17+ नई बिजनेस आइडियाज | New Business Ideas In Hindi

नई बिजनेस आइडियाज | New Business Ideas In Hindi 2024 (Low Investment): यह कहना बिलकुल सही होगा की भारतीय युवा की रगों में ही बिज़नेस बस्ता है। शायद इसी वजह से भारत में 100 से भी अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां बन चुकी हैं। इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपना न्यू बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं। 

new business ideas in hindi

वह जानना तो चाहते हैं कि बहुत ही Low Investment के साथ नया बिजनेस कौन सा करें? लेकिन एक सही बिज़नेस विकल्प उन्हें नहीं मिल पाता। आप भी अगर ऐसे ही लोगों में से हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज के समय में नया बिज़नेस शुरू करने के लिए अनोखे न्यू बिजनेस आइडियाज प्राप्त करने वाले हैं। कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़िये।

Table of Contents

नया बिजनेस शुरू करने से पहले क्या तैयारी करें?

कोई भी खुद का बिज़नेस शुरू करने से पहले अगर आप उसकी अच्छे से तैयारी कर लेते हैं तो उस बिज़नेस के सफल बनने की संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं। तो इसलिए अब हम जानेंगे की एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको किस तरह की तैयारी करनी होगी।

1. अच्छे बिज़नेस आईडिया का चयन

बढ़िया कमाई के लिए सबसे पहले तो आपको एक अच्छा नई बिज़नेस आईडिया चुनना होगा। इसमें आपको देखना होगा कि किस तरह के बिज़नेस में आप रूचि रखते हैं और कौन सा बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप माहिरों की भी सलाह ले सकते हैं।

ज़रूर पढ़ें: 25000 में कौन सा बिज़नेस करें?

2. इन्वेस्टमेंट अर्थात वित्तीय योजना बनाएं

न्यू बिज़नेस चयन करने के बाद आपको यह जानना होगा कि आप इस बिज़नेस में कितना खर्च कर सकते हैं। इसमें आपको प्रोडक्ट और प्रचार, दोनों को ही ध्यान में रखते हुए चलना होगा। अगर आपके पास एक अच्छा आईडिया है तो मोबाइल से भी आप लोन ले सकते हैं।

3. मार्केट रिसर्च करना ज़रूरी है

इसके बाद आपका काम है मार्किट रिसर्च करना। आपको यह जानना होगा कि जो नया बिज़नेस आप करने जा रहे हैं, मार्किट में उसकी कितनी डिमांड है और किस तरह से अपनी बिक्री को और भी बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद आप बिज़नेस संबंधित अच्छा सा प्लान बना सकते हैं।

4. अपने न्यू बिजनेस के लिए उपयुक्त स्थान चुनें

अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए अब आपको अच्छी सी जगह का चयन करना होगा। इसके लिए वह जगह देखें जहां पर आपके ग्राहक ज़्यादा हों। जैसे कि किताबों की दुकान स्कूल के पास होती है आदि। अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे हैं तो ऐसा प्लेटफार्म ढूंढें जहां पर आपकी ऑडियंस ज़्यादा हो और आपके प्रोडक्ट को खरीद सके।

5. आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करें

अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले ही आपको सारी अनुमतियां (रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस प्राप्ति आदि) प्राप्त कर लेनी चाहिए जिससे बाद में बिना किसी दिक्कत के आप अपने New Business को चला सकेंगे और किसी तरह की कानूनी परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। 

इसे ट्राई करें: बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें?

6. अपना नया बिजनेस शुरू करें थोड़ा दिमाग लगाकर

उपरोक्त सभी चरणों को पूरा करने के बाद बिंदास तरीके से आप अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। अपने बिज़नेस में आपको अच्छे से मेहनत करनी है और कोशिश करनी है कि आपका बिज़नेस ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ सके। इसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

17 नई बिजनेस आइडियाज 2024 में करें | New Business Ideas In Hindi

अब बहुत लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि हम बिज़नेस तो अच्छे से चला सकते हैं, लेकिन आज के समय में नया बिजनेस कौन सा करें? और कौन सा New Business Ideas अच्छे से चल सकता है? तो ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए हम आपको व्यापार एक्सपर्ट द्वारा चुने हुए 17 न्यू बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि आजकल बहुत ही प्रचलन में हैं और इनका फ्यूचर भी काफी अच्छा होने वाला है

1. ट्रेवल एजेंसी (Travel Agency)

यह बात हम सभी ही जानते हैं कि हम भारतीय घूमने फिरने के बहुत ही शौक़ीन हैं। जब भी दोस्त और रिश्तेदार इकठा होते हैं तो मुख्य बात पर चर्चा भले ही ना हो, लेकिन घूमने फिरने का प्लान जरूर बनाते हैं। इसलिए इस समय पर ट्रेवल एजेंसी का अपना नई बिज़नेस शुरू करना आपके लिए बहुत ही अच्छा New Business Idea हो सकता है। 

एक ट्रेवल एजेंसी में आपको अपने क्लाइंट की Trip प्लान करना, होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग और हॉलिडे पैकेज ढूंढ़ने में मदद करनी होती है ताकि वह बिना किसी समस्या के अपने Free टाइम को बिता सकें। बस इसी काम के लिए आप उनसे पैसे ले सकते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Statista की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में ट्रेवल एजेंट मार्किट की वैल्यू लगभग 38 बिलियन डॉलर थी जोकि वर्ष 2027 में बढ़कर 67 बिलियन डॉलर से भी ज़्यादा हो जाने वाली है। यानिकि ट्रेवल एजेंट बिज़नेस शुरू करने का यह बिलकुल सही समय है। 

लागत कितनी होगी?लगभग 50,000 रूपये 
ऑनलाइन है या ऑफलाइन?ऑफलाइन
कौन कर सकता है?जिन्हें घूमने फिरने की अच्छी जानकारी है 

2. वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)

भारत को अगर शादियों का देश कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आप खुद भी देखते होंगे आए दिन हमारे आसपास शादी के फंक्शन होते ही रहते हैं। लेकिन जैसे जैसे शादी नज़दीक आती है उसी तरह से हमारे ऊपर ज़िम्मेदारियाँ भी बढ़ती रहती हैं जिससे हमें शादी एन्जॉय करने का समय ही नहीं मिलता। 

लेकिन अब समय बदल रहा है, और अब शादी के सारे आयोजन का सारा ज़िम्मा उठाती है वेडिंग प्लानर कंपनी। अगर आप इवेंट मैनेजमेंट की जानकारी रखते हैं तो आप भी एक वेडिंग प्लानर बनकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं जिसमें आपको शादी के फंक्शन को अच्छे से संभालना होता है। 

एक बेहतरीन Wedding Planning के यह चरण होते हैं:-

  1. क्लाइंट से उनकी जरूरतों को जानना। 
  2. बजट तय करना। 
  3. एक अच्छी योजना बनाना। 
  4. वेडिंग प्रबंधन करना। 
  5. लक्ष्य को पूरा करना। 

आजकल तो गांव में भी वेडिंग प्लानर का काम खूब बढ़ने लगा है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं। आपको वेडिंग का सारा काम ऐसे योजनाबद्ध तरीके से करना है की शादी में आने वाले लोगों का दिल खुश हो जाए। इससे आपके क्लाइंट और भी बढ़ेंगे।

Investment कितना लगेगा?लगभग 70,000 रूपये 
इस न्यू बिजनेस का नेचरऑफलाइन
किसके लिए ज़्यादा आसान है?जो किसी भी शादी को अच्छे से प्लान कर सकते हैं 

आप जानिये इसे: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाए लाख रुपये महीना

3. कैटरिंग बिजनेस (Catering Business)

अब शादी की बात चल ही रही है तो ज़ाहिर सी बात है कि शादी में खाना भी खिलाया जाता है। केवल शादी में ही नहीं, अपने आसपास कोई भी फंक्शन देखें तो उसमें आमतौर पर खान-पान तो होता ही है। ऐसे में कैटरिंग का बिज़नेस शुरू करके आप भी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

जिन लोगों को जानकारी नहीं है तो मैं बता दूँ कि कैटरिंग के बिज़नेस में शादी, सालगिरह, जन्मदिन, त्यौहार आदि जैसे शुभ अवसरों पर खाने पीने की सर्विस प्रदान की जाती है। अब जब तक यह फंक्शन चलते रहेंगे तब तक आपका बिज़नेस भी चलता रहेगा। 

यानिकि आपका बिज़नेस कभी ख़तम नहीं वाला। आपको अच्छी योजना के साथ इस बिज़नेस को बढ़ाना है जिससे आपकी कमाई आवश्य ही शुरू हो जाएगी। अगर आप अच्छे से अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर लेते हैं तो आपका बिज़नेस और भी बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं।

खर्च कितना बैठेगा?लगभग 1,00,000 रूपये 
यह नई बिजनेस संचालित कैसे होगा?ऑफलाइन 
क्या सभी यह नया बिज़नेस कर सकते हैं?कोई भी इस बिज़नेस को कर सकता है 

4. चाय की दुकान खोलकर

यह बात किसी से भी छिपी नहीं है की चाय को हमारे देश में बहुत ही पसंद किया जाता है। दिन में कम से कम 2 बार तो हम भारतियों को चाय चाहिए ही चाहिए। चाय भी एक नही बल्कि बहुत से प्रकार की होती हैं, ऐसे में अपनी चाय की दुकान खोलकर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।

अब कई लोग मानते हैं कि चाय का बिज़नेस बहुत ही छोटा है और इसमें कमाई तो क्या ही होगी। तो आपको हम बता देना चाहते हैं कि अगर आप अच्छे से अपने बिज़नेस को अंजाम देते हैं तो केवल चाय के इस छोटे बिज़नेस से ही हर महीने लाखों में कमाई कर सकते हैं। 

एक और फायदा इसका यह है कि इसमें इन्वेस्टमेंट भी आपको काफी कम ही करनी पड़ेगी। केवल 5 से 10 हज़ार की लागत में आपका चाय का बिज़नेस शुरू हो सकता है। और तो और यह गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस में से सबसे टॉप पर आता है।

बता दें जो लोग डेयरी प्रोडक्ट्स का उपयोग नहीं करते ऐसे लोगों के बीच दूध की चाय की जगह पर vegan चाय की अच्छी डिमांड है। तो आप चाहे तो इस नए तरह के बिजनेस आइडिया पर काम कर सकते हैं।

निवेश कितना करना पड़ेगा?लगभग 10,000 रूपये 
बिज़नेस ऑपरेशन मोडऑफलाइन
कौन कर सकता है?कोई भी इस बिज़नेस को कर सकता है 

5. ब्लॉगिंग (Blogging)

ब्लॉगिंग उन लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा न्यू बिज़नेस आईडिया है जो Technology और Writing में शौक रखते हैं। क्योंकि इस बिज़नेस के साथ यह दोनों शौक भी पूरे हो जाते हैं और उनकी कमाई 1 दिन में 20000 रूपये से लेकर 1 लाख या इससे भी ज्यादा हो जाती है।

ब्लॉग को अच्छे से समझने पर हमें मालूम होता है कि यह एक ऐसी Website होती है जहां पर लिखती रूप में कंटेंट को पेश किया जाता है। अगर सरल शब्दों में हम ब्लॉग को अगर समझें तो इस पेज पर आप जो जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, दरअसल यह भी एक Blog ही है। 

अपने ब्लॉग पर अच्छी अच्छी पोस्ट Publish करने के बाद जब इसपर बढ़िया ट्रैफिक आने लग जाए तो Google AdSense या फिर अन्य किसी Ad Network के द्वारा अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके बाद आपके ब्लॉग पर Ads आना शुरू हो जाते हैं और इसी से आपकी कमाई होती है। 

वैसे ब्लॉग से पैसे कमाने के अन्य भी कई तरीके हैं:-

  • Product Selling
  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Posts
  • Guest Posts

यानिकि कदम कदम पर आपको इस बिज़नेस में पैसे कमाने के मौके मिलते हैं जिसकी कोई भी लिमिट नहीं। अच्छे से मेहनत करने के बाद एक बार अगर आपका बिज़नेस अच्छे से ग्रो हो जाता है तो घर बैठे लाखों में कमाई करने से आपको कोई नहीं रोक सकता।

लागत कितनी होगी?लगभग 1,000 रूपये 
ऑनलाइन है या ऑफलाइन?ऑनलाइन 
किसके लिए ज़्यादा आसान है?जो लिखने का शौक रखते हैं 

6. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के साथ कमाई करना चाहते हैं तो यकीन मानिये Affiliate Marketing पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन घर बैठकर करने वाला बिज़नेस आईडिया है। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट मार्केटिंग को अच्छे से समझना होगा। 

देखिये इसके लिए आपको किसी बढ़िया से एफिलिएट Program को जॉइन करना होता है जिसमें आपको कुछ प्रोडक्ट के लिंक मिलते हैं। प्रोडक्ट का प्रचार करते हुए आपको इसे बेचना होता है जिसके लिए कुछ कमीशन आपको दिया जाता है। 

आमतौर पर तो यह कमीशन प्रोडक्ट की कुल कीमत का 0.1% से लेकर 49% तक का हिस्सा हो सकता है। परंतु किसी मौके पर यह कमीशन कम या ज़्यादा भी हो सकती है। जितने ज़्यादा लोगों को आप यह प्रोडक्ट बेचते हैं उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होती है। 

भारत के कुछ मशहूर Affiliate Programs निम्न बताए गए हैं:-

  • Admitad
  • Flipkart Affiliate 
  • Amazon Associates
  • INRDeals
  • vCommission
  • BigRock Affiliate

आप एक बार Admitad Affiliate Network ज्वाइन करके देखिये इसमें आपको बच्चों के खिलौनों से लेकर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले Game सबकी Affiliate Programs मिल जायेंगे। पेमेंट आपको सीधे आपके Bank Account में मिलेगी।

Investment कितना लगेगा?केवल कंप्यूटर और इंटरनेट चाहिए 
इस न्यू बिजनेस का नेचरऑनलाइन
क्या सभी यह नया बिज़नेस कर सकते हैं?जिनके पास एक बड़ी ऑडियंस जुडी हुई है 

7. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी (Digital Marketing Agency)

समय के साथ साथ आज ज़माना भी डिजिटल बनता जा रहा है जिससे बहुत सारे काम ऑनलाइन रूप से होने लगे हैं। ऐसे में आजकल Marketing जैसे काम भी ऑनलाइन होने लगे हैं जिसे डिजिटल मार्केटिंग का रूप दे दिया गया है। 

इसमें किसी Product या फिर Service को ऑनलाइन प्रमोट किया जाता है जिसके लिए Facebook, YouTube और Google जैसे प्लेटफार्म इस्तेमाल किये जाते हैं। आप भी अगर इंटरनेट में बढ़िया रूचि रखते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग का बिज़नेस शुरू करके आप लाखों में कमाई कर सकते हैं।

कई महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए गूगल में सर्च करके इसके तरीके ढूंढती हैं। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब की लिस्ट में सबसे अच्छा तरीकों में से एक माना जाता है।

Interesting Fact यह है कि डिजिटल मार्केटिंग को भी कई भागों में विभाजित किया गया है:-

  • Email Marketing
  • Influencer Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Mobile Marketing

अगर आपको इस क्षेत्र की जानकारी नहीं है तो YouTube या Google द्वारा आप मुफ्त में ही डिजिटल मार्केटिंग को सीखकर अपनी कमाई को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे Institutes में भी डिजिटल मार्केटिंग को सिखाया जाता है जिनमें दाखिला लेकर आप डिजिटल मार्केटिंग को सीख सकते हैं।

खर्च कितना बैठेगा?लगभग 20,000 रूपये 
यह नई बिजनेस संचालित कैसे होगा?ऑनलाइन 
कौन कर सकता है?जो इंटरनेट की बढ़िया जानकारी रखते हैं 

8. फ्रीलांसिंग (Freelancing)

आज भी बहुत सारे लोग हैं जो समझते हैं कि अपनी Hobbies वगैरह को फॉलो करना तो केवल टाइम पास वाली चीज़ें और इसमें समय ज़ाया होने के अलावा कुछ नहीं होता। लेकिन Freelancing का काम जब लोगों के सामने आया तो लोगों की ये मान्यता भी चकना चूर हो गई।

आज के समय में यदि आप ऑनलाइन “New Business Ideas In Hindi With Low Investment” खोजेंगे तो आपको Blogging, YouTubing और Affiliate Marketing के साथ Freelancing भी दिखाई देगा। क्योंकि ये सभी बिना Investment के सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस हैं।

Freelancing को हमें उदाहरण के साथ समझना होगा, 

तो चलो मान लेते हैं कि आप एक अच्छे Content Writer हैं और अच्छे से आप यह लिखने का काम कर लेते हैं। इस स्थिति में आप कंटेंट राइटिंग की फ्रीलांसिंग के लिए क्लाइंट ढूंढेंगे। क्लाइंट आपको लिखने के लिए Topic देगा काम पूरा हो जाने पर आपको पैसे मिल जाते हैं। 

फ्रीलांसिंग के लिए ट्रेंडिंग विषय यह चल रहे हैं:-

  • SEO
  • Graphic Designing
  • Web developer
  • Copywriter
  • Voice Over Services
  • Video Editing
  • Content Writing
  • Web Designing

अपनी रूचि के हिसाब से आप किसी भी फ्रीलांसिंग Skill को सीख सकते हैं और बिना कोई लिमिट के अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। अगर Clients ढूंढ़ने की चिंता है तो बता दें कि Internet पर हज़ारों ही फ्रीलांसिंग वेबसाइटें मिल जाएंगे जहां पर धड़ल्ले से फ्रीलांसिंग का काम होता है। 

निवेश कितना करना पड़ेगा?केवल कंप्यूटर और इंटरनेट चाहिए 
बिज़नेस ऑपरेशन मोडऑनलाइन 
किसके लिए ज़्यादा आसान है?जो अपने स्किल के बदले पैसा कमाना चाहते हैं 

9. इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing)

हर कोई चाहता है कि जब उसका नया आशियाना बने तो वह सबसे सुंदर हो और हो भी क्यों ना, आखिर ज़िंदगी में एक बार तो हम अपना घर बनाते हैं। अपने इस घर को सुंदर बनाने की ज़िम्मेदारी दी जाती है इंटीरियर डिज़ाइनर को जिसका आप बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

इसमें आपको अपने क्लाइंट का घर अच्छे से सजाना होता है और उसे एक आकर्षक रूप देना होता है। केवल घर ही क्यों, आजकल तो ऑफिस, स्कूल और होटल आदि के लिए भी इंटीरियर डिजाइनिंग का काम होने लगा है। यानिकि डिज़ाइनर की डिमांड बढ़ने लगी है। 

एक इंटीरियर डिज़ाइनर आप ऐसे ही नहीं बन जाते, बल्कि इसके लिए आपको महारत हासिल करनी पड़ती है। आप इसके लिए कोई अच्छा सा इंटीरियर डिजाइनिंग का डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं जिसके बाद आराम से यह बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। 

लागत कितनी होगी?लगभग 50,000 रूपये 
ऑनलाइन है या ऑफलाइन?ऑफलाइन
क्या सभी यह नया बिज़नेस कर सकते हैं?जो इंटीरियर डिजाइनिंग की बढ़िया जानकारी रखते हैं 

10. डांस सेंटर (Dance Center)

नाचना किसे पसंद नहीं। पुरातन काल से ही नृत्य हमारी संस्कृति में बसा है। शादी हो, कोई पार्टी या फिर अन्य कोई फंक्शन, बिना नाच के पूरा नहीं होता। ऐसे में बहुत सारे लोग चाहत रखते हैं कि वह अच्छा डांस सीखें लेकिन आसपास कोई डांस सिखाने वाला ही नहीं होता।

इस वजह से वह डांस सेंटर को जॉइन करते हैं जहां पर उन्हें डांस सिखाया जाता है और उसके बदले में वह कुछ पैसे चार्ज करते हैं। अगर आप भी डांस की अच्छी जानकारी रखते हैं तो अपना डांस सेंटर खोलकर आप भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं। 

ज़्यादातर लोग इन Dance Categories में रूचि रखते हैं:-

  • Bollywood
  • Jazz
  • Tap
  • Salsa
  • Ballroom

परंतु इसके लिए आपको डांस भी अच्छे से आना चाहिए। तब ही आप दूसरों को डांस सिखा सकते हैं। आप इसके लिए कोई सर्टिफिकेट डांस कोर्स कर सकते हैं या प्रोफेशनल से भी डांस सीखकर इस बिज़नेस से आप कमाई शुरू कर सकते हैं। 

Investment कितना लगेगा?लगभग 41,000 रूपये 
इस न्यू बिजनेस का नेचरऑफलाइन 
कौन कर सकता है?जिन्हें डांस में रूचि है 

11. योगा क्लासेस (Yoga Classes)

आज बिज़ी लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण ने इंसान को परेशान कर रखा है। इसलिए बहुत से लोगों को फिटनेस की चिंता सताती रहती है। इसलिए बहुत सारे लोग योगा क्लासेस जॉइन करते हैं ताकि वह अपनी सेहत और मानसिक शांति में सुधार ला सकें।

दोस्तों अगर आप भी योगा क्लासेस का बिज़नेस स्टार्ट कर लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि योगा आज दुनिया का सबसे बड़ा उद्योग बन चूका है। इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया के 80% लोग इस क्षेत्र के साथ जुड़े हुए हैं। 

सबसे पहले तो आपको खुद को योगा के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तभी दूसरों को आप योगा सिखा पाएंगे। अच्छे से योग सीखने के बाद आप किसी जगह को किराए पर ले सकते हैं जहां पर लोगों को आप योगा सिखा सकेंगे।

अगर आपके पास जगह किराए पर लेने के पैसे नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं, अपने घर के ही किसी खाली कमरे से इस बिज़नेस की शुरुआत की जा सकती है। आप मासिक या फिर सालाना फीस अपने स्टूडेंट्स से चार्ज करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं। 

खर्च कितना बैठेगा?लगभग 5,000 रूपये 
यह नई बिजनेस संचालित कैसे होगा?ऑफलाइन 
किसके लिए ज़्यादा आसान है?जिन्हें योग का अच्छा ज्ञान है 

12. मोबाइल टावर लगवाने का बिजनेस

अगर आपके पास खाली ज़मीन पड़ी है जिसपर कोई ख़ास भी नहीं होता तो क्यों न इस ज़मीन को पैसे कमाने के इस्तेमाल में लाया जाए! अपनी ज़मीन पर आप मोबाईल टावर लगवाकर आप हर महीना किराया वसूल सकते हैं जिसे बिना मेहनत की कमाई भी कहा जा सकता है।

मोबाईल टावर लगवाकर पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। आपको इसके लिए किसी ऐसी कंपनी में आवेदन करना होता है जो टावर लगाकर आपको पैसे प्रदान करती है। आमतौर पर यह टेलीकॉम कंपनियां होती हैं जो अपनी सर्विस का विस्तार कर रही होती हैं। 

टावर लगाकर पैसे देने वाली कंपनी आप यहां भी ढूंढ सकते हैं:-

  • Atctower.in 
  • Industowers.com

एक बार जब टावर लग जाता है तो कंपनी हर महीने आपको पैसे देती है जो एग्रीमेंट में तय किये जाते हैं। बता दें कि छत पर  टावर लगाने के लिए 500 वर्ग फुट की जगह चाहिए होती है जबकि खाली ज़मीन पर यह टावर लगाने के लिए 2000 वर्ग फुट से 2500 वर्ग फुट की जरूरत होगी।

निवेश कितना करना पड़ेगा?कोई भी नहीं 
बिज़नेस ऑपरेशन मोडऑफलाइन 
क्या सभी यह नया बिज़नेस कर सकते हैं?जिसके पास अच्छी खासी ज़मीन है 

13. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

मोमबत्ती बनाना एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें लागत भी बहुत ही कम होती है और इसके डिमांड भी कभी ख़तम नहीं होने वाली। क्योंकि धार्मिक कार्यों और सजावट आदि के काम में मोमबत्ती का उपयोग होता ही होता है। ऐसे में यह बिज़नेस शुरू करना आपके लिए सुनहरी मौका हो सकता है।

एक मोमबत्ती बनाने के लिए आपको पैराफिन मोम, कैस्टर तेल, धागे, विभिन्न रंग और थर्मामीटर आदि की जरूरत होती है जिसकी आपूर्ति नज़दीकी दुकानों से की जा सकती है। या फिर ऑनलाइन भी मोमबत्ती बनाने के सामान को खरीदा जा सकता है। 

इन सब के अलावा मोमबत्ती बनाने के लिए आपको जगह की भी जरूरत होती है जहां पर आप अपने काम को कर सकें। मेरी सलाह मानें तो शुरुआत में आप घर से यह बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं और जब धीरे धीरे आपका बिज़नेस ग्रो करेगा तो आप अपनी जगह भी खरीद सकते हैं। 

लागत कितनी होगी?लगभग 25,000 रूपये 
ऑनलाइन है या ऑफलाइन?ऑफलाइन 
कौन कर सकता है?कोई भी इस बिज़नेस को कर सकता है 

14. लोगो डिजाइन करने का बिजनेस

एक लोगो ऐसा चिह्न या प्रतीक होता है जो कंपनी की पहचान के रूप में काम करता है। इसलिए हर कंपनी चाहती है कि सबसे सुंदर लोगो उसका हो ताकि लोगों के दिमाग में वह कंपनी बैठ जाए। कंपनियों की इन जरूरतों को पूरा करके आप भी बढ़िया पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको खुद Logo डिज़ाइन करना सीखना होगा। आजकल तो इसे सीखना भी मुश्किल काम नहीं रहा क्योंकि मुफ्त में आप इंटरनेट से लोगो डिज़ाइन करना सीख सकते हैं। आपका लक्ष्य बस यही होना चाहिए कि आपको सबसे आकर्षक लोगो बनाकर अपने क्लाइंट को देना है। 

लोगो डिजाइनिंग के करियर में यह Tools आपके बहुत ही काम आएंगे:-

  • Adobe Illustrator
  • Canva
  • LogoMakr
  • Looka (formerly Logojoy)
  • Inkscape

एक बार जब आप लोगो डिज़ाइन करना सीख जाते हैं तो इंटरनेट पर ही आप Freelancing Websites पर अपने क्लाइंट ढूंढ सकते हैं। सबसे अच्छी बात मुझे इसकी यह लगी की जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है तो उसी तरह से आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होती रहती है। 

Investment कितना लगेगा?लगभग 20,000 रूपये 
इस न्यू बिजनेस का नेचरऑनलाइन 
किसके लिए ज़्यादा आसान है?जो क्रिएटिव माइंड के मालिक हैं 

15. गिफ्ट बास्केट का बिजनेस

ज़्यादातर लोग किसी त्यौहार, सालगिरह या किसी स्पेशल ऑकेजन पर एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं। लेकिन इस क्षेत्र में विकास होने की वजह से गिफ्ट बास्केट की डिमांड काफी बढ़ रही है जिसका फायदा उठाकर मोटा पैसा कमाया जा सकता है। 

इस व्यवसाय में आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना होता है। आपको बस एक Basket लेना होता है जिसमें अलग अलग प्रकार के गिफ्ट को आपने एक आकर्षक ढंग से भरना है। ऐसे ही गिफ्ट बास्केट बनाकर आप उन्हें अच्छी ख़ासी कीमतों पर बेच सकते हैं। 

आमतौर पर गिफ्ट बास्केट बिज़नेस में हमें यह सामान चाहिए होता है:-

  • गिफ्ट बास्केट या फिर बॉक्स
  • रिबन
  • एक रैपिंग पेपर
  • लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान
  • सजावटी सामग्री इत्यादि 

आप चाहें तो एक गिफ्ट बास्केट के सैंपल को आप बड़े दुकानदारों को दिखा सकते हैं। अगर आपका बास्केट अच्छा है उन्हें यह जरूर पसंद आएगा जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। वैसे अगर रिटेल में इस काम को शुरू किया जाए तो आपको ज़्यादा मुनाफा होगा। 

खर्च कितना बैठेगा?लगभग 50,000 रूपये 
यह नई बिजनेस संचालित कैसे होगा?ऑफलाइन 
क्या सभी यह नया बिज़नेस कर सकते हैं?कोई भी इस बिज़नेस को कर सकता है 

16. बेकरी बिजनेस

बेकरी एक ऐसा स्थान होता है जहां पर Cake, Pastry, Bread,Toast, Cupcakes, Muffin और biscuit आदि जैसी चीज़ों को सेक कर बनाया जाता है। ऐसे में जो महिलाऐं इस सोच में हैं की नया बिजनेस कौन सा करें? तो उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया होगा। 

असल में बेकरी को लेकर भविष्य में कई अच्छी सम्भावनाये हैं, क्योंकि गांव और छोटे इलाकों में भी लगातार इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है की बेकरी का बिज़नेस एक बहुत ही बढ़िया बिज़नेस बन सकता है। 

पर जरूरी बात यह है कि इसके लिए आपको बेकरी व्यंजनों को बनाने की जानकारी भी होनी चाहिए। इसका सरल समाधान यह है की या तो Internet से आप इस काम को सीख सकते हैं या फिर ऑफलाइन भी Bakery का कोर्स किया जा सकता है। 

बेकरी का काम सीखने के लिए यह YouTube चैनल बहुत ही मददगार हैं:-

  • Hebbar’s Kitchen
  • Rajshri Food
  • CookingShooking
  • Nisha Madhulika
  • Kabita’s Kitchen

एक बार जब आपके हाथों में बेकरी कुकिंग का जादू आ जाता है तो ग्राहकों की आपके पास कोई कमी नहीं पड़ने वाली। क्योंकि आए दिन किसी का जन्म दिन और एनिवर्सरी आते रहते हैं। इसी से आप अपनी कमाई का अंदाज़ा लगा सकते हैं। 

निवेश कितना करना पड़ेगा?लगभग 43,000 रूपये 
बिज़नेस ऑपरेशन मोडऑफलाइन 
कौन कर सकता है?जो कुकिंग में रूचि रखते हैं 

17. मेडिकल स्टोर बिज़नेस 

कुछ रिपोर्ट की मानें तो 2050 तक भारत की करीब 20% आबादी के लोग 60 या इससे अधिक आयु के होंगे और यह एक ऐसा आयु वर्ग है जिसे सबसे ज़्यादा दवाइयों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह कहा जा सकता है की अपना मेडिकल स्टोर बिज़नेस चालु करना फायदे का सौदा हो सकता है। 

अगर अपनी कमाई को आप और भी बढ़ाना चाहते हैं तो अपना मेडिकल स्टोर वहां पर ओपन कीजिये जहां पर कोई अस्पताल हो। इससे जल्दी आपके पास ग्राहकों की भीड़ आने लग जाएगी और आपका धंधा भी अच्छे से बढ़ने लगेगा। 

लेकिन देखा जाए तो जब आप दवाई देंगे तो आपको वही दवाई देनी होती है जिसे डॉक्टर द्वारा Prescription में लिखा गया है। वरना आपको इसका खामियाज़ा भी भुगतना पड़ सकता है। इसीलिए यह बिज़नेस पढ़े लिखे लोगों को स्टार्ट करना चाहिए। 

लागत कितनी होगी?लगभग 2,00,000 रूपये 
ऑनलाइन है या ऑफलाइन?ऑफलाइन 
किसके लिए ज़्यादा आसान है?जिन्हें दवाईयों की बढ़िया जानकारी है 

Students के लिए Low Investment वाला नया बिजनेस कौन सा है?

अगर आप एक छात्र है और आप इंटरनेट पर New Business Ideas In Hindi For Students सर्च कर रहे तो नीचे नई बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट आपके लिए ही है:-

  • ब्लॉग्गिंग
  • यूट्यूब बिज़नेस
  • फ्रीलांसिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • वेब डिजाइनिंग
  • फोटोग्राफी
  • चाय की दुकान
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • कंटेंट राइटिंग & क्रिएशन
  • सोशल मीडिया मनागमेंट
  • वीडियो एडिटिंग प्रोजेक्ट्स
  • लोगो डिजाइनिंग

₹10,000 में कौन सा नया बिजनेस करें?

माना कि 10000 की इन्वेस्टमेंट कम होती है लेकिन इस छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ भी बड़ी कमाई वाले बिज़नेस स्टार्ट किये जा सकते हैं। बाद में इस छोटे बिज़नेस का विस्तार भी किया जा सकता है। चलिये जानते हैं कि यह बिज़नेस कौन कौन से हैं:-

  • फोटोकॉपी की शॉप (Photocopy Shop)
  • गर्मी में शरबत की दुकान (Juice Stall)
  • फोटोग्राफी (Photography)
  • सिलाई वर्क फ्रॉम होम (Silai Work)
  • मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय (Candle Making Business)
  • लांच सर्विसेज (Lunch Services)
  • ब्लॉग्गिंग (Blogging)
  • मास्क बनाने का व्यवसाय (Mask Making Business)
  • मोबाइल फोन एक्सेसरीज बिजनेस (Mobile Phone Accessories Business)
  • ज्वेलरी बिजनेस (Jewelry Business)
  • कपड़े का बिजनेस (Clothing Business)

यदि आपको कंप्यूटर का ज्ञान है या सीख सकते हैं तो आप रु. 2000 से लेकर ₹10,000 के अंदर आप इनके अलावा कई और ऑनलाइन बिजनेस करके Internet से पैसे कमा सकते हैं

₹20,000 में कौन सा न्यू बिजनेस करें?

अगर आप 20000 की इन्वेस्टमेंट के साथ सोच रहे हैं कि नया बिजनेस कौन सा करें? तो आपको बता दें कि इस इन्वेस्टमेंट के साथ भी हमें काफी सारे बढ़िया बढ़िया बिज़नेस विकल्प मिलते हैं। कुछ बिज़नेस तो निम्न भी हमने आपको बता दिये हैं:-

  • आधार कार्ड और पैन कार्ड सेवाएँ (Aadhaar and PAN Card Services)
  • बुक बाइंडिंग व्यवसाय (Book Binding Business)
  • कंप्यूटर ट्यूटरिंग (Computer Tutoring)
  • खुद का छोटा धाबा (Small Food Stall)
  • वीडियो व्लॉगिंग (Video Vlogging)
  • बिज़नेस कंसल्टिंग (Business Consulting)
  • नौकरी खोज प्लेटफ़ॉर्म (Job Search Platform)
  • फैशन एक्सेसरीज व्यवसाय (Fashion Accessories Business)

₹50,000 में नया बिजनेस कौन सा करें?

बिज़नेस शुरू करने के लिए 50000 रूपये एक बहुत ही अच्छी इन्वेस्टमेंट हो सकती है। इसमें ऐसे बिज़नेस शुरू हो सकते हैं जो काफी कम समय में हो Grow हो सकेंगे। उनमें से कुछ बिज़नेस आईडिया के बारे में जानकारी निम्नलिखित बताई गई है:-

  • फ़ूड ट्रक (Food Truck)
  • ग्रीन हाउस व्यवसाय (Greenhouse Business)
  • मोबाइल रिपेयरिंग शॉप (Mobile Repairing Shop)
  • वेब डिज़ाइनिंग व्यवसाय (Web Designing Business)
  • अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर (Online Store)
  • गर्मियों के लिए आस-पास की यात्राएँ (Summer Vacation Tours)
  • जूता व्यापार (Footwear Business)

आज के समय में सबसे अच्छा नया बिजनेस कौन सा है?

एक अच्छा बिज़नेस कई कारकों पर निर्भर करता है। आज अगर हम देखें तो इंटरनेट का ज़माना है। इसलिए इंटरनेट से संबंधित अगर आप कोई बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपको बढ़िया प्रॉफिट हो सकता है। लेकिन यह आपकी पसंद और ना पसंद पर भी निर्भर करता है। 

दूसरी तरफ हम देखें तो लोग आजकल अपनी सेहत पर भी ध्यान देने लगे हैं। आप जिम ट्रेनर, योगा क्लासेस या फिर इससे संबंधित अन्य कोई संबंधित बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका यही है कि मार्किट में आपको रिसर्च कर लेनी चाहिए कि किस बिज़नेस कि आजकल ज़्यादा डिमांड है। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

नया बिज़नेस शुरू करने से संबंधित हमने बहुत सारी बातों को जान लिया है। लेकिन कुछ छोटे छोटे सवाल फिर भी मन में रह जाते हैं जो दुविधा बनकर घूमते हैं। इन्हीं सवालों पर अब हम चर्चा करने वाले हैं ताकि आप इस New Business Ideas In Hindi की लिस्ट में से सबसे सही बिजनेस चुन सकें।

गांव क्षेत्र के लिए में कौन के न्यू बिजनेस आइडियाज सबसे अच्छे हैं?

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो गांव में रहता है तो खेती, पशु पालन, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रामीण उत्पादों की बिक्री, और टूरिज्म के क्षेत्र में अपना New Business शुरू करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

शहर में Low Investment के साथ किस तरह का New Business किया जा सकता है?

गांव के मुकाबले में शहर में Low Investment वाले नया बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको बहुत सारे विकल्प मिलते हैं। रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, ब्यूटी सैलून, बुक स्टोर, बच्चों के शिक्षा संबंधित जैसे आपके पास अनेकों ही बिज़नेस विकल्प हैं जिन्हें कमाई का ज़रिया बनाया जा सकता है।

घर बैठे कौन सा नया बिजनेस करें?

अपने घर में ही आप फ्रीलांसिंग, मोमबत्तियां बनाना, कपड़े सिलाई, योगा क्लासेस, डांस क्लासेस और ब्लॉगिंग आदि के बिज़नेस को शुरू करके अंधा पैसा छाप सकते हैं। ये बिज़नेस Student लड़कियों के लिए भी सही हैं।

बिना पैसे का न्यू बिज़नेस कौन सा शुरू करें?

बिना कोई इन्वेस्टमेंट के साथ पैसे कमाने के लिए आप Web Designing, Blogging, Content Writing, Digital Marketing या अन्य कोई Skill सीखकर ऑनलाइन अर्निंग की तरफ अपने कदम बढ़ा सकते हैं। जब आपके पास अच्छा फंड हो जाएगा तो अपने बिज़नेस का आप विस्तार भी कर सकते हैं। 

अपने नई बिजनेस को बढ़ने के लिए कैसे मार्केटिंग करें?

मार्केटिंग के लिए आजकल बहुत ही साधन उपलब्ध हो चुके हैं। यहां तक कि Internet पर आज आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी मार्केटिंग कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा है तो लोग खुद उसके बारे में बात करेंगे और आपकी मार्केटिंग होगी।

न्यू व्यवसाय में सफलता पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी क्या है?

कोई नये बिज़नेस में सफलता पाने के लिए बहुत सारे कारक होते हैं जिसमें संवाद कौशल, समर्पण, और विचारशीलता शामिल हैं। साथ ही बाजार के अध्ययन और ग्राहक की सुनीश्चित करने की क्षमता भी इसमें बहुत ही महत्तव रखते हैं। 

क्या नये व्यापार में निवेश करने से पहले किसी सलाहकार की मदद लेना चाहिए?

आप अगर कोई नये बिज़नेस में निवेश करने के लिए सलाहकार की मदद लेते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है। क्योंकि इससे आपको एक सही निर्णय लेने में मदद मिलती है जिससे बाद में कोई परेशानी नहीं होती। 

नया बिजनेस में सफलता पाने के लिए कितना समय लगता है?

अगर आप सोच रहे हैं कि पहले ही दिन आप एक सफल बिज़नेस खड़ा कर लेंगे तो आप बिलकुल गलत हैं। क्योंकि लगातार इसमें मेहनत करते रहना होता है और सच बात तो यह है कि यह आपके बिज़नेस पर निर्भर करता है कि सफलता पाने के लिए आपको कितना समय लगेगा।

12 महीने चलने वाला नया बिजनेस कौन सा है?

ऐसे बहुत सारे बिज़नेस हैं जो 12 महीने चल सकते हैं। इनमें ई-कॉमर्स वेबसाइट, होटल, फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस और एफिलिएट मार्केटिंग आदि इसके अच्छे उदाहरण हैं।

निष्कर्ष 

देखिये एक नया बिजनेस आइडियाज लेकर शुरू करने के बाद अपने आप सफल बिज़नेस नहीं बन जाता। बल्कि इसके लिए आपको सख्त मेहनत करनी पड़ती है। शुरुआत में तो आपको रातों को भी भूलना पड़ता है।

लेकिन एक बार हमारा न्यू बिज़नेस सफल हो जाता है तो लाखों क्या, करोड़ों में भी कमाई कर सकते हैं। हाँ या बात सत्य है की कोई भी व्यापार स्टार्ट करने से पहले अच्छे से रिसर्च करके यह बखूबी जान लेना चाहिए कि आज के समय के हिसाब से नया बिजनेस कौन सा करें?

मुझे उम्मीद है कि आपको अपने New Business Ideas In Hindi की सबसे अच्छी List मिल चुकी है। इस लेख में बताई गई नई बिजनेस आइडियाज यदि आपके लिए यूज़फुल साबित होती है तो अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि उन्हें भी अपना बिज़नेस स्टार्ट करने में मदद मिल सके।

Leave a Comment