत सारे तरीके अपना सकते हैं जिसमें आप बिना लागत के पैसे कमा सकते हैं। लेकिन कुछ ख़ास तरीके होते हैं जिसमें आपको निवेश करना पड़ता है परंतु उससे कमाई भी ज़्यादा होती है।

Internet से पैसे कमाने के लिए क्या कोई Skills होना जरूरी है?

जरूरी नहीं! आप शुरुआत बिना किसी Skill के कर सकते हैं और बाद में जैसे जैसे आपको अनुभव प्राप्त होता रहता है आप उसमें निपुणता प्राप्त कर लेते हैं।

क्या दो या इससे ज़्यादा तरीके अपना सकते हैं?

जब आप दो या उससे ज़्यादा तरीके अपनाते हैं तो आपको दोनों को टाइम देना पड़ता है जिसके बाद निराश होकर आप दोनों को ही छोड़ देते हैं। इसलिए शुरुआत में आपको एक पर ही Focus करना चाहिए। उसकी सफलता के बाद आप दूसरे तरीके में हाथ आज़मा सकते हैं।

जब नौकरी ही कर सकते हैं तो Internet से पैसे क्यों कमाएं?

मोबाईल से आप जब पैसे कमाते हैं तो आपको कहीं भी (दफ्तर आदि) जाने की जरूरत नहीं और आप खुद के Boss होते हैं जोकि नौकरी करने से कई गुना बेहतर है।

पैसे देने वाली झूठी Websites से कैसे बचें?

जहां पर बहुत सारे लोगInternet से पैसेकमा रहे हैं, वहीं कुछ Apps और Websites ऐसी भी हैं जो काम तो करवा लेती हैं लेकिन पैसे नहीं देती। इससे बचने के लिए आपको काम शुरू करने से पहले वेबसाइट के बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

निष्कर्ष

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो हर रोज़ मोबाईल चलाते हैं लेकिन Time Waste करने के लिए। अधिकांश लोगों को नहीं मालूम कि मोबाईल से हम पैसे भी कमा सकते हैं।

उन्हीं लोगों की जागरूकता के लिए हमने उपरोक्त इंटरनेट से पैसे कमाने के आपको बहुत सारे तरीके बता दिये हैं। आप हर रोज़ 4 से 5 घंटे के लिए काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

आपको यदि इस लेख में बताई गयी जानकारी पसंद आती है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी Internet से पैसे कैसे कमाए के इन तरीकों के बारे में जान सकें।

और यदि इंटरनेट से पैसे कमाने के इन तरीकों के प्रति आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछें। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment