बैंक से पैसे कैसे कमाए 2024 – प्राइवेट & सरकारी Bank से कमाए

बैंक से पैसे कैसे कमाए: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी आदि से परेशान आम जनता पैसे कमाने के नए-नए तरीके ढूंढ रही है। वैसे तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से पैसे कमा सकते हैं। पर आज की युवा पीढ़ी ऑनलाइन तरीकों से पैसे कमाने मे ज्यादा रुचि दिखा रही है।

बैंक से पैसे कैसे कमाए

क्या आपने सोचा बैंक से कितने तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है? या बैंक से भी पैसे कमाए जा सकते हैं! जी हां जैसा की आप जानते होंगे, बैंक हमारे बिजनेस जीवन का सबसे अहम  हिस्सा है। बैंक के माध्यम से हम पैसों का लेनदेन सही और सुरक्षित तरीके से करते हैं। 

आज इस आर्टिकल में आप बैंक में चलने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानेंगे, जिससे आप बैंक से आसानी से पैसे कमा सकेंगे। इसके लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें। आइये जानते हैं की बैंक से पैसा कैसे कमाया जाता है?

Table of Contents

बैंक से पैसे कमाने के लिए जरूरी Skills

वर्तमान समय में बैंकिंग क्षेत्र बहुत ही बड़ा रूप ले चुका है। कई सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए नित नए सुधार कर रही है। 

ऐसे में आपको बैंक से पैसे कमाने हैं तो कुछ कौशल (Skills) का होना अनिवार्य है। ताकि बैंक से पैसे कमाने के तरीके आपके लिए आसान हो जाए और आप ज्यादा कमाई कर सकें।

  • आपको हिंदी और इंग्लिश अच्छे से पढ़नी और लिखनी आनी चाहिए। जिससे बैंकिंग में प्रयोग आने वाले शब्दों को समझ सके।
  • आज का युग इंटरनेट का है और आनलाईन बैंकिंग एक प्रचलित रूप है बैंकिंग का। इसलिए आपको इंटरनेट की जानकारी आवश्यक है।
  • बैंकिंग के सारे काम कंप्यूटर द्वारा ही होते हैं। अत. कंप्यूटर की बेसिक (Basic) जानकारी आपके काम को आसान और सरल कर देगी।
  • बैंक से जुड़े सभी प्रकार के लेनदेन जैसे NEFT, RTGS आदि की जानकारी होनी चाहिए।
  • अगर आप बैंक मे काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आवश्यक पढ़ाई द्वारा वह पद प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक से पैसे कमाने का तरीका कौन सा है?

नीचे दिए हुए तरीकों से हम बैंक की मदद कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। इनमे से 5 तरीके ऐसे हैं जिनके द्वारा बैंक से पैसा कमाने के लिए आपके पास ज्यादा डिग्री नहीं हो तो भी चलेगा:

  • प्राइवेट या सरकारी बैंक मे नौकरी कर सकते है।
  • मिनी बैंक खोल सकते है।
  • बीमा एजेंट बन सकते है। 
  • लोगो का अकाउंट खुलवा सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड सेल कर सकते है।
  • बैंक के मददगार (Helper) बन सकते है।
  • इन्वेस्टमेंट (Investment) करके पैसे कमा सकते है।
  • बैंक से ग्राहक को लोन दिलवा सकते है।
  • बैंक के शेयर/म्यूचुअल फंड मे निवेश कर सकते है।
  • ATM लगा कर पैसे कमा सकते है।

बैंक से पैसे कैसे कमाए 2024 | Bank से पैसा कमाने के तरीके

अब हम आपको सभी तरह के बैंक से पैसे कमाने के सभी उपलब्ध और कारगर तरीकों के बारे में 1-1 करके बताने जा रहें हैं। इन Bank से पैसे कैसे कमाए के तरीके को जानकर आप महीने के ₹20-60 हजार निकाल सकते हैं।

1. बैंक मे नौकरी करके पैसा कमाए

बैंक से पैसे कैसे कमाए

बैंक में नौकरी करना सभी को पसंद है। आप बैंक में किसी भी पद पर जैसे मैनेजर, क्लर्क, कैशियर ,अकाउंटेंट आदि पदों पर कार्य कर सकते हैं। वैसे तो बैंक की नौकरी के लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने की आवश्यकता नहीं होती है। 

कम पढ़े लिखे लोग भी अपनी डिग्री के अनुरूप प्राइवेट या सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बहुत सी वेबसाइट पर बैंक की सारी जानकारी उपलब्ध होती है और आप आनलाईन नौकरी (Online Job) के लिए भी आवेदन कर सकते है।

सरकारी बैंक मे नौकरी करके पैसे कैसे कमाए?

सरकारी नौकरी मे बहुत सारे भत्ते (Allowance) मिल जाते है, जिससे अधिकांश लोग सरकारी बैंक मे नौकरी पाने की फिराक मे होते है। ग्रामीण क्षेत्रो मे सरकारी नौकरी को सम्मानित नौकरी के रूप मे देखा जाता है। सरकारी बैंक मे नौकरी पाने के लिए IBPS (Institute Of Banking Personnel Selection) को उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

इसके अलावा भारतीय सरकारी बैंकों में नौकरी पाने के लिए आप नीचे बताए गए अलग-अलग Institute के द्वारा Conduct कराई जा रही परीक्षा को उत्तीर्ण करके भी प्राप्त कर सकते हैं।

  • The Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
  • The State Bank OF India (SBI)
  • Reserve Bank of India (RBI)
  • National Bank For Agriculture And Rural Development (NABARD)

प्राइवेट बैंक में नौकरी करके कैसे पैसे कमाए?

आपने प्राइवेट बैंक की योग्यता अनुसार पढ़ाई की है और डिग्री प्राप्त की है तो आपको प्राइवेट बैंक में आसानी से नौकरी मिल सकती है और आप पैसे कमा सकते है। यहां पर सरकारी बैंक की तरह ज्यादा प्रतिस्पर्धा नही होती।

फिर भी प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए कुछ योग्यताओं का होना आवश्यक है।

  •  अगर आपने ग्रेजुएशन की डिग्री ली हुई है तो आप बैंक के मैनेजर पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  •  आपने दसवीं (उत्तीर्ण) तक की पढ़ाई की हो तो आप क्लर्क,  सिक्योरिटी गार्ड आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  •  दसवीं कक्षा से कम पढ़े लिखे होने पर आप चपरासी या सफाई कर्मी के पद के लिए प्राइवेट बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्राइवेट बैंक से पैसे कमा सकते है?

इसके अलावा और भी चीजें ज़रूरी होतीं हैं प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए। हमने इस Private Bank में जॉब कैसे पाए वाले आर्टिकल में सबकुछ बताया है, आसानी से नौकरी पाने के टिप्स & ट्रिक्स के साथ।

फ्रेश अपडेट: यदि आपके पास इंटर/ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आप PNB में Peon की जॉब के लिए Apply कर सकते हैं। इसकी बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। आप PNB India की Website पर जाकर Apply कर सकते हैं।

2. मिनी बैंक खोलकर बैंक से ऐसे कमाए पैसे

शहरो में सभी ऑनलाइन बैंक से ट्रांजेक्शन कर लेते हैं। पर ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की असुविधा, लोगों में इंटरनेट की जानकारी का अभाव आदि कारणों से ऑनलाइन बैंकिंग नहीं हो पाती है। 

ऐसे में मिनी बैंक एक अच्छा विकल्प है। ग्रामीण इलाकों में आप अपने घर पर ही मिनी बैंक खोलकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए मिनी बैंक प्रोत्साहन देने वाली बैंक जैसे एसबीआई बैंक आदि के साथ मिलकर काम करना होगा।

सुदूर या ग्रामीण इलाकों में जब आप प्रोत्साहन देने वाली बैंक के साथ मिलकर मिनी बैंक खोलेंगे और ग्राहकों को बैंकिंग की सुविधा मुहैया कराएंगे तो बैंक आपको भुगतान करेगी। 

इस तरह आप जितने ज्यादा ट्रांजैक्शन होंगे,अकाउंट खोलेंगे ,पैसों का लेनदेन होगा उसी के आधार पर आपको भुगतान या कमीशन दिया जाएगा।

आखिर क्या होता है मिनी बैंक?

मिनी बैंक को कस्टमर सर्विस प्वाइंट (Customer Service Point) भी कहा जाता है। बैंक की बड़ी शाखा में प्रतिदिन बहुत से लोगों का आना-जाना रहता है। 

बड़े-बड़े कामों के बीच छोटे-छोटे काम रह जाते हैं या उन लोगों को बड़ी सी लाइन में लगकर काम करवाना पड़ता है, जिसमें अधिक समय लग जाता है।

बैंक की बड़ी शाखा मिनी बैंक खोलने के लिए प्रोत्साहन देती है ताकि जो बैंक के छोटे-छोटे काम होते है जैसे पैसे जमा करना, पैसे निकालना, पासबुक अपडेट करना, अकाउंट खोलना आदि काम मिनी बैंक में जल्दी हो जाते हैं। 

ग्राहकों को ज्यादा समय नहीं लगता है व लाइन में भी नहीं खड़ा रहना पड़ता है। अत:आप मिनी बैंक प्रोत्साहन देने वाली देने वाले बैंक के साथ जुड़कर मिनी बैंक खोल सकते हैं। आप एक बैंक मित्र बन सकते हैं और कमीशन के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं।

 आप मिनी बैंक द्वारा नीचे दी हुई सुविधाएं अपने ग्राहकों को मुहैया करा सकते हैं।

  • बचत खाता खोलने की सुविधा 
  • पैसा जमा कराना व पैसे निकालने की सुविधा
  • किसान क्रेडिट इशू करने की सुविधा 
  • म्यूचुअल फंड मे निवेश करने की सुविधा
  • बीमा (Policy) को बेच सकते है।
  • बैंक द्वारा संचालित योजनाओ को लोगो तक पहुंचाना व उनके लाभ से अवगत कराना।

मिनी बैंक खोलने के लिए आवश्यक चीज़ें

मिनी बैंक खोलने का उद्देश्य ग्राहको को Best Customer Service प्राप्त हो। मिनी बैंक खोलने के लिए जगह पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है।

बैंक शाखा (Main Branch) भी आपको सुझाव दे सकती है या आप भी ऐसी जगह का चयन सकते हैं जहां पर पहले से कोई भी मिनी बैंक नहीं है ताकि आपकी बैंक में आवाजाही ज्यादा हो और आपकी कमाई ज्यादा हो सके।

आपने तय कर लिया है कि आप मिनी बैंक खोलने वाले हैं। तो मिनी बैंक के लिए आवश्यक योग्यता निम्न होगी 

  • आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष एवं इससे अधिक होनी चाहिए।
  • मिनी बैंक खोलने के लिए आपके पास यह आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
  • ड्राइविंग (Driving) लाइसेंस
  • दसवीं पास का मार्कशीट
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ID Proof 
  • पॅन कार्ड (PAN Card

मिनी बैंक शुरू करने में लगने वाला खर्च

मिनी बैंक शुरू करने के लिए अगर आप के पास अपनी ही जगह है तो बहुत ही अच्छा वरना आपको 100 फीट से 150 फीट तक की उचित जगह खरीद सकते हैं या भाड़े पर ले सकते हैं। 

इसके साथ ही मिनी बैंक शुरू करने के लिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन एवं कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास यह दोनों ही चीजें उपलब्ध है। तो मिनी बैंक शुरू करने के लिए कम से कम 10 हजार रूपए से 15 हजार रुपए की आवश्यकता होगी, जिससे अन्य छोटे-मोटे खर्च शामिल होंगे जैसे

  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन 
  • प्रिंटिंग के लिए आवश्यक प्रिंटर और स्कैनर
  • A4 साइज प्रिंटिंग पेपर
  • बिजली कनेक्शन 

मिनी बैंक कैसे शुरू करे?

आपने मिनी बैंक शुरू करने के लिए मूलभूत तैयारी कर दी है तो आपके नजदीकी बैंक की मुख्य शाखा से संपर्क करके मिनी बैंक खोलने संबंधी सारी जानकारी प्राप्त कर लें और मिनी बैंक खोलने मे मुख्य बैंक शाखा आपकी पूरी मदद करेंगे। 

इस तरह आपने मिनी बैंक क्या है? कैसे शुरू करें? कहाँ शुरू करे? मिनी बैंक खोलने मे आनेवाला खर्च आदि के बारे मे बारीकी से समझा, जिससे आपको मिनी बैंक खोलने मे आसानी होगी।

इसे भी पढ़े: ₹1000 रोज कैसे कमाए, आर्टिकल 20 से ज्यादा तरीके हैं जिनसे आप प्रतिदिन 1 हजार रूपये कमा सकते हैं।

3. बीमा एजेंट बनकर बैंक से पैसा कमाए

बैंक से पैसे कैसे कमाए

हमारे जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और कितनी बार अनचाही घटनाएं हो जाती हैं। और इन्हीं सभी चीजों में हमें सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है पैसों की, हम पॉलिसी खरीदकर या बीमा करवा कर काफी हद तक अपनी जरूरतें पूरा कर सकते हैं।

और मुश्किल समय में बीमा पॉलिसी बहुत ही मददगार साबित होती हैं। इसलिए जीवन मे एक बीमा का होना अतिआवश्यक है। आपको यह सुनकर अच्छा लगेगा कि हम बीमा एजेंट बनकर भी ढेर सारे रुपए बैंक से कमा सकते हैं। 

इसे एक उदाहरण द्वारा समझते हैं किसी व्यक्ति ने हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) 1 करोड रुपए का करवाया है। अचानक उसकी तबीयत खराब हो जाती है और उपचार के लिए 60 से 70 हजार रूपए की आवश्यकता होती है तब यह बीमा काफी मददगार साबित होता है।

आजकल मार्केट में कई तरह की बीमा योजनाएं उपलब्ध है, जैसे कि;

  • Health insurance
  • Life insurance
  • Car insurance
  • Home loan insurance

और हर थोड़े दिनों में नई बीमा योजना आ जाती है। आपको बीमा एजेंट बनकर इन पॉलिसियों को लोगों तक बेचना है। इस कार्य हेतु आपकी पब्लिक स्पीकिंग कौशल अच्छा होना चाहिए। 

आप बीमा एजेंट बन कर बैंक की नौकरी से पैसे कमाते(सैलरी) हैं एवं पॉलिसी बेचकर कमीशन भी कमा सकते हैं। इस तरह आप जितनी महंगी पॉलिसी आप बेचेंगे उतना ही अधिक कमीशन आप कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप 5000 की बीमा पॉलिसी भेजते हैं तो आपको 20 फ़ीसदी कमीशन के रूप में मिलता है अर्थात आपने सीधे-सीधे हजार रुपए कमा लिये। कितने ही लोग करोड़ों रुपए की पॉलिसी बेचते हैं और हजारों- लाखों रुपए कमीशन के तौर पर कमाते हैं। 

वैसे तो इंश्योरेंस एजेंट बनने का काम बहुत ही आसान है। बस आपको अपनी बात कुशलतापूर्वक रखनी आनी चाहिए जिससे पॉलिसी आसानी से सेल हो जाए। फिर भी इंश्योरेंस एजेंट के लिए आवश्यक योग्यताओं का होना अनिवार्य है वे इस प्रकार है।

  •  बीमा एजेंट आवेदक की आयु कम से कम 18 साल वह इसके ऊपर होनी चाहिए।
  •  उम्मीदवार दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा में अच्छे अंकों से पास हुआ होना चाहिए।
  • भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण के नियमानुसार, किसी मान्यता प्राप्त IRDA द्वारा प्राधिकृत संस्थान से 100 घंटे की व्यावहारिक ट्रेनिंग लेनी होगी।

भारत में अलग-अलग घटनाओ के लिए बहुत सारी बीमा पॉलिसी है। व इनके चयन के प्रक्रिया भी एक-दूसरे से अलग है। आप बीमा एजेंट बनने के लिए अपनी पसंद अनुसार बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

कुछ Best Insurance company के नाम इस प्रकार है;

  • Max Life Insurance Company
  • HDFC Life Insurance Company
  • Tata AIA Life Insurance Company
  • Pramerica Life Insurance
  • Exide Life Insurance Company
  • Reliance Life Insurance Company
  • Canara HSBC Life Insurance Company

4. लोगो का अकाउंट खुलवाए और Bank से पैसे कमाए

आजकल हर बैंक चाहता है कि उसके पास सबसे ज्यादा खाता धारक हो। हमारे बिजनेस में सुविधा एवं पैसों के सुरक्षित लेनदेन के लिए बैंक में अकाउंट एवं खाता होना अति आवश्यक है। 

पर कितनी बार समय की कमी और लंबी कतार देखकर हम खाता नहीं खुला पाते या वापस आ जाते हैं। और ग्रामीण इलाकों में लोगों को खाता खुलवाने की सही प्रक्रिया भी मालूम नहीं होती है।

ऐसे में आप लोगों को आसानी से खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान कराए ताकि उनकी मुश्किल सरल हो जाए और आप कमीशन द्वारा पैसे कमाए। 

इसके लिए आप अपने बैंक से संपर्क करें और यदि बैंक आपको यह सुविधा दे रही है तो आप बैंक की मदद करके,खाता खुलवाकर अवश्य ही पैसे कमा सकते है।

इसे भी जानिए: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है? इन ऑनलाइन गेम से आप रोजाना 5000 तक भी कमाई कर सकते हैं।

5. लोगों को लोन दिलवा कर पैसा कमाए

बैंक से पैसे कैसे कमाए

क्या आप जानते हैं दूसरे लोगों को लोन दिलवा कर भी आप बैंक से पैसा कमा सकते हैं कैसे आइए जानते हैं-

जब भी हमें बड़ी रकम की आवश्यकता पड़ती है या घर, दुकान,कार खरीदनी होती है या बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना होता है। तो बड़ी रकम की आवश्यकता होती है। ऐसे में लोन ही हमारे लिए एकमात्र विकल्प है। बैंक से लोन लेकर हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

बैंक जब भी किसी व्यक्ति को लोन देती है तो उससे ज्यादा ब्याज दर वसूलती है जिससे बैंक को ज्यादा मुनाफा होता है।

पर कभी कुछ लोग लोन लेकर फरार हो जाते हैं, भाग जाते हैं। ऐसी स्थिति में बैंक हर किसी व्यक्ति पर भरोसा नहीं करती और लोन नहीं प्रदान करती है। जो लोन एजेंट है उन्हीं के मध्यस्थता से बैंक लोन देती है ताकि रिकवरी में उन्हें आसानी हो और उन पर भरोसा किया जा सके।

इसलिए आप किसी भी बैंक से संपर्क करके उनके लोन एजेंट बन सकते हैं। आप जो भी लोन के इच्छुक व्यक्ति बैंक के पास लाते हैं उस व्यक्ति की अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें। जैसे-

  • वह कहा रहता है,
  • उसकी आमदनी के स्तोत्र,
  • लोन देने लायक है या नही आदि तथ्यो की जानकारी ले लें

जब भी आप किसी को बैंक द्वारा सरलता से लोन दिलवाते हैं तो बैंक आपको सैलरी के साथ-साथ कमीशन भी देता है। आप के सहयोग से लोन लेने वाला व्यक्ति को लोन लेने की प्रक्रिया में आसानी हो जाती है,लोन जल्दी मिल जाता है तो वह भी आपको कमीशन के तौर पर कुछ राशि अवश्य देता है। 

लोन एजेंट बनने पर आपको दोनों तरफ से कमीशन मिलता है और इस प्रकार आप ढेर सारे रुपए कमा सकते है। बस इसके लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा। तो इस तरह देखा आपने लोन एजेंट बनने के फायदे कितने होते है।

इसे जानिए: Jio Company में जॉब कैसे पाए?

6. बिजनेस लोन प्राप्त करके बैंक से पैसे कमाए

हर एक बिजनेस प्लान के लिए पैसों की जरूरत होती है ऐसे में बिजनेस लोन लेकर आप खुद का ही कोई अच्छा सा बिजनेस शुरू कर सकते है।

अगर आपके पास एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद बिज़नेस आईडिया है तो उसे आप बिजनेस लोन की मदद से साकार कर सकते हैं। ऐसे में आप बिजनेस से कमाई करने के साथ-साथ लोन दिलवाकर आय का अतिरिक्त स्तोत्र भी बना सकेंगे।

अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर पर बिजनेस लोन प्रदान करती है। बैंकों की ब्याज दर को भी जांच लें। फिर आप अपनी पसंद के अनुसार बैंक का चयन करें, व्याज दर को समझ ले और बिजनेस लोन के लिए आवेदन करें। 

बिजनेस लोन के लिए ऐसे बैंक का चयन करें जो समय पर लोन न चुकाने पाने की स्थिति में आपके साथ सहयोग करे और हो सके तो जोखिम में भी भागीदार बने।

कम इन्वेस्टमेंट में जल्दी सफलता पाने के लिए ऑनलाइन बिजनेस भी एक अच्छा आईडिया है जहां आप जल्दी से अपने ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।

7. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक से पैसे कमाए

खुद के लिए क्रेडिट कार्ड लेना मतलब ज्यादा ब्याज दर चुकाना। पर हम क्रेडिट कार्ड द्वारा बैंक से पैसे कमा सकते हैं। किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बेचने पर हम क्रेडिट कार्ड से कमीशन के रूप मे पैसे कमा सकते हैं।

बैंक में हम क्रेडिट कार्ड सेल्समैन के रूप में काम कर सकते हैं क्योंकि बैंक सभी लोगों को क्रेडिट कार्ड जल्दी से नहीं मुहैया कराती है। बैंक अमीर लोगों को या जो अधिक खर्च करते हैं उन लोगों को, क्रेडिट कार्ड की सुविधा देती है। 

बैंक चाहती है ऐसे क्रेडिट कस्टमर जो उनके क्रेडिट का समय पर भुगतान कर सके। इसके लिए वह क्रेडिट कार्ड सेल्समैन पर ज्यादा भरोसा दिखाती है।

क्रेडिट कार्ड सेल्स मैन बनने पर आपको बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से समय-समय पर बोनस व कमीशन भी मिलता है। इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कमा सकते हैं।

 वैसे तो क्रेडिट कार्ड यूज करने पर बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं पर हम यहां आपको कुछ तरीके बता रहे हैं।

  • आप चाहे तो किसी भरोसेमंद व्यक्ति को अपना क्रेडिट कार्ड यूज करने के लिए दे सकते हैं। और इसके लिए आप कुछ रुपए चार्ज के रूप में ले सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड एप पर साइनअप बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप शॉपिंग मॉल या बड़े आउटलेट पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर पॉइंट्स के रूप में पैसे कमा सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड से बिल का भुगतान करने पर कुछ राशि रिफंड के रूप में मिलती है।
  • विशेष मोको और त्योहारों पर आप क्रेडिट कार्ड के उपयोग से विशेष छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  •  क्रेडिट कार्ड से टिकट या होटल की बुकिंग करवाने पर अतिरिक्त छूट मिलती है।

8. वेंडर (व्यापारी) बनकर Bank से पैसे कमाए

बैंक में बहुत सारी चीजों/उपकरणो की आवश्यकता होती है जैसे-टेबल, कुर्सी, पंखा,रबड, नोटबुक डायरी,लाइट, पेपर, पेन इत्यादि।

बैंक को ऐसे लोगों की आवश्यकता होती है जो इन चीजों की आसानी से और जल्दी से पूर्ति कर सके। 

आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक से जाकर संपर्क कर सकते हैं व भरोसा दिला सकते हैं कि आप यह सभी चीजें कम मूल्य में और अच्छी क्वालिटी का जल्दी से जल्दी उपलब्ध करवाएंगे और इसके लिए चाहे तो बैक आपसे अनुबंध भी कर सकते हैं।

इसे जानें: Dubai में जॉब कैसे पा सकते हैं?

9. बैंक के शेयर मे निवेश करके बैंक से कमाए

बैंक से पैसे कैसे कमाए

किसी भी बैंक के शेयर में निवेश करने से पहले समझ लेना चाहिए शेयर का भाव बढ़ता है तो फायदा होता है और शेयर का भाव घटता है तो नुकसान होता है। अर्थात शेयर मार्केट में निवेश करना वित्तीय जोखिमो के अधीन है। 

ऐसे बहुत सारे बैंक है जिनके शेयर शेयर मार्केट में लिस्ट है। किसी भी बैंक के शेयर खरीदने से पहले शेयर मार्केट की रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।

जिस बैंक के शेयर बढ़ रहे हैं उसमें निवेश कर के आप मुनाफा कमा सकते हैं और शेयर वैल्यू घटने पर हानि भी हो सकती है।वैसे तो अच्छे बैंको के शेयर वैल्यू बढ रही है। अतः जैसे ही शेयर वैल्यू मे उछाल आता है आप मुनाफा कमा सकते है।

बैंक के साथ-साथ किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए आपको डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है। आजकल तो ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खुलवाने की सुविधा भी उपलब्ध है।

  • Upstox
  • Zerodha
  • 5Paisa
  • AngleOne आदि

ये सभी ऑनलाइन मोबाइल के जरिये Bank के शेयर में Invest करने वाले एप हैं जिनके माध्यम से आप शेयर खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं।

निवेश करके बैंक से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

बैंक से पैसा कमाने का एक और सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप किसी बैंक के किसी अच्छे म्यूच्यूअल फंड,फिक्स्ड डिपॉजिट अथवा एसआईपी में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ वर्षो का इंतजार करना पडता है। 

जो आपको आने वाले समय के दौरान अच्छी Return दे सकें। म्यूचुअल फंड मे निवेश भी बाजार जोखिम के अधीन है। म्यूचुअल फंड मे भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते है।

 म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले मार्केट रिसर्च अवश्य कर लें कौन से म्यूचुअल फंड में अधिक और जल्दी Returns मिल सकते है। इसलिए समझदारी से निवेश करें और पैसे कमाए।

10. ATM लगाकर बैंक से पैसे कमाए

आजकल हर किसी को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है। हम अपने नजदीक कितनी जगह पर एटीएम मशीन देखते हैं। एटीएम मशीन के प्रचलन का उद्देश्य ही है कि लोगों को जल्दी पैसा उपलब्ध कराएं और इसके लिए ग्राहक को लंबी कतारों मे खड़ा ना रहना पड़े। 

हम ATM मशीन द्वारा कुछ निर्देशो का पालन करके तुरंत ही पैसे निकाल सकते है। और ATM मशीन लगाने के लिए जगह की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास एटीएम मशीन लगाने जितनी जगह है तो वह आप बैंक को किराए पर दे सकते हैं। 

कोई जगह एटीएम मशीन लगाने के लिए उपयुक्त है या नहीं इसकी जानकारी के लिए बैंक के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। निश्चित होने पर वह आपसे संपर्क करके किराए पर ले लेते हैं और इसके बदले आप को हर महीने उस जगह का किराया मिल जाता है। ATM मशीन लगवाने के लिए नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते है।

11. SBI बैंक से पैसे कमाए

SBI बैंक अपने ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा मुहैया कराने के लिए SBI Youth Fellowship Program चला रही है। इस प्रोग्राम की आप को ट्रेनिंग दी जाती हैं जिससे आपको मालूम हो किस तरह से काम करना है। इसके अंतर्गत आप मिनी बैंक खोल सकते हैं और उसमें पैसा जमा कराना, पैसा निकालना, खाता खोलना आदि ऐसी गतिविधियां कर सकते हैं। 

SBI बैंक इस तरह के प्रोग्राम को प्रोत्साहन देती है जिससे लोगों में बैंकिंग के प्रति जागरूकता फैले और ग्रामीण इलाकों में भी लोग इसके फायदे उठा सके और बैंक को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिल सके। इस प्रोग्राम द्वारा आप हर महीने कम से कम 10 हजार रुपए से ₹15 हजार रुपए कमा सकते हैं।

इसके अलावा इसमें लाभार्थी को कुछ भत्ते भी मिल सकते है। यह एक तरीके से ग्रामीण इलाकों में समाज सेवा का कार्य भी है।

12. Airtel Payment Bank से पैसे कमाए

डिजिटल जगत मे एयरटेल एक जाना-माना नाम है। एयरटेल का अपना आनलाइन बैंक है। जो एयरटेल पेमेंट बैंक के नाम से प्रसिद्ध है जिससे ग्राहको को घर बैठे ही आनलाईन बैंकिंग की सुविधा मिल रही है। एयरटेल ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर नया डेबिट कार्ड लांच किया है।

 इस डेबिट कार्ड को आप शॉपिंग मॉल, फूड ब्रांड्स आदि जगहों पर इस्तेमाल करने पर पॉइंट, रिफंड पेमेंट मिलता है।  स्विगी (Swiggy), Zomato, BigBasket आदि जगहों पर ढेर सारा डिस्काउंट व कैशबैक मिलता है।

एयरटेल के क्रेडिट कार्ड को Airtel Thanks App के माध्यम से बिल भुगतान, फोन रिचार्ज आदि पर कैशबैक के साथ अतिरिक्त आफर भी मिलते है।

अवश्य ही जानें:- Bharti Airtel में जॉब कैसे पाए?

13. बैंक बिजनेस स्टार्ट करके पैसे कमाए

कई बार हम बैंक से बिजनेस करने का विचार तो बना लेते हैं पर कौन सा बिजनेस करना चाहिए यह आइडिया हमारे दिमाग में नहीं आते हैं। तो ऐसे ही कुछ आईडिया हम आपकी सुविधा के लिए नीचे दे रहे हैं।

दस बेस्ट Bank Related Business Ideas पर आप काम कर सकते है।

  • Micro-Finance Bank
  • Commercial bank
  • Gold Loan Company
  • Mortgage bank
  • P2P lending
  • Build Regtech App/Tools
  • Merchant Banking
  • Forex Trading
  • Finance Consulting Firm
  • Private Finance Blogs

आप इसमें से एक या एक से ज्यादा आईडियाज पर भी काम करके बैंक से पैसे कमा सकते हैं। अन्य तरीके से काम मेहनत करके कमाई करने के लिए जानिए AI से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं

14. वेंडर बन कर पैसे कमाए

बैंक में आवश्यक कार्यों को करने के लिए अथवा बैंक को चलाने के लिए प्रिंटर, कागज, कलम, रबड़, नोटबुक, डायरी, स्टांप, फाइल, अटेंडेंस खाता और अन्य कई सामान्य की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए बैंक ऐसे व्यक्ति के साथ जॉइंट होना चाहती है जो उन्हें सभी जरूरी सामान समय पर उपलब्ध करवा सके। 

इस प्रकार आप किसी बैंक के वेंडर बन सकते हैं और बैंक को जरूरी सामान की पूर्ति करवा करके पैसे कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको अपने आसपास मौजूद किसी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट बैंक की ब्रांच में जाकर के संपर्क करना है और उनसे बातचीत करनी है। अगर डील फाइनल हो जाती है तो आप वेंडर बनकर बैंक से पैसे कमा सकते हैं।

15. बैंक की मार्केटिंग कर पैसे कमाए

चाहे बड़ी बैंक हो या फिर छोटी बैंक हो, हर बैंक चाहती है कि उसके साथ अधिक से अधिक कस्टमर जुड़े और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर उसकी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाएं और इस काम को करने की जिम्मेदारी बैंक मार्केटिंग करने वाले लोगों को देती है।

 आप चाहे तो डायरेक्ट गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट बैंक के साथ जुड़ सकते हैं और उस बैंक की मार्केटिंग कर के लोगों को बैंक के साथ जोड़ सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

बैंक की मार्केटिंग करके पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद की बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, साथ ही आपके पास बाइक के सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इसके अलावा आपके पास बैंक की सभी योजनाओं की जानकारी और उसकी ब्याज दर की जानकारी होनी चाहिए।

ताकि आप लोगों को बैंक के बारे में बता सके जिससे कस्टमर बैंक के प्रति आकर्षित हो और वह बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाएं। जितने अधिक कस्टमर का अकाउंट आप बैंक में ओपन करवाने में कामयाब होंगे आपको बैंक के द्वारा उतना ही बढ़िया कमीशन प्राप्त होगा।

16. लोन वसूलने का काम करके पैसे कमाए 

हर बैंक के द्वारा उचित ब्याज दर पर कस्टमर को लोन का ऑफर किया जाता है। जिन कस्टमर को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है वह भी एक लोन हीं होता है, साथ ही जिन कस्टमर को बिजनेस लोन दिया जाता है, वह भी एक लोन हीं होता है। हर बैंक में लोन के कामकाज के लिए एक अलग ही विभाग बनाया जाता है, जहां पर लोन रिकवरी एजेंट को रखा जाता है।

लोन रिकवरी एजेंट ऐसे लोगों से लोन वसूलने का काम करते हैं जो समय पर बैंक से लिए हुए लोन की पेमेंट नहीं करते हैं अथवा बैंक से लिए हुए लोन की किस्त को नहीं भरते हैं।

लोन रिकवरी एजेंट लोगों के घर-घर जाकर के उन से लोन की भरपाई करवाने का प्रयास करते हैं और अगर कोई व्यक्ति लाख समझाने के बाद लोन की भरपाई नहीं करता है तो उससे वसूली की कार्रवाई चालू की जाती है।

लोन रिकवरी एजेंट बनने के लिए भी व्यक्ति के पास खुद की बाइक होनी चाहिए और बाइक के सभी दस्तावेज होने चाहिए। इसके अलावा उसके पास एक स्मार्टफोन और लैपटॉप भी होना चाहिए साथ ही वह किसी बैंक में काम करता हुआ भी होना चाहिए।

17. बैंक में फिक्स डिपाजिट करके पैसे कमाए

हर बैंक अपनी बैंक में एफडी यानी की फिक्स डिपॉजिट करने का ऑफर हर ग्राहक को देती है। हालांकि इसमें ब्याज दर काफी कम होती है परंतु इसमें सुरक्षित तौर पर आपके पैसे पर आपको ब्याज की प्राप्ति होती रहती है। आप बैंक में फिक्स डिपॉजिट 3 साल से लेकर के 5 साल तक करवा सकते हैं। 

इसके अलावा आप इससे अधिक सालों तक की फिक्स डिपाजिट भी बैंक में करवा सकते हैं और आप चाहें तो समय पूरा होने से पहले अपने एफडी को तोड़ सकते हैं। हर बैंक अलग-अलग ब्याज दर पर फिक्स डिपाजिट करने का मौका देती है। इस प्रकार आपका अकाउंट जिस बैंक की ब्रांच में है, आप उस बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं और अपने द्वारा एफडी किए गए पैसे पर ब्याज की प्राप्ति कर सकते हैं।

18. बैंक के एप को रेफर कर के पैसे कमाए

आज के समय में लगभग हर बैंक के द्वारा नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दी जा रही है और हर बैंक की अपनी खुद की एप्लीकेशन भी मौजूद है। हालांकि कुछ बैंक ऐसी है जो अपनी एप्लीकेशन को रेफर करने पर लोगों को पैसे कमाने का मौका देती है।

 इसके लिए आपको यह पता करना है कि कौन सी बैंक की एप्लीकेशन को रेफर करने पर पैसे मिलते हैं। यानि इस काम से आप बिना पैसे लगाए पैसा कमाएंगे

इसके पश्चात आपको उस एप्लीकेशन के लिंक को सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप जैसी जगह पर शेयर करना है। ऐसा करने पर जब कोई लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा और अपना अकाउंट बनाएगा तो आपको निश्चित पैसे प्राप्त होंगे। 

कुछ एप्लीकेशन आपको एक रेफरल के बदले में ₹100 देती है तो कुछ एप्लीकेशन आपको एक रेफर के बदले में ₹50 या फिर ₹200 देती है।

19. KYC कर के पैसे कमाए

पेटीएम कंपनी के द्वारा भी पेटीएम पेमेंट बैंक को लांच किया गया है और इसके अंतर्गत जिन लोगों ने पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करवाया है, उन लोगों को केवाईसी करवाने के लिए भी कहा गया है और पेटीएम ने केवाईसी करने के लिए पेटीएम एजेंट को अधिकार दिया हुआ है।

 इस प्रकार से अगर आप पेटीएम के एजेंट हैं तो आप पेटीएम पेमेंट बैंक के कस्टमर के अकाउंट की केवाईसी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

आप एक पेटीएम पेमेंट बैंक की केवाईसी करने के बदले में ₹20 से लेकर ₹50 तक का चार्ज ले सकते हैं। केवाईसी करने के लिए आपका पेटीएम एजेंट होना आवश्यक है, साथ ही आपके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर मशीन होनी आवश्यक है। इसके अलावा आपके पास केवाईसी आईडी भी होनी चाहिए।

सवाल जवाब

हो सकता है Bank Se Paise Kaise Kamaye रिलेटेड कुछ चीजें हम आर्टिकल में नहीं बताया हो। इसलिए हम उन सभी छूटे हुए प्रश्नों को इस खंड में जोड़कर बताएँगे।

मिनी बैंक से हम कितने पैसे कमा सकते है?

मिनी बैंक बैंकिंग का ही एक छोटा रूप है। इसमें हम सभी बैंकिंग की गतिविधियों को चला सकते हैं और कमीशन बेसिस पर अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं। कम से कम हर महीने 10 हजार रूपए से 15 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

कम समय में बैंक से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

कम समय में बैंक से अधिक पैसे कमाने के लिए आप बैंक के स्टाक को खरीद सकते हैं। जिसकी वैल्यू कम-ज्यादा होती रहती है, उससे मुनाफा बढ़ जाएगा और आप लोगों को लोन दिलवा सकते हैं जिससे कमीशन बेसिस पर आपको ज्यादा मुनाफा होगा।

गांव में पैसे कमाने के लिए कौन सा तरीका अच्छा है?

अगर आप छोटे गांव में रहते हैं और आप के आस- पास कोई बैंक नहीं है तो आप मिनी बैंक खोल सकते हैं, इससे समाज सेवा भी हो जाएगी और बैंक से संबंधित सारी सेवाओं को आप दे सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमीशन बेसिस पर हो जाएगा।

यहाँ जानिए: गांव में पैसे कमाने के आसान तरीके

क्या हम रोजाना के बैंक से पैसे कमा सकते हैं?

बैंक से हर रोज पैसे कमाने के लिए आप मिनी बैंक खोल सकते हैं, जितने ज्यादा ग्राहकों की आवाजाही रहेगी उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा और मुनाफा ज्यादा होगा। बैंकिंग की सारी सुविधाएं सुलभ तरीके से अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराएं उससे भी मुनाफा बढ़ जाता है।

क्या हम मिनी बैंक में बिल का भुगतान कर सकते हैं?

हां, मिनी बैंक के पेमेंट गेटवे से बिल का भुगतान किया जा सकता है।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है बैंक से पैसे कैसे कमाए यह आर्टिकल आपने पूरा पढ़ा होगा और इस आर्टिकल के माध्यम से आप को बैंक से पैसे किस तरह से कमाने है इसकी जानकारी भी मिल गई होगी। इस आर्टिकल में दिए गए किसी भी तरीके से आप बैंक से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन जरूरी है सबसे पहले आप मार्केट रिसर्च करें और फिर शुरूआत करे। यदि आपको इस Bank Se Paise Kaise Kamaye जानकारी लाभदायक लगी तो आप अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसका लाभ उठा सकें।

Leave a Comment